Meaning of धमकी देना in English
- To make pale; to blanch.
- To weaken; to enfeeble; to reduce; as, an old appalled wight.
- To depress or discourage with fear; to impress with fear in such a manner that the mind shrinks, or loses its firmness; to overcome with sudden terror or horror; to dismay; as, the sight appalled the stoutest heart.
- To grow faint; to become weak; to become dismayed or discouraged.
- To lose flavor or become stale.
- Terror; dismay.
- To move or wave, as a weapon; to raise and move in various directions; to shake or flourish.
- To play with; to flourish; as, to brandish syllogisms.
- A flourish, as with a weapon, whip, etc.
- of Scarify
- To scratch or cut the skin of; esp. (Med.), to make small incisions in, by means of a lancet or scarificator, so as to draw blood from the smaller vessels without opening a large vein.
- To stir the surface soil of, as a field.
Meaning of धमकी देना in English
English usage of धमकी देना
Articles Related to ‘धमकी देना’
- नहीं🙏 पड़ने देना बाबूजी.. #post #writing #motivational #motivation #life #future #son
- कभी कोई तकलीफ मत देना रे... 😥😥🥀🙏✍️
#sad #parents #motivation #post #viralpage #viral #filling
- जब कोई मिल जाए मेरे जैसा तो बताना...
मै खुद अपनी उम्र भी उसे देना चाहूंगा...
- #lyrics #hindisong #new #dute
M-F- तुमने कही हर बात मगर,
चुप ही रहें हैं हम.....
हमने सुनी हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम....... ।
M- जाने वो कैसी बात थी,
मिलन की पेहली रात थी..... 2
F- घबरा रहा था मन मेरा,
टूट रहा था तन मेरा..... ।
तुम तो किये हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
तुमने कही........ चुप ही.......
M- हमने सुनी.......... चुप........ ।
M- कैसे कहूँ तु कितनी खास है,
हर लम्हा तु दिल के पास है..... 2
F- सजन बढ़ने ना देना दूरियाँ,
चाहे कोई भी हो मजबूरियाँ... ।
M- होठों ने की मुलाकात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
F- तुमने कही......... चुप ही......
M- हमने सुनी........ चुप ही...... ।
~ Author Munna Prajapati #lyricist #viral #post #newpost #song #bollywood #songs #writer #poet
नोट:- यदि कोई इस गीत को अपनी आवाज मे व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारा अनुमति लेना अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- #poetry शीर्षक: "अपने हुश्न के व्यापार में... सफल हो गया कोई "
बड़ी मजा आता है खामोश रहकर,
किसी की होशियारी को देखने में ।
प्यार बढ़ता है किसी को ,
ना बताकर प्यार करने में ।
बड़ा अच्छा लगता है,
किसी के खातिर खुद को तबाह करने में ।
खुशी होती है बहोत खुद को,
किसी के लिए सवारने में ।
बहोत अच्छी बात है, एक से अधिक
लोगों को बचाकर, खुद एक को मारने में ।
मोहब्बत में मुलाकात वही है,
जो हो.. दो जीश्म एक जान करने में ।
किसी को मन का जख्म मत देना,
एक उम्र लगती है भरने में ।
ये इश्क़ आग का दरिया है, सच मे
कोई जल गया है इसको पार करने में ।
मेरा इश्क़ मुकम्मल ना हो सका,
मैने देर कर दिया इजहार करने में ।
ये तुम कभी भूलकर भी मत करना,
मै बिखर गया प्यार करने में ।
मेरी दौलत लूट गयी,
किसी का श्रृंगार करने में ।
सफल हो गया कोई, दिल के बाजार में,
मुझसे मोहब्बत के आड़ में,
अपने हुश्न के व्यापार मे.. सफल हो गया कोई ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#safar #virals #love #sadness #hindi #viralpage #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- #lyrics सीने से लग कर रोयेंगे 🎵🎶
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग के रोयेंगे...
सदियों गुजरे है कबसे,
सोई ना अखियाँ.... तुम्हारे
गोद में सर रख कर सोयेंगे... ।।
ये कैसा दस्तूर है दुनिया का,
करीब रखो तो दूर हो जाते हैं...
लम्हा बड़ी शख्त गुजरता है,
तन्हा रातों को हुजूर याद आतें हैं... ।
जो और फासले हुए गर तुमसे,
हम खुद को खोयेंगे....
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
गए जब से तुम नये शहर,
राह तकती है तेरी ये नजर...
कब लौट आओगे मेरे हमसफर,
टूटने को है अब मेरा सबर..... ।
उठाकर देख लेना कफन तनसे,
किसी और का ना होएंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
ढाया है वक़्त ने मुझपर,
सारे जहाँ का कहर.. ...
आती है हवा चिलमनो से भीतर,
बढ़ाती है सांसों का असर.....
हम शर्मिंदा हैं खुदसे,
अब उल्फत मे गम ना बोयेंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
नोट: कोई अपनी आवाज देना चाहे, दे सकता है ।
हमे सूचित करके ।
Author Munna Prajapati
#post #virals #sad #love #new #writing #songlyrics #song #hindi #ghazals
- #poetry प्यार करना पड़ता है...
कोई खास दूर नही है मेरा चाँद मुझसे,
मगर फिर भी सूरज ढलने का
इंतजार करना पड़ता है.... ।
हम किसी को तकलीफ नही देना चाहते,
कोई आता है जख्मी कर जाता है ।
क्या कीजे दिल मे रहते हैं वो अपने से लगते हैं ।
सब भूलकर प्यार करना पड़ता है ....।
हर सौदा घाटे का होता है,
हिजाफ़े की बात बहोत दूर की है ।
रिश्तों का व्यापारि हूँ शायद
खसारा ही भाता है,
मुनाफा कमाए भी तो कससे,
खरीदार ही अपनों को पाता है ।
सबको अपनाकर रखना है इसलिए
घाटा ही सही व्यापार करना पड़ता है...... ।
खबर है हमे भी ज़ुबाँ पे क्या
और जेहेन् मे क्या है ।
खुद को सब मे बांटकर खुद से
अकेला हो जाते हैं ।
प्रेम देते हैं मगर बदले मे
काहा प्रेम को पाते हैं ।
सब कुछ समझकर भी ऐतबार करना पड़ता है.... ।
किसी दीवाने को क्या खबर,
कोई दुत्कार देगा उसकी खामियां बताकर,
उसे तो बस प्रीत नजर आता है ।
अपने दिल और दिमाग मे सिर्फ
अपने मेहबूब को पाता है ।
दिल टूटे या रिश्ते जुड़ जाय
ये सारी बातें भूलकर इजहार करना पड़ता है... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#writer #virals #hindi #poets #poetrylovers #poem
#sad #sadstory #feeling #truth #talk
- 🇮🇳🇮🇳#HappyIndependenceDay #indian #lyrics इसे आजाद रखना... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद
आप सबसे कुछ नहीं है कहना,
हम सबको मिल जुल कर है रहना - २
तिरंगे का लाज रखना.. ..
फुट मत होने देना, याद रखना,
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना... ..... ।
तुमने कुछ तो हमने भी कुछ,
हम सबने बहोत कुछ खोया है...
पूत का लथपथ लाश को लेकर,
हमारी माओं ने कितना रोया है.... २।
अब तुम ,भूल मत जाना,
ना तुम, अपनो का खून बहाना,
ये जमी फिर लहू लुहान ना हो,
प्रीत से सिच कर,, आबाद रखना...
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना.... ।
ये धरती है सोने की चिड़िया,
है कीमती एक कण भी नही खोना... २
हम भारत वासी हैं एक बंद मुट्ठी,
शान है ये जान हमारी नहीं कोई खिलौना... २।
भगत सिंह का सूली चढ़ जाना,
जोश बोस का डटकर आगे बढ़ जाना,
हमे आपस में लड़ाकर ही गुलाम किया
फिर कोई ना लूट जाए,,
ये जहाँ हमेशा जिंदाबाद रखना....
सब कुछ खोकर भी, इसे आजाद रखना...।
✍️ Author Munna Prajapati
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद... हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
#post #songs #writer #writingcommunity #view #virals #songlyrics #hindi #deshbhakti #pawansingh999
- शेयर बाजार में सही शेयर का चयन कैसे करें तथा उसमें निवेश कैसे करें
- चाय तथा काफी एक ख़तरनाक पेय पदार्थ
- मैं राजकीय विद्यालय हू
- करना धनवर्षा उस घर
- दुआ
- एक अजनबी अपना
- पांच बच्चों की मां का दर्द
- धमकी
- आतंकवाद का खतरा: एक वैश्विक चुनौती
Browse Other Words By Clicking On Letters