shabd-logo

देश भक्त

17 October 2022

19 Viewed 19
आज के डिजिटल युग में एक कंडक्टर जो पुरे दिन जेब भरता है,तो वही डिपार्टमेन्ट में केमेरे की निगरानी में काम कर ने वाला बुकिंग मास्तर पाई पाई का हिसाब दे रहा है।

एक स्कूल मास्तर बच्चो को थोड़ी तनख्वाह में विद्य बाट रहा है तो कालेधन से फिस भरने वाले पेरेंट्स उसको दबाव में डाल रहे है।

एक सिपाही जो मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर रहे है तो एक नेता अयासी जीवन जी रहे है।

आज प्रश्न यह है कि सच्चे देश भक्त किसे कहा जाए ?

मेरे दोस्तो आप तो सच्चे देश भक्त का दुःख नही सह रहे है?

मैरी कलम उसका साक्षी बनेगी।
1
Articles
देश भकत
0.0
देशभक्त एक ऐतिहासिक कथा है ।जो पात्र के बलिदान को उजागर करता है।किसान,नौकर, नारी,भिखारी, समाज के अनछुआ पात्र है। जो पूर्व देश दाज से भरे है।मोबाइल के युग मै शिक्षक की परीक्षा ओर सरहद पर सैनिक की परीक्षा से कथा अति संवेदनशीलबनी है।