जैसा की आप जानते है, कविता भावों को कलात्मक तथा प्रभावी ढंग से लिखने का एक तरीका है। जिस कारण सांझा की जाने वाली बात पाठक के हृदय पर गहरी छाप छोड़ जाती है। इसी विचार को केंद्र बिन्दु मानते हुए मैनें मन,मस्तिष्क परिस्थिति तथा अनुभव पर आधारित शब्दों द्वारा निर्मित फूल की कुछ रंग बिरंगी कोमल पंखुडियों को आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास इस विश्वास के साथ किया है की ,आप सभी मेरी रचना को पढ़कर खुद के उस जुडाव को महसूस कर पाएँ जो आपने अपने जीवन में, समाज में हर पल घटित होती देखी हैं।
0 Followers
2 Books