Meaning of MILES in English
Use in sentences of MILES
Meaning of MILES in English
Articles Related to ‘MILES’
- Haal-e-zindagi
- 1 Know Your Skin
- Karan Johar's Regretful Revelation: Shah Rukh Khan and Kajol's Missed Cameo in "Tum Kya Mile"
- #lyrics #hindi आओ चलें कहीं दूर...
M- F- आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ
हम हो तुम हो... और कोई दुजा ना मिले...
बड़ी मुश्किल से आया है प्यार का सावन...
बरस जाने दो.. के हम मिले.. दो फुल खिले...
आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ...
हम हो तुम हो.. और कोई दूजा ना मिले......
F- आ तो सही देख जरा, मौसम है कितना सुहाना,
तेरे मेरे प्यार का अब तो, बन गया अफसाना,
M- आजा मै तुझे ,अपनी बाहों मे भर लूँ..
दिल है बेचैन, जी भर के प्यार तुझे कर लूँ...
F- हम हैं प्यार के पंछी सजन, चलते रहेंगे सदा,
यूही दिलों के शीलशीले...
M- F - आओ चलें कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले... ..
M- हम चल रहें हैं वहाँ, जहाँ
बस इश्क़ की बात हो,
बसायें एक नयी दुनिया,खिले वो गुल
जहाँ, हमारी मुलाकात हो,
F- एक तेरे प्यार की खातीर सजना,
मैंने छोड़ा है जमाना...
कहीं बिछड़ ना जाये हमसे हमदम,
आखिरी साँस तक साथ निभाना..
M- तु है रूह से जुड़ी, ये उम्र है तेरी,
सजनी.. गर मिले जिंदगी तेरे संग मिले...
F-M- आओ चले कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले....
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #songwriter #songlyrics #songs #post #love #himeshreshammiya #viralpost2024
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics सीने से लग कर रोयेंगे 🎵🎶
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग के रोयेंगे...
सदियों गुजरे है कबसे,
सोई ना अखियाँ.... तुम्हारे
गोद में सर रख कर सोयेंगे... ।।
ये कैसा दस्तूर है दुनिया का,
करीब रखो तो दूर हो जाते हैं...
लम्हा बड़ी शख्त गुजरता है,
तन्हा रातों को हुजूर याद आतें हैं... ।
जो और फासले हुए गर तुमसे,
हम खुद को खोयेंगे....
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
गए जब से तुम नये शहर,
राह तकती है तेरी ये नजर...
कब लौट आओगे मेरे हमसफर,
टूटने को है अब मेरा सबर..... ।
उठाकर देख लेना कफन तनसे,
किसी और का ना होएंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
ढाया है वक़्त ने मुझपर,
सारे जहाँ का कहर.. ...
आती है हवा चिलमनो से भीतर,
बढ़ाती है सांसों का असर.....
हम शर्मिंदा हैं खुदसे,
अब उल्फत मे गम ना बोयेंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
नोट: कोई अपनी आवाज देना चाहे, दे सकता है ।
हमे सूचित करके ।
Author Munna Prajapati
#post #virals #sad #love #new #writing #songlyrics #song #hindi #ghazals
- #poetry क्यूँ मिले तुम हमसे.. 😥नही मिलना चाहिए था 💔🥀🥀✍️ Author Munna Prajapati #love #trend #post #viral #wrestling #viralpage
- #lyrics #hindi मै तुझमे शामिल...
तुमने अपना कहा ,,,,,मैने माना सनम,
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम ।
आया सावन का लहर ,जब गुजरा समर,
तुम हुए गुमशुदा ,अब है जाना किधर ।
नया है सफर हूँ अंजाना सनम..........
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
जख्म ऐसे मिले, कैसे हैं शीलशीले,
बढ़ रही हैं मेरी, अब तो और मुश्किलें ।
मै इश्क़ करता नहीं तुमने ठाना सनम.....
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम.. ।
कौन सुनेगा यहाँ, अब कहानी मेरी,
मैने छुपा कर रखी है, निशानी तेरी ।
ले गया मुझसे मेरी जवानी बेरहम...
हो गया तुझमे शामिल मै सातों जनम... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#sad #view #virals #love #songs #songlyrics #writing #sadness #relationship
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- #lyrics #bhojpuri मोर पयजनिया...
जात रहनी दबे पाव सखी,
सबसे छुप के छुपाके,
भईल आधी रात जगले रहनी,
साबाका के सुताके.... २
रहे करार मिलेके बलामुआ से,
रहे अंजोरिया.. चमके चंदनिया..
हाय,,,बाज गईल मोरी पयजनिया...
दुआरे पे सुतल रहले हामार बाबू ,
पियवा से मिले खातिर , सखी रे
हामार दिल रहे बेकाबू... .. २
अचके मे गिरल मोर ओढ़नीया,
बुझाईल अईसे बाबू ,जानी गईले
मोर नदनिया....
रहे अंजोरिया.... चमके चंदनिया..
हाय,,, बाज गईल मोरी पयजनिया...
सुनते आवाज दिल धक-धक धड़के लागल,
घबरायिल जिया तन, थर- थर कापे लागल..... २
बुझाईल कुछ देर ला, खिसकल
पाव तले जमिनिया....
रहे अंजोरिया.... चमके चंदानिया...
हाय,,, बाज गईल मोरी पयजनिया....
~ मुन्ना प्रजापति
#love #virals #song #songwriter #pawansingh999 #writer #writer
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य रूप । धन्यवाद🙏
- #poetry शिर्षक :" हम बेवक़्त मे वक़्त के गुजारे निकले "
हम बेवक़्त मे वक़्त के, गुजारे निकले,
वो जीत गए हमसे और, हम हारे निकले ।
हो गया कोई धनी इश्क़ के बाजार में,
जो भी थे मेरे हिस्से मे, खसारे निकले ।
हम उन्हे ढूढ़ते रहे, समंदर के भवर में,
और वो हमे छोड़कर, किनारे निकले ।
हमारा वजूद मिट गया होता मगर..
कसहुँ...हम तिनकों के सहारे निकले ।
हम सोचते थे उनका सब कुछ, हम ही हैं,
जरा नाराज हुए, उनके अपने हजारों निकले ।
लगा जन्नत मिल गयी उन्हे, दोलत पाकर,
दिनों बाद सड़क पर, हाथ पसारे निकले ।
जोरों से प्यास लगी, बुझाने को लपका,
पीने गया, पानी, समंदर जस खारे निकले ।
नजरें झुकी, ख़ाबों मे भर के खजाने मिले,
और खुली तो...औरों के नजारे निकले ।
जो देखा एक मर्तबा, खुली आसमॉं के तरफ,
सांसे रुकी और... मौत के इशारे निकले ।
दौलत की चाह ने ,उनपर शिकस्त किया,
लगी खंजर उनके सीने मे,जान हमारे निकले ।
✍️ Author Munna Prajapati
#life #love #writing #virals #sad #post #safar #poem #poetrylovers #poets
- #lyrics #bhojpuri जवनिया के भार...
सखी कब होई सजन से मुलाकात.. २
ना सहाला जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला जवनिया के भार..... ।
रहीं हक बके तकिया के धके,
सापाना मे सेजिया साजायीं...
कुछउ ना मिले हम तड़पीले,
कईसे आ केसे हम बतायीं....
जगले बीत जाला रोज आधी रात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.....।
एहि रे सवानावा चढ़ल सतराहावा,
कर नाहीं पायीं हम पढ़ायी....
टूटता बदन अउरी छछनता मन,
बा नेहिया के जोर केहु करे ना चढ़ायी..
केहु ले लिहित् उमरिया उधार... २
ना सहाला अब जवनिया के भार..
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #virals #life #writer #PostViral #songlyrics #song #heart #hottrend #trendingsongs
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri केतना करी हम बहाना...
छीनलस चैना गुजरे ना रैना,
केतना करी हम बहाना....।
उ चांद के जईसन चेहरा,
बन गईल हमारा ,अखियन के पेहरा....
का देखीं अब हम, कुछु नजर ना आवे,
याद बस ...ओकरे सतावे....
का कहीं बिन ओकरा , कुछउ कहाय ना.....
केतना करी हम बहाना...
छीनलस....... केतना....... ।
सच बा बिन ओकरा, हम जी ना सकिले,
कइसे कहीं केतना, भितरे हर पल तड़पीले....
अईसे बुझाला कहीं से, उ हमके बोलावे,
सब कुछ लउके एहीजा, बस उहे नजर ना आवे.....
सोच मत..आ, कुछ ना करी ई जमाना.....
केतना करी हम बहाना.....
छिनलस........ केतना....... ।
प्यार में तोहरा हो गईनी हम पागल,
रफ्ता रफ्ता दिन जिंदगी के..ढले लागल....
आस बा लागल एगो मीत के, प्रीत के जीत के....
बिछडन से तड़पन से जिनगी ना मिले,
आईल मौत कहीं ना....
केतना करी हम बहाना....
छीनलस...,. केतना...... ।
✍️Author Munna Prajapati
#love #post #songlyrics #songwriter #PostViral #shilpiraj #pawansingh999 #song #writing #writer
नोट:- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । और भी किसी भी तरह के गीतों के लिए संपर्क करें । धन्यवाद🙏
- #lyrics #Hindi कैसे जिये कोई....
मेरे सीने मे तो दिल ही नहीं,
बिना दिल के कैसे जिये कोई,
घुट घुट कर मर रहा है , याद
उसे अब कर रहा है...
मेरी सासों को धड़कन से
मिला दीजे कोई....
मेरे सीने में तो ...... बिना दिल... ..
हर धड़कन में प्यास है उसकी,
आँखों में तो उसी की तस्वीर है...
बिन मिले ही बिछड़ गए हम,
ऐ खुदा ये कैसी मेरी तकदीर है ... ।
ये जहाँ मुझसे छुटे, सासों की माला अब टूटे....
सुख रहा है पेड़ ना सीचे कोई...
मेरी सांसों को धड़कन से
मिला दीजे कोई...
मेरे सीने मे..... बिना दिल.......
नही दिख रहा ये जमी ये आसमा,
छुप रहें हैं मुझसे अब चाँद सितारे...
कोई रंग अब ना रंगीन लगे,
फिके लग रहें हैं ये जहाँ के नज़ारें... ।
किस्मत है शायद मुझसे रूठे, बीत रहें
हैं दिन जवानी के अनूठे...
हर पल मुझे उसी के तरफ खिचे कोई....
मेरी सांसों को धड़कन से
मिला दीजे कोई...
मेरे सीने मे....... बिना दिल.......
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #post #love #songs #songlyrics #songwriter #lyricalchallenge #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri अईसे देखs ना....
चाटाकार अजोरिया उगल बा, हाय
राती के पहर सब सुतल बा... २
चारु ओरिया बा आन्हार, तु अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, तु अईसे देखs ना..
एके कहल पs तोहरा हम मिले चली अईनी,
भर के बहिया मे तोहके सनेहिया निभवनी..... २
सुनs दिल के ई धड़कन के... २
तु छु लिहलs मोर तन मन के,
उछलता जोबन् रसदार, अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, अईसे देखs ना...
पिरीतिया लागल तोहसे ई बतिया साँच बा,
ऊच नीच हो जाई अबहि उमिरिया काँच बा..... २
तनी समझs बात जानाना के.... २
कईसे सही बात जमाना के...
टूट जाई पानी के धार, अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, तु अईसे देखs ना..
नशीला तोहरी अखिया दिलवा शयान बा,
कोरा रहे दs राजा एक ही मयान बा... २
जनी तुरs कोमल कली के.. २
तनिका सिच लs औरि फली के..
हो जाई कली कचनार, अईसे देखs ना..
झुक जाई नजर हमार, अईसे देखs ना...
✍️ Author Munna Prajapati
#love #life #PostViral #writer #song #songlyrics #songwriter #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏+९१ ७८९७८६८६२५
- CHAPTER VII
- MEETING WITH ELISA
- Life of Adaptation
- Indian naval forces protect Pakistani seamen from pirate attacks.
- Praytan
Browse Other Words By Clicking On Letters