shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

मेरे अमीर होने का राज | हर गरीब को अमीर बनाऊंगा मेरा वादा है।

Rabi Lochan Banerjee

0 Chapters
4 People has added to Library
0 Readers
Completed on 14 August 2022
Free

पैसे बोहोत हैं इस वक्त मेरे पास, एक दौर था जब मैंने साइकल दुकान में काम करते हुए अपना शुरुआत किया था, हजारों ठोकर खा कर लोगो को समझा, उनके सोच को समझा, कस्टमर के साथ डील करना सीखा, कोई कह सकता था एक 8 वी पास लड़का इतना कुछ कर सकता है? हर कोई नकारता था, मेरे पास एक मोबाइल खरीदने के भी पैसे नही थे, एक साइबर कैफे में काम करना शुरू किया, सोचा थोड़ा कंप्यूटर सीखने के लिए मिलेगा, लेकिन मैं गलत था, वहीं से मेरा सफर शुरू हुआ, मेरा काम था झाड़ू लगाना, दुकान का साफ सफाई करना, और जब स्टूडेंट को साइबर कैफे वाले भैया काम सिखाते थे, तब मैं चुपके से देखता था, फिर एक दिन भैया नहीं आए दुकान में, और कस्टमर के काम यानी की ऑनलाइन फॉर्म फिलअप मैने कर दिया, भैया ये देख कर चौक गए, उसके बाद मुझे आपने बगल वाले कंप्यूटर पर बैठाने लगे काम करने के लिए, तय हुआ महीने की 300 रुपए, कुछ दिन में काम सिख चुका था, लेकिन दुकान बंद करना पड़ा भैया को कुछ कारण के लिए, फिर मैंने एक मेडिकल एजेंसी में काम करना शुरू किया, 2700 रुपए मेरा तनख्वा था, कुछ साल काम करने के बाद, घर के सामने ही एक स्टूडियो में काम करने के लिए चला गया, इस वक्त तक मुझे कंप्यूटर के बारे में बोहोत कुछ पता चल गया था, और किसी को भी चैलेंज के साथ हरा सकता था, पैसे की अनबन के चलते मैंने कोर्ट में काम करना शुरू किया एक जेरॉक्स के दुकान पर, वहां मैं बोहोत कुछ सीख गया था, फिर एक ऑफर आया किसी के साथ पार्टनरशिप में फोटो स्टूडियो खोलने का, लेकिन उन्होंने मुझे धोका दे दिया, काम का एक पैसा मुझे नहीं मिला, इतने ठोकर के बाद मैने फिर से पुराने स्टूडियो में काम करना शुरू किया, लोगो का प्रमोशन होता है, मेरा तो डेमोसन हो रहा था, अब मेरा सैलेरी 1500 रुपए हो गया था, फिर मैंने एक गलती की lockdown के समय पार्टनरशिप में काम शुरू किया एक और धोखेबाज के साथ, साथ साथ न्यूज चैनल में भी काम किया, अब तक मै Youtube, Facebook, Blogger, Website, Smo, Smm Pannel, Video editing, Photo Editing, मोबाइल रिपेयरिंग, News Reporting, News एंकरिंग,सब कुछ सिख लिया था, और मेरे पास सिर्फ एक टूटा हुआ मोटरोला का मोबाइल फोन था, बस कुछ वक्त मैंने निकाला सिर्फ मेरे खुद के लिए, और आज लोगो का फेसबुक यूट्यूब में सब्सक्राइबर फॉलोवर बढ़ाने का काम कर रहा हूं। महीने के लाखो कमा रहा हूं। 🙏 

0.0(1)


Very simple, new readers only, write again ✍️

Parts

no articles);
No Article Found
---