shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

Bastfriend a hidden love ❤️

Keshav kumar

1 Chapters
0 Person has added to Library
2 Readers
Free

स्त्री और पुरुष के बीच का संबंध सिर्फ दैहीक संबंध तक सीमित नहीं होते। कुछ रिश्ते इनसे ऊपर भी उठ जाते हैं जो पसंद नापसंद अच्छा बुरा और देहीक ‌आकर्षण से परे भी होते हैं जिसे हम प्यार तो नहीं कह सकते पर ऐसे रिश्ते में एक अपनापन का एक गहरा एहसास और अजीब सा सुकून होता है जिसे हम कोई नाम भी नहीं दे सकते लेकिन कहने के लिए बेस्ट फ्रेंड कह देते हैं। जब स्त्री और पुरुष के बीच गहरी भावनाओं से भरी रिश्ता होती है तो भावनाओं का उलझन सा शुरू हो जाता हैं जिसमे यह तय कर पाना मुश्किल होता है कि कहां तक रिश्ता निभाया जाए तो दोस्ती कहलाएगा और कहां तक रिश्ता निभाया जाए तो प्यार। ऐसे ही कशमकश में जूजती हुई यह कहानी है उन दो बेस्ट फ्रेंड की है जो जाने - अनजाने में आपस में इस तरह से जुड़े गये थे कि जिन्हें पता ही नहीं चल रहा था यह प्यार है या सिर्फ दोस्ती। और उनके प्यार और दोस्ती का ऐसा मिलन एक बहुत खूबसूरत रिश्ता के रूप में उभरा जिसकी उम्मीद हर स्त्री पुरुष अपने रिश्ते में करते हैं । रिश्तो का ये नया रूप कैसा है ? क्या आगे उनका रिश्ता प्यार में बदला या सिर्फ दोस्ती तक ही रही ?जानने के लिए पढ़िए " bast friend a hidden love ❤️  

0.0(0)