shabd-logo

मरने से पहले मुझको नहीं मरना है

30 January 2024

12 Viewed 12

 हर पल ये ज़िंदगी , रेत सी फिसल रही , 

कुछ ख़्वाब जो अधूरे हैं , जो हुए न अभी तक पूरे हैं , 

उन्हें भी तो पूरा करना है , 

मरने से पहले मुझको नहीं मरना है।  

  

माना इस समाज प्रति मेरी ज़िम्मेदारी है , 

पर मैं हूँ , मैं भी तो हूँ , मेरी ख़ुद से भी तो यारी है , 

क्यों अधूरा मैं रहूँ , ये सबको समझना है , 

मरने से पहले मुझको नहीं मरना है।  

  

 हुए हो गर ख़फ़ा मुझसे , न बार-बार मनाना है , 

समझ लो जब समझाऊँ , न बार-बार समझाना है , 

आया हूँ उस मोड़ पे जहाँ एक पल ज़ाया न करना है , 

मरने से पहले मुझको नहीं मरना है। 

  

ऐसे जीवन का मतलब क्या , जो आए और आके चले गए , 

कुछ वारा व्यर्थ की बातों पे , कुछ खुद में ही तुम सिमट गए , 

अर्थहीन इस जीवन को अर्थ समर्पित करना है , 

मरने से पहले मुझको नहीं मरना है।  


©अलका बलूनी पंत 

1

प्रेम रंग बरसाओ ना

30 January 2024
1
0
0

 प्रेम रंग बरसाओ ना ,  प्रभु दिल में हमें बसाओ ना ,  हम अज्ञानी जन को -  भक्ति का पाठ पढ़ाओ ना।      नित तुम्हें ही गायें हम ,  मस्त - मलंग हो जायें हम ,  डूब जायें  प्रभु तुझमें इतना ,  तुम ही

2

मेरे राम

30 January 2024
0
0
0

 तेरे भजन मैं गाऊँ राम ,  नयनों में तुम्हें बसाऊँ राम ,  द्रुत गति से भागे जीवन ,  पाषाण युग मैं चाहूँ राम।      अपलक देखे जाऊँ राम,  तुझमें ही खो जाऊँ राम,  तेरी कृपा-दृष्टि जो मुझपे ,  दर्द

3

मरने से पहले मुझको नहीं मरना है

30 January 2024
0
0
0

 हर पल ये ज़िंदगी , रेत सी फिसल रही ,  कुछ ख़्वाब जो अधूरे हैं , जो हुए न अभी तक पूरे हैं ,  उन्हें भी तो पूरा करना है ,  मरने से पहले मुझको नहीं मरना है।      माना इस समाज प्रति मेरी ज़िम्मेदारी है

4

पहला कदम

30 January 2024
0
0
0

इक बात जो मन में आई थी , लोगो ने सुन हंसी उड़ाई थी , दृढ़ निश्चय ये मन में था , पूरा करना वो सपना था। शुरूआत हो पहले ये मैंने मन में ठाना है, चाहे आए कठिनाई ,पहला कदम बढ़ाना है, धीमे-धीमे चलू

---