shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

Himmat Singh Solanki's Diary

Himmat Singh Solanki

0 Chapters
1 Person has added to Library
0 Readers
Free

इस प्यार की कहानी की शुरुवात जब हुई जब जयपुर से दिल्ली बस के सफर में किसी से मुलाकात हो गयी है तब पता नहीं था की छोटी सी मुलाकात आगे चलकर बड़ी खुसिया लाएगी, जब बस आते समय यानी जब बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी.उस समय बस एक स्टॉप पर रुकी, जहा पर आप हर चीज खा पी सकते थे और यहां पर बस लगभग बीस मिनट के लिए रुकी उसी समय में अशोक और पूजा की मुलाकात हुई दोनों दिल्ली ही वापिस आ रहे थे और जब बात हुई तो पता चला की दोनों ही दिल्ली के रहने वाले है पहले तो दोनों अलग-अलग सीट पर थे लेकिन बाद में दोनों साथ ही आये बैठे थे पूजा अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर गयी थी और अशोक अपनी कम्पनी के काम से वहा पर गया था और सफर भी काफी समय का थाइसलिए बाते भी काफी हुई और अशोक का समय भी कट गया, दोनों दिल्ली पहुंच गए और आपस में नंबर लिया और फिर बाते शुरू हो गयी बाते भी कुछ महीने चली और एक दिन अशोक ने अपनी बात पूजा से कही और पूजा के घर वाले भी मान गए और अशोक की शादी पूजा के साथ हो गयी, यह छोटी सी मुलाकात बड़े फैसले पर आ गयी और उनकी बाते भी पूरी हो गयी लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है की आपकी हर इच्छा पूरी हो जाए आपको यह छोटी सी कहानी किसी लगी आप हमे जरूर बताये  

0.0(0)

Parts

no articles);
No Article Found
---