Meaning of सर in English
- A man of social authority and dignity; a lord; a master; a gentleman; -- in this sense usually spelled sire.
- A title prefixed to the Christian name of a knight or a baronet.
- An English rendering of the LAtin Dominus, the academical title of a bachelor of arts; -- formerly colloquially, and sometimes contemptuously, applied to the clergy.
- A respectful title, used in addressing a man, without being prefixed to his name; -- used especially in speaking to elders or superiors; sometimes, also, used in the way of emphatic formality.
Articles Related to ‘सर’
- Episode 2
- ये इश्क़ नहीं आसान
- उसकी अदा
- मन में जैसा घटेगा
- भारत में डाक टिकट
- भाग चार : – टोटी वाले सर उर्फ़ कल्लू सर
- तेरा कंधे पे सर रखकर
- #lyrics सीने से लग कर रोयेंगे 🎵🎶
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग के रोयेंगे...
सदियों गुजरे है कबसे,
सोई ना अखियाँ.... तुम्हारे
गोद में सर रख कर सोयेंगे... ।।
ये कैसा दस्तूर है दुनिया का,
करीब रखो तो दूर हो जाते हैं...
लम्हा बड़ी शख्त गुजरता है,
तन्हा रातों को हुजूर याद आतें हैं... ।
जो और फासले हुए गर तुमसे,
हम खुद को खोयेंगे....
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
गए जब से तुम नये शहर,
राह तकती है तेरी ये नजर...
कब लौट आओगे मेरे हमसफर,
टूटने को है अब मेरा सबर..... ।
उठाकर देख लेना कफन तनसे,
किसी और का ना होएंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
ढाया है वक़्त ने मुझपर,
सारे जहाँ का कहर.. ...
आती है हवा चिलमनो से भीतर,
बढ़ाती है सांसों का असर.....
हम शर्मिंदा हैं खुदसे,
अब उल्फत मे गम ना बोयेंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
नोट: कोई अपनी आवाज देना चाहे, दे सकता है ।
हमे सूचित करके ।
Author Munna Prajapati
#post #virals #sad #love #new #writing #songlyrics #song #hindi #ghazals
- राखियां
- आप बीती व जग बीती १४ दिसंबर २०२४
- स्थिती गंभीर लेकिन नियंत्रण में।(@दैनिक)
- नयन समर के मध्य
- भाग पांच : – सरप्राईज
Browse Other Words By Clicking On Letters