Meaning of कर्म कारक in English
- Producing accusations; accusatory.
- Applied to the case (as the fourth case of Latin and Greek nouns) which expresses the immediate object on which the action or influence of a transitive verb terminates, or the immediate object of motion or tendency to, expressed by a preposition. It corresponds to the objective case in English.
- The accusative case.
Meaning of कर्म कारक in English
English usage of कर्म कारक
Articles Related to ‘कर्म कारक’
- भाग्य से कर्म तक
- #कर्म और भाग्य --
- Evaluate the Work
- धर्म और कर्म
- #poetry " कोई गीत या प्रीत, ऐसे ही नही बनते "
रिश्ते निभाने के लिए, दो हाथ लगतें हैं,
और आपको ये आसान बात लगतें हैं ।
व्यक्तित्व उसमे नहीं जिसमे,
आपके आत्म सम्मान लगतें हैं ।।
धन कमाना है जीने के लिए सच है मगर,
खयाल यह भी रहे, करम मरने के बाद लगतें हैं ।
बस आज ही तो है, कल कहाँ है ,
अंतिम चरण में सिर्फ शमशान लगतें हैं ।।
सबकी दौड़ जारी है, एक दूसरे के पीछे,
कोई हमसे आगे ना निकल जाय...!
ये इंसान नहीं, बेईमानों के जात लगतें हैं ।
कुछ इंसान, यहाँ सर्वज्ञानि हैं, खुद में,
हमे तो ,ये सब , नादान लगतें हैं ।।
मै समय हूँ मुझे, खुद पर कोई रोक नहीं,
प्रत्येक अवस्था नये मुलाकात लगतें हैं ।
समझो, जीवन का सच जानने के लिए,
एक सच्चे और अच्छे, ईमान लगतें हैं ।।
कोई गीत या प्रीत , ऐसे ही नहीं बनते,
रचित, उनमे हमारे जज्बात लगतें हैं ।
युगों - युगों तक जीवित रहने के लिए,
तन मन से, महाबीर और वर्धमान लगतें हैं ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #poetry #poem #life #realtalk #Real #writer #writing #virals #motivation #hindi #imotional
- त्रासदी
- Rahul ki Dairy
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
- प्रतीक्षा करू
- रिश्ते की पवित्रता
- TRANSGENDER
Browse Other Words By Clicking On Letters