Meaning of सखल प्रदेश in English
- Land which is low with respect to the neighboring country; a low or level country; -- opposed to highland.
- A native or inhabitant of the Lowlands, especially of the Lowlands of Scotland, as distinguished from Highlander.
Meaning of सखल प्रदेश in English
English usage of सखल प्रदेश
Articles Related to ‘सखल प्रदेश’
- भारी बरसात के कारण प्रभावित हुआ पश्चिम रेलवे: मुंबई, गुजरात में कई ट्रेनों को रद्द किया गया, कई को मध्य प्रदेश में फिर से तैयार किया गया
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- अर्धांग्नी ! चल हट
Browse Other Words By Clicking On Letters