Meaning of शीर्षक in English
- Pertaining to a common name; serving as a distinctive denomination; denominative; naming.
- Common, as opposed to proper; denominative of a class.
- A common name, in distinction from a proper name. A common name, or appellative, stands for a whole class, genus, or species of beings, or for universal ideas. Thus, tree is the name of all plants of a particular class; plant and vegetable are names of things that grow out of the earth. A proper name, on the other hand, stands for a single thing; as, Rome, Washington, Lake Erie.
- An appellation or title; a descriptive name.
- A caviling; a sophism.
- The act of taking or arresting a person by judicial process.
- That part of a legal instrument, as a commission, indictment, etc., which shows where, when, and by what authority, it was taken, found, or executed.
- The heading of a chapter, section, or page.
- of Head
- The act or state of one who, or that which, heads; formation of a head.
- That which stands at the head; title; as, the heading of a paper.
- Material for the heads of casks, barrels, etc.
- A gallery, drift, or adit in a mine; also, the end of a drift or gallery; the vein above a drift.
- The extension of a line ruffling above the line of stitch.
- That end of a stone or brick which is presented outward.
- The line at the head or top of a page.
- See Headrope.
- An inscription put over or upon anything as a name by which it is known.
- The inscription in the beginning of a book, usually containing the subject of the work, the author's and publisher's names, the date, etc.
- The panel for the name, between the bands of the back of a book.
- A section or division of a subject, as of a law, a book, specif. (Roman & Canon Laws), a chapter or division of a law book.
- An appellation of dignity, distinction, or preeminence (hereditary or acquired), given to persons, as duke marquis, honorable, esquire, etc.
- A name; an appellation; a designation.
- That which constitutes a just cause of exclusive possession; that which is the foundation of ownership of property, real or personal; a right; as, a good title to an estate, or an imperfect title.
- The instrument which is evidence of a right.
- That by which a beneficiary holds a benefice.
- A church to which a priest was ordained, and where he was to reside.
- To call by a title; to name; to entitle.
- of Title
- The hedge sparrow; -- called also titlene. Its nest often chosen by the cuckoo as a place for depositing its own eggs.
- The meadow pipit.
- Stockfish; -- formerly so called in customhouses.
- A small horse.
- A woman; -- used in contempt.
- A morsel; a bit.
- Any one of numerous species of small singing birds belonging to the families Paridae and Leiotrichidae; a titmouse.
- The European meadow pipit; a titlark.
- of Titillate
- Having or bearing a title.
- A large truncated cone of refined sugar.
- The act or process of titrating; a substance obtained by titrating.
- Existing in title or name only; nominal; having the title to an office or dignity without discharging its appropriate duties; as, a titular prince.
- A titulary.
- of Titulary
- The quality or state of being titular.
Meaning of शीर्षक in English
Articles Related to ‘शीर्षक’
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- आप और हम जीवन
- *शीर्षक-"हिंदी है,पहचान हमारी"
- #poetry #page 03 शीर्षक :" याद आऊंगा मै तुम्हे " .. 😢😥💘
#new #love #post #view #sad #virals #poetrylovers #sadness
- #poetry #page 02 शीर्षक :" याद आऊंगा मै तुम्हे " .. 😢😥💘
#new #love #post #view #sad #virals #poetrylovers #sadness
- #poetry #page 01 शीर्षक :" याद आऊंगा मै तुम्हे " .. 😢😥💘
#new #love #post #view #sad #virals #poetrylovers #sadness
- #poetry #page 01 शीर्षक :" याद आऊंगा मै तुम्हे " .. 😢😥💘
#new #love #post #view #sad #virals #poetrylovers #sadness
- शीर्षक: आज का व्यापारिक प्रेम 🙏✍️#post #painting #poetry #writing by Munna prajapati, fallow for more Author :- "Meri Lekhani"
- #poetry शीर्षक :" करीब रहकर भी तू बहोत दूर था " 😥✍️
#virals #post #poem #sad #friends #PostViral #love #brockenheart
- Page :(05) शीर्षक: ये कैसी बेबसी है... 💔💔😰😰✍️✍️
#post 05 #virals #life #viral #sad #poetry #writing #sadness
- Page :(04) शीर्षक: ये कैसी बेबसी है... 💔💔😰😰✍️✍️
#post 04 #virals #life #viral #sad #poetry #writing #sadness
- Page :(03) शीर्षक: ये कैसी बेबसी है... 💔💔😰😰✍️✍️
#post 03 #virals #life #viral #sad #poetry #writing #sadness
- Page :(02) शीर्षक: ये कैसी बेबसी है... 💔💔😰😰✍️✍️
#post 02 #virals #life #viral #sad #poetry #writing #sadness
- #poetrylovers शीर्षक :"सोचा कैद कर लू तस्वीर मे उसको"
Author Munna Prajapati #post #love #search #new #sad #view #sadness #virals
- #poetry शीर्षक : "वो जो खत तुमने पढ़ा नही"😢🥀💔✍️, Author Munna Prajapati #post #sadness #life #love #viral #page #lifequotes
- #poetry शीर्षक :" आराधना माँ भवानी के चरण कमलों मे "
Author :- "Meri Lekhani" Author Munna Prajapati
#post #life #viral #writing #viralpage #virals
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- शीर्षक:"चाहे लिखूँ या रखूँ जेहेन् मे अपने "
वो कुछ भी करे, कुछ भी कहे मुझको,
फिर भी मै फिक्र उसी की करता हूँ ।
चाहे कुछ लिखूँ या रखूँ जेहेन मे अपने..
पर हर बात पे जिक्र, उसी की करता हूँ ।।
मुझसे, वो इश्क़ करे या ना करे,
चलो मै तो करता हूँ... ।
वफा, इश्क़ निभाने की बात तो बहोत छोटी है,
मै.... मै तो उसपे जान से मरता हूँ ।।
मै तबाह हो जाऊँ, कोई मलाल नहीं मुझको,
पर उसके आशुओं से डरता हूँ ।
मै जागूँ या सोया रहूँ....
पर खयालों मे उसी के रहता हूँ ।।
उसे गुरुर है अपने हुश्न पर, दुआ है
उसका गुरुर बरकरार रहे...
मेरा क्या... मै तो कैसे- कैसे
गुजर - बसर करता हूँ ।
अब कोई मेरे साथ भला करे या बुरा
क्या फर्क पड़ता है...
मै.... मै तो बस मोहब्बत- ए- नजर करता हूँ ।।
Author Munna Prajapati
#post #love #writing #writes #life #new #virals #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- #poetry शीर्षक : "बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफ़ायी भी "
बड़ी अजीब है ये तेरी रुस्वायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है,
क्या होती है प्रीतम की जुदायी भी,
जब बिछड़े तो समझ आयी है,
चाहे कोई किसी को कितना भी,
ये मोहब्बत काहा किसी को नजर आयी है,
ना मिला मुकम्मल इश्क़ मुझे भी,
उम्र गुजरी तब इस दिल को सबर आयी है,
पुकारता है कोई इश्क़ का मारा आज भी,
जहाँ निगाहें दीदार को तरस आयी है ,
किसी का प्यार इंतजार ही रहा,
नही आया वो ये आँखें बरस आयी है,
सच्चे इश्क़ के बदले आँशु दे गया,
क्या कीमत मेरे प्रीत की लगायी है,
मै लबों से गुनगुना भी नही सकता,
जो प्रेम गीत तुने मुझसे लिखवायी है,
आखिरी साँस तक मेरी होकर रहेगी,
तुझसे अच्छी तो ये तन्हायी है,
अब ये जुदा नही है मुझसे,
तेरे बाद मैने इसे ही अपनायी है ,
बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #writer #hindi #poem #poetrylovers #poets #poetrycommunity #writing #feeling
- #poem शीर्षक: " हम कहाँ याद आतें हैं " #sad
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर,
उन लम्हों की याद दिलातें हैं,
बहोत दूर हुए हम एक दूसरे से,
अब कहाँ कहीं मिल पातें हैं,
कभी फेसबुक, कभी इंस्टा
तो कभी ट्विटर पर,
सब झुटा हाल सुनातें हैं ।
जाने कहाँ बह गए इस बहती दुनिया मे,
कहीं खामोश रह गए, इस कहती दुनिया में ।
कोई घर की जिम्मेदारियों मे जल रहा है,
कोई सूरज की तपती धूप में पल रहा है ।
कोई किसी के इश्क़ मे पड़ रहा है, तो
कोई दुनिया के इस भीड़ से लड़ रहा है ।
प्रत्येक शख्स अपनी हालातों में गुजर रहा है,
दुख मे भी , अब कहाँ हम, किसी को
गले से लगा पातें है.... और
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर, उन लम्हों
की याद दिलातें हैं ।।
Note:- ( Don't copy please, share direct 🙏)
✍️ Author Munna Prajapati
#PostViral #post #virals #viralreelsfb #poetry #poetrylovers #friends #memories
- #poetry शीर्षक: "अपने हुश्न के व्यापार में... सफल हो गया कोई "
बड़ी मजा आता है खामोश रहकर,
किसी की होशियारी को देखने में ।
प्यार बढ़ता है किसी को ,
ना बताकर प्यार करने में ।
बड़ा अच्छा लगता है,
किसी के खातिर खुद को तबाह करने में ।
खुशी होती है बहोत खुद को,
किसी के लिए सवारने में ।
बहोत अच्छी बात है, एक से अधिक
लोगों को बचाकर, खुद एक को मारने में ।
मोहब्बत में मुलाकात वही है,
जो हो.. दो जीश्म एक जान करने में ।
किसी को मन का जख्म मत देना,
एक उम्र लगती है भरने में ।
ये इश्क़ आग का दरिया है, सच मे
कोई जल गया है इसको पार करने में ।
मेरा इश्क़ मुकम्मल ना हो सका,
मैने देर कर दिया इजहार करने में ।
ये तुम कभी भूलकर भी मत करना,
मै बिखर गया प्यार करने में ।
मेरी दौलत लूट गयी,
किसी का श्रृंगार करने में ।
सफल हो गया कोई, दिल के बाजार में,
मुझसे मोहब्बत के आड़ में,
अपने हुश्न के व्यापार मे.. सफल हो गया कोई ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#safar #virals #love #sadness #hindi #viralpage #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- शीर्षक :" ये मसला सिर्फ हँसी का है "
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ।
तु इतना क्यूँ सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।
यू देख कर सितारों को,
क्यु नम करता है,पल्कों के किनारों को,
जरा देख इन खूबसूरत नजारों को,
बाग में और भी फुल हैं,
क्यु उलझा है, ये दुनिया का उसूल है,
खुद ब खुद भर जायेगा, तु फिकर ना कर,
भूल जा दिल के दरारों को ,
ये असर इश्क़ मे मयकशी का है..
तु आसमा क्यु तकता है,
हर एक लफ्ज़ तो इस जमी का है,
तु इतना क्यु सोचता है.... ।।
जो चले गए वो नही हैं , जिंदगी निवाहने वाले,
कोई और होगी रहगुजर, दुनिया बहुत बड़ी है,
बहोत मिलेंगे चाहने वाले,
तु खुद से ना खुद को इतना सता,
तेरी आँखों में कोई खोट नही
ये बात अपने दिल को तो बता,
अब यहाँ ऐसे ही होता है, कहाँ
अब कोई किसी के लिए रोता है,
खुद को मजबूत कर, उसको हटा,
रात गुजार, सुबह होते ही बाग मे
एक फुल खिल जायेगा,
यकीन कर, खुद पर, खुदा पर,
उससे बेहतर कोई मिल जायेगा,
तु बस उसी का नाम क्यु जपता है..
यूँ खामोशी मे आसमा क्यु तकता है,
सारा मसला तेरी मायूशी का है,
तु इतना क्यु सोचता है,
ये मसला सिर्फ हँसी का है ।।
तु जी कर तो देख पहले की तरह,
नजारों मे कोई कमी नही होगी,
मै लिख कर देता हूँ तुझको,
फिर कभी नजरों मे नमी नही होगी,
वहम है, सारे गम, हमी को है...
तु इतना क्यु सोचता है,
हर लफ्ज़ तो इस ज़मी का है ,
हुआ कुछ नही, ख़ाब भूल कर तो देख,
ये मसला सिर्फ तेरी हँसी का है.. ।।
( Don't copy please.. Share direct)
IG : @meri_lekhani_
Author Munna Prajapati
#post #poetry #poetrychallenge #poetrylovers #poem
- #story
- #story
- संग्रस से सफलता तक
- भारत के वीर .…..रक्षक
- दहेज हार गया.. बलात्कार जीत गया..
Browse Other Words By Clicking On Letters