या किताब नारी सशक्तिकरण और नारियों पर होने वाले अपराधों पर आधारित है। इस किताब के माध्यम से लेखक नारी जीवन के संघर्ष और उसके अनछुए पहलुओं पर आधारित है इस किताब के माध्यम से लेखक न सिर्फ नारियों के सामने सामाजिक मजबूरियों को दर्शा आना चाहता है बल्कि नारी की मजबूरी के चलते उनके अपराधिक बंधन में बंधने पर आधारित है यह किताब जिसका नाम है नारी एक वजह यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसकी शादी उसकी उम्र से अधिक उम्र के व्यक्ति से हुई थी और वह नशे का आदी था जिसके बाद उसकी मृत्यु के साथ थी इस महिला के संघर्ष की कहानी शुरू हुई और जिसमें तमाम उतार-चढ़ाव और संघर्ष के साथ-साथ उसके पूरे जीवन कहानी है मजबूरी एक वजह।
2 Followers
3 Books