16 August 2023
0 Followers
मेरा नाम गौरव कुमार वर्मा है मैं 37 साल का हूं मैंने हाल फिलहाल में नोबल लिखना शुरू किया है मैं दिल्ली का वासी हूं कहानी उपन्यास पढ़ना लिखना मेरा शौक है मैं साधारण परिवार से आता हूं मेरे और मेरे परिवार के लिए निर्वाह करना आसान नहीं है कठिन मेहनत और कठिन परिश्रम से अपना और अपने परिवार का जीवन व्यतीत कर रहा हूं शुरू से ही लेखन में रुचि थी परंतु जीवन में घटनाएं होने के कारण इस पर समय नहीं दे पा रहा था मेरे लिए हिंदी में लेखन करना आसान नहीं रहा पर विश्वास है कि अभी जो हमारे पास प्लेटफार्म है मैं इस प्लेटफार्म की बात कर रहा हूं बहुत ही सरल और आसान है और समय की बचत करता है इस कारण से मैं आने वाले समय में और अधिक ध्यान दूंगा और अच्छी रचना लिखने के लिए प्रयास करूंगा ताकि आप सब पाठकों को ( पढ़ने वालों को) मेरे जीवन के जो अनुभव रहे हैं मेरी जो कल्पना शक्ति है अजमेरा ज्ञान है वह आपको सरलता से अपने लेखन द्वारा आप सबको प्रदान कर सकूं ताकि आप सभी को जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना कर सके, आशा करता हूं मेरे लेखन द्वारा आपके बुद्धि का विकास हो और आप छोटे-छोटे जो जीवन में जो गलतियां करते हैं उसको दूर कर सके हमारे अनुभव से आप सीख सके इसलिए आपसे आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा लिखी गई लिखो से पढ़कर अपने ज्ञान कहीं वृद्धि करें और जीवन में आगे बढ़े और जीवन में आ रही कठिनाइयों का समाधान करें यह आपको आपके जीवन में सरलता प्रदान करेंगी। आप सभी का सहयोग और प्यार मिलता रहे और हमारे द्वारा लिखे गए लेखों को आप यूं ही प्यार देते रहें इसे पढ़ते रहें या मैं आप सब से आशा करता हूं धन्यवादD