एक सफल युटूबर बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है। अधूरा ज्ञान ले कर 2015 तक आप सफल हो सकते थे, लेकिन आज 2022 चल रहा है, दिन जैसे जैसे बीतेंगे, परिश्रम और टेक्नोलॉजी उतना ही चैलेंजिंग हो जायेगी। कोई एक महिने सफल हो रहा है, तो किसी को 10 साल तक लग चुके हैं। ऐसा क्यू हुआ? क्यू की वो युटुबर हजारों गलती कर चुका है, और साथ ही बोहोत कुछ सिखा भी है। अगर आप मुझे कहोगे की आपके यूटयूब पर तो Subscriber ज्यादा नही हे, और आप ज्ञान बांट रहे हैं? तो में उत्तर ये होगा की हर कोई Viewers और Subscriber के पीछे भाग रहे हैं, ये गलत नही है, लेकिन इसमें आपको इंतजार बोहोत करना पड़ेगा, और सिर्फ इसपर ही समय दे कर आपको अपने जरूरी सारे काम को छोड़ देना पड़ेगा। हो सकता है कोई ऐसा कर भी दे, और कोई करने में सक्षम ना हो। तो ऐसा क्या करें की पहले दिन से ही हम पैसे कमा पाएं? कठिन तरीके भी हैं और आसान भी। आपको पूरे किताब को पढ़ना होगा। 3 महीने आपको दिन में 1 घंटे निकाल कर समय देना होगा। और मैं यही सारे स्ट्रेटजी को इस्तेमाल करके बोहोत सारे पैसे कमा लेता हूं। 10 साल के उमर से शुरू करके 100 साल के लोग भी यही स्ट्रेटजी फॉलो करके पैसे कमा पाएं। सबसे पहले अपना निस चुने की आप किस चीज में माहिर है? या ये काम करना आपको पसंद है, या फिर ये काम आप कर सकते हो। गलत दिशा में ना भटके, जैसे की आपको पसंद है खाना बनाना और टेक चैनल पर काम कर रहे हो। बिलकुल भी नही। आगे चैप्टर 2 ->
1 Followers
2 Books