shabd-logo

खुशी की वजह

17 August 2022

19 Viewed 19
जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है, 
उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है।
अरे
"बॉडी" लेकर आइये, 
"बॉडी" को उठाइये,
ऐसे शब्दो से आपको पूकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते ,
जिन्हे प्रभावित करने के लिये आपने अपनी पूरी जिंदगी खर्च कर दी।

इसीलिए

जीवन में आने वाली हर चूनौती को स्वीकार  करें।......
अपनी पसंद की चीजों के लिये खर्चा करें।......
इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।....

आप कितना भी बूरा नाचते हो ,
फिर भी नाचिये।......
उस खूशी को महसूस कीजिये।......
फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दीजिये।......
बिलकुल छोटे बच्चे बन जाइये ।

क्योंकि मृत्यु जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं है।
लॉस तो वो है 
के जिंदा होकर भी आपके अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म हो चुकी है।.....

हर पल को खूशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।
"जिंदगी है छोटी,पर" हर पल में खुश हूँ "काम में खुश हूं,"आराम में खुश हूँ ,

"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं,
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं,

"दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूं,
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं,

"जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं ।।

More Books by Yogesh

1

खुशी की वजह

17 August 2022
0
0
0

जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है,उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है।अरे"बॉडी" लेकर आइये,"बॉडी" को उठाइये,ऐसे शब्दो से आपको पूकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते ,जिन्ह

2

किरदार

18 August 2022
0
0
0

छीन लिया उसने मेरा वो किरदार, जबमैं आँख बंद करके सभी पर भरोसा करता था । आज उसके धोखे ने मुझे यह बता दिया, यहाँ हर इंसान सच्चा नहीं होता,और हर अच्छा दिखने वाला इंसान अच्छा नहीं होता।

3

भूलना

18 August 2022
0
0
0

अगर भूल जाना इतना आसान है,तो पिंजरे से निकलकर पंछी, क्यों नहीं पंख फैला रहा है, यह जो आदत पडी है मुझे तुम्हारी, अब इस दुनिया का हर घर मेरे लिए पिंजरा हो गया है।

4

खबर

21 August 2022
0
0
0

पढ़ते रहते है कही.... उनकी खबर मिल जाये...लिखते रहते है ताकि... उनको मेरी खबर मिल &nb

---