shabd-logo

तुम खुद में नहीं किसी और में हो

2 December 2022

30 Viewed 30
सादा पेज था 
तुम्हारे पास भी
पर तुम्हें भी पता नहीं चला 
कि कितने शब्द उसमें छप चुके हैं

एक शब्द नौकरी का है
दूसरा सामाजिक डर का
कुछ धार्मिक संस्कार के
तो कुछ अपने अपमान के
कुछ किसी विशेष जाति के
तो कुछ नैतिक विश्वास के

खुद से ही तुम पूंछो न!
अंत: करण में अपने डूब के
कि मैं हूं कौन?

तब चलेगा पता तुम्हें
कि मैं वो नहीं जो आया था स्वतंत्र
इस जहां में 
जो खुद बनायेगा अपना उद्देश्य
समाज होता कौन है बताने वाला?

सच! में
हमें वस्तु बनाया जाता है
इस सामाजिक कंपनी में
पूंजी से पूंजी कमाने को
इसलिए मैं परेशान हूं
और तुम भी होगे कहीं न कहीं

तुम कट्टर सांम्प्रदायिक हो
इसमें गलती तुम्हारी नहीं
क्युंकि तुम तो एक वस्तु हो
गर व्यक्ति होते तो कट्टर न होते
क्युंकि तब तुम तार्किक होते

तुम समाज से डरते हो!
जो अमूर्त है
जिसका प्रतिनिधित्व करते हैं लोग
अर्थात् तुम लोगों से डरते हो
जो खुद डरे होते हैं
क्युंकि वो भी तुम्हारी तरह 
वस्तु होते हैं

तुम अपने वर्ग/ जाति पर
करते हो गर्व
जिसमें तुम्हारा तुक्के से 
हो गया था जन्म
पर यदि वह वर्ग / जाति
समाज में सबसे निचला होता
तब क्या तुम्हे होता गर्व?
 " प्रेमसागर "
3
Articles
समाज से अलग मेरे अंदर की दुनिया
0.0
सुख अनामिता का है बड़ा लुभावना पर बढ़ ने पर वह पैदा करता है अकेलापन उस चिड़िया को ही लो देख जो अभी अभी परिचित हुई है इस सौंदर्य से भरी प्रकृति से उसको खुद को उसमें डुबाना लगता है बड़ा प्यारा तब भी जबकि अभी आता नहीं खुद को उसे संभालना तो क्या वह खुद को उसी घोंसले के जंजीर में बांधे रखे जिसमें उसने जन्म लिया या उन जंजीरों को तोड़कर वह उड़े इस नीले खुले आसमान मे?? पर उसे खुद की ही स्वतंत्रता खरीदनी पड़ती है घोसला बनाने वाले कुटिल नीतिग्यों से जो ऐसे ही उसे नहीं उड़ने देते बल्कि एक मोटा रकम लेते हैं सार उसके जीवन का वो खुद ही बताने लगते हैं पर जब बात उसके सहयोग की है आती तब उसको भ्रष्ट दिखाने लगते हैं वो खुद एक डाल में बंधे होते हैं और चाहते हैं दूसरा भी उनके नीचे रहे मिथ्याचारी वो भ्रष्ट होते हैं खुद पर खुद के अहं की संतुष्टि के लिए आरोप उस चिड़िया पर लगाते हैं अब वो चिड़िया क्या करे उन रूढ़िवादियों को सफाई दे या खुले आसमान में अपना सार बनाए अपने आपको जिताए या जीतने दे उन जंजीरों को जो हमेशा से जीतती आई है??