shabd-logo

चाहता है जो वो करता क्यों नहीं

25 May 2023

52 Viewed 52
चाहता है जो वो करता क्यों नहीं
जो कर रहा वो भी करता क्यों नहीं
करता है जो वो तू करता क्यों नहीं
सोचा है कभी जो हो रहा है अभी
ये जो रहा है वो सोचा था कभी
दिल पे हाथ रख बोल दे सभी
जो भी है भरा वो खोल दे कहीं
समझता क्यों नहीं सोचता है क्या
जो हुआ सो हुआ आगे बढ़ अभी
सफर अभी यहां रुका है नहीं
कदम अभी तेरे थमे तो है नहीं
आवाज सुन अभी जो दिल में तेरे थी
सुन जरा सुन धुन बना कोई
गीत कोई गा मुस्कुरा अभी
प्यार दे लूटा गम को भूल जा
चल रहे कदम जैसे संग जिन्दगी
चाहता है जो वो करता क्यों नहीं
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)
2
Articles
खुद की खोज
0.0
यह मन में आ रहे विचारों को काव्य में पिरोया है और पाठकों को समक्ष प्रस्तुत है