Meaning of ली in English
- To lie; to speak falsely.
- That which settles at the bottom, as of a cask of liquor (esp. wine); sediment; dregs; -- used now only in the plural.
- A sheltered place; esp., a place protected from the wind by some object; the side sheltered from the wind; shelter; protection; as, the lee of a mountain, an island, or a ship.
- That part of the hemisphere, as one stands on shipboard, toward which the wind blows. See Lee, a.
- Of or pertaining to the part or side opposite to that against which the wind blows; -- opposed to weather; as, the lee side or lee rail of a vessel.
- A Chinese measure of distance, being a little more than one third of a mile.
- A Chinese copper coin; a cash. See Cash.
- A measure of yarn; for linen, 300 yards; for cotton, 120 yards; a lay.
- A set of warp threads carried by a loop of the heddle.
- A meadow or sward land; a grassy field.
- of Mausoleum
Articles Related to ‘ली’
- रूहों का मेला...
- भााग- 2 "जानती थी वो”
- शांत और ठण्डी राख़ - दिनकर से प्रेरित रचना
- #lyrics देख ली मैने भी एक दफा
सारा शहर भरी निगाह तकता रहा,
मन ही मन हुशन को चखता रहा,
देख ली मैने भी एक दफा,
चाँद इतराने लगा..
हुयी मद होश फ़िज़ा..
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने भी एक दफा.... ।
पलकें झुकाई जब उसने मुस्काते हुए,
मै उसका हो गया नजरें मिलाते हुए ।
मैने खोया खुद से, खुद को उसमे ढूंढ ना पाया,
जाने कैसे उसने, मुझको अपने अखियों मे समाया ।
सारी सारी रात खयालों मे उसके,
मै जगने लगा.......
चाँद इतराने लगा... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने एक दफा.........
है खबर उसको फिर भी, क्यूँ है बेखबर,
ढूढ़ती है अब तो हर पल, उसको मेरी नजर ।
बस एक ही मुलाकात मे,
मुझको दीवाना कर दिया,
अपने इश्क़ का रंग, मेरे रग रग मे भर दिया ।
देखकर उसका शोख़ बदन, लब हुआ खामोश
दिल हुआ फिदा......
चांद इतराने लगा..... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा...
जो देख ली मैने उसे.. एक दफा...... ।।
Author Munna Prajapati
#view #life #virals #love #viralpage #singers #writing #song #songlyrics #songwriter #songwriting #pawansingh #himeshreshammiyaofficial #hindi #hindisong
नोट:- आप यदि व्यापारिक तौर पर इस गीत को रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । अनुमति अनिवार्य है 🙏। 078978 68625
- गलत लोगों का साथ रहना, बहोत हानिकारक है, ख्याल करें :-
मैं आपसे दिल की बात करूंगा। वो बात जो शायद आप सुनना नहीं चाहते, पर जो सच है।
जानते हो, जिंदगी एक सफर है। और इस सफर में हमारे साथी कौन हैं, ये बहुत मायने रखता है।
मुझे याद है, मेरा एक दोस्त था - अमन ( कल्पनिक नाम)। कितना होशियार था वो। लेकिन फिर क्या हुआ? गलत दोस्तों के चक्कर में फंस गया। धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ गया। आज जब उसे देखता हूं तो दिल दुखता है। वो चमकती आंखें अब खाली सी हो गई हैं।
फिर सोनू की कहानी है ( मैने कहीं पढ़ा है )। प्यार में अंधा होकर एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो उसे समझती ही नहीं थी। आज वो घर में रहता है, पर अकेला महसूस करता है। उसकी मुस्कुराहट कहीं खो गई है।
और रीना (यह उदाहरण ली गई है )? उसने अपने माता-पिता की बात मानकर एक ऐसे शख्स से शादी कर ली जो उसे पसंद ही नहीं था। आज वो जिंदा है, पर जी नहीं रही।
मैं ये सब देखकर सोचता हूं - क्यों हम अपनी जिंदगी को इतना कम आंकते हैं? क्यों हम गलत लोगों को इतनी अहमियत देते हैं?
दोस्तो, समझो। गलत लोग सिर्फ हमारा वक्त ही नहीं बर्बाद करते, वे हमारी रूह को भी तोड़ देते हैं। वे हमारे सपनों को कुचल देते हैं। हमारी हंसी छीन लेते हैं।
लेकिन याद रखो, अभी भी देर नहीं हुई है। अगर आप गलत लोगों से घिरे हुए हैं, तो बाहर निकलने की हिम्मत जुटाओ। हां, मुश्किल होगा। दर्द होगा। लेकिन ये दर्द उस दर्द से कम होगा जो आप अपनी पूरी जिंदगी गलत लोगों के साथ रहकर झेलोगे।
अपने आप से प्यार करो। अपने सपनों को अहमियत दो। सही लोगों को अपनी जिंदगी में जगह दो। वो लोग जो आपको ऊपर उठाएं, आपको प्रेरित करें, आपकी खुशियों में खुश हों।
क्योंकि अंत में, जिंदगी बहुत छोटी है। इसे उन लोगों के साथ जियो जो इसे खूबसूरत बनाते हैं, न कि बर्बाद करते हैं।
माँ बाप को भी अपने बच्चों के प्रति विचार करने का आग्रह करता हूँ । जो अपने बच्चों को पुराने उसूलों पर चलाते हैं और अपने अनुसार उनके भविष्य को निश्चित करना चाहते हैं ।
नही ऐसा क्यूँ होगा कोई, हर एक इंसान अलग अलग खूबियों से सुसज्जित है उसे अपने खूबियों पर काम करने दीजिये, वो एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा ।
अगर आप मे काबिलियत है और आप उस जगह पर नहीं हैं तो क्यूँ नही हो! सोचो तुम्हे वही पर होना है, अगर तुम कहीं और हो तो क्यूँ!
तुम कभी सफल नही होंगे । जीवन भर संघर्ष ही संघर्ष रहेगा । कभी दिल को खुशी नही मिल सकती ।
ख्याल करो, सोचो और जो हुनर तुम मे है उसके साथ आगे बढ़ो । जो लगे की तुम्हारे लिए सही नही है, उससे खुद को किनारा कर लो । दूर हो जाओ । संगत का प्रभाव इंसान को ले डूबता है कहीं का नही छोड़ता । ये मेरी बातें कहीं लिख लेना और जीवन भर याद रखना ।
मै उतना बड़ा ज्ञानी तो नही परंतु जो मन में आया मैने समझाने की कोशिश की है अब आगे आपकी इच्छा । धन्यवाद🙏
✍️ Author Munna Prajapati
- #poem शीर्षक: " हम कहाँ याद आतें हैं " #sad
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर,
उन लम्हों की याद दिलातें हैं,
बहोत दूर हुए हम एक दूसरे से,
अब कहाँ कहीं मिल पातें हैं,
कभी फेसबुक, कभी इंस्टा
तो कभी ट्विटर पर,
सब झुटा हाल सुनातें हैं ।
जाने कहाँ बह गए इस बहती दुनिया मे,
कहीं खामोश रह गए, इस कहती दुनिया में ।
कोई घर की जिम्मेदारियों मे जल रहा है,
कोई सूरज की तपती धूप में पल रहा है ।
कोई किसी के इश्क़ मे पड़ रहा है, तो
कोई दुनिया के इस भीड़ से लड़ रहा है ।
प्रत्येक शख्स अपनी हालातों में गुजर रहा है,
दुख मे भी , अब कहाँ हम, किसी को
गले से लगा पातें है.... और
कुछ दोस्तों को नये दोस्त मिल जातें हैं,
फिर हम कहाँ याद आतें हैं,
साथ मे ली गयी तस्वीर, उन लम्हों
की याद दिलातें हैं ।।
Note:- ( Don't copy please, share direct 🙏)
✍️ Author Munna Prajapati
#PostViral #post #virals #viralreelsfb #poetry #poetrylovers #friends #memories
- #poetry टूटते हैं तभी तो नये बनतें हैं...
कैसे मै उसे बुरा - भला कहूँ
जिसने भी मुझको तोड़ा था ।
मकान टूटतें हैं तभी तो
नये बनतें हैं ।
मै तो उसका आज भी
एहतराम करता हूँ, जो खो गया ।
बेहतर ही कोई अपना होता है
इसलिए तो कोई बिछड़ता है ।
मोहब्बत गम और जखम देती है
और मरहम भी नहीं देती ।
शायद मोहब्बत में जरूर कोई बात है
इसलिए तो लोग निखरतें हैं ।
विफल हो रहे हो तो दो - चार
कोशिशों में ही थक गए क्यूँ..?
अब उन्हे तो हजार बार गिरना है
जो उचाईयों पर चढ़तें हैं ।
ये तो तय है तुमने जन्म लिया है
तो एक रोज मरना भी है ।
शायद वो लोग नहीं मरते
जो अपने आप मे अकड़तें हैं ।
अब भई हमे तो पता है
वहाँ रिश्वत नहीं ली जाती ।
शायद उनसे मांगा जाता होगा
जो सिर्फ दौलत से ही
अपनी झोलियाँ भरतें हैं ।
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #hindi #life #virals #truth #talkshow #talking #lineart #linework #writing #writerslife #lifecoach #lifelessons #lifequotes #motivation
- #lyrics #ghazal क्यूँ बिछड़ गए हम...
दिन हो या रात, दिल को तो बस,
तुम्हारा मलाल आया,
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस,
ये शवाल आया ।
एक रोज हमने, कसम ली थी,
एक दूजे का हाथ नही छोड़ेंगे कभी,
दूर हो गए तब ये खयाल आया...
क्यूँ बिछड़ गए हम , जेहेन् मे बस
ये शवाल आया..... ।
जब निभाना नहीं था तो,
करीब आने की जरूरत क्या थी,
बरसे नयन गम बेमिशाल आया.....
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस
ये शवाल आया... ।
जब तुम्हे इन नजरों ने देखा,
तुम्हे चाहा और दिल मे बसाया,
ये ना सोचा जो जमाल (आफत)आया....
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस
ये शवाल आया.... ।
दिल लगाने की सजा क्या खूब पाया,
तुमने उम्र भर तड़पाया,
तोड़ने का तरकीब कमाल आया...
क्यूँ बिछड़ गए हम, जेहेन् मे बस
ये शवाल आया....... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #life #virals #sad #writer #sadness #PostViral #heart #songlyrics #song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- यह कहानी अमर रहेगी इस झूठी दुनिया मे, ऐसे लोगो के बीच भी कोई है जो अंतिम सांस तक साथ निभा सकती है । सैल्यूट है मेरी तरफ से ऐसी लड़की को जिसने अपना हर फर्ज अदा की ।
नेपाल के विवेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की प्रेम कहानी का अंत शुक्रवार (२०/१२/२०२४) , किसी की आंखों में आंसू, दिल में दर्द और मन में उदासी भर गया।
यह कहानी स्कूल के समय से शुरू हुई, जब दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। छह साल तक उनका प्यार परवान चढ़ा और 2020 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों बेहद खुश थे। विवेक ने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए दाखिला लिया। 😢
लेकिन 2022 में पता चला कि विवेक को ब्रेन ट्यूमर है। यहीं से उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया। श्रीजना ने अपने पति का हौसला बढ़ाने और उनकी बीमारी से लड़ने में हर संभव मदद की। उनकी देखभाल और समर्पण ने सबको हैरान कर दिया।
श्रीजना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस सफर को लोगों के साथ साझा किया। उनकी कहानी सच्चे प्रेम और एक पत्नी के कर्तव्य की मिसाल बन गई। शायद आपने भी इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मिडिया पर देखी ही होगी ।
शुक्रवार को विवेक पंगेनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी और श्रीजना की प्रेम कहानी हमेशा याद की जाएगी, जब-जब सच्चे प्रेम की बात होगी। 😢
#sad #story #Real #post #virals #love #writer
जानकारी एवं तस्वीर स्रोत : गूगल
- सिक्के का भारत भ्रमण
- आओ विकसित हिंदुस्तान लिखें!
- अंधकार छानने वाली प्रेम कहानी: एक स्त्री की विवाहित जीवन
Browse Other Words By Clicking On Letters