Meaning of स्थिरता in English
- The state of being fast and firm; firmness; fixedness; security; faithfulness.
- A fast place; a stronghold; a fortress or fort; a secure retreat; a castle; as, the enemy retired to their fastnesses in the mountains.
- Conciseness of style.
- The state of being fast or swift.
- The state or quality of being fixed; stability; steadfastness.
- The quality of a body which resists evaporation or volatilization by heat; solidity; cohesion of parts; as, the fixedness of gold.
- Fixedness; as, fixity of tenure; also, that which is fixed.
- Coherence of parts.
- That which is fixed or attached to something as a permanent appendage; as, the fixtures of a pump; the fixtures of a farm or of a dwelling, that is, the articles which a tenant may not take away.
- State of being fixed; fixedness.
- Anything of an accessory character annexed to houses and lands, so as to constitute a part of them. This term is, however, quite frequently used in the peculiar sense of personal chattels annexed to lands and tenements, but removable by the person annexing them, or his personal representatives. In this latter sense, the same things may be fixtures under some circumstances, and not fixtures under others.
- Alt. of Immanency
- The condition or quality of being immobile; fixedness in place or state.
- Serenity.
- The state or quality of being stable, or firm; steadiness; firmness; strength to stand without being moved or overthrown; as, the stability of a structure; the stability of a throne or a constitution.
- Steadiness or firmness of character, firmness of resolution or purpose; the quality opposite to fickleness, irresolution, or inconstancy; constancy; steadfastness; as, a man of little stability, or of unusual stability.
- Fixedness; -- as opposed to fluidity.
- The quality or state of being stable, or firmly established; stability.
- The condition of being stagnant; cessation of flowing or circulation, as of a fluid; the state of being motionless; as, the stagnation of the blood; the stagnation of water or air; the stagnation of vapors.
- The cessation of action, or of brisk action; the state of being dull; as, the stagnation of business.
- The quality or state of being steady.
- The quality or state of being substantial; corporiety; materiality.
- The state of being sure; certainty.
- The state or quality of being constant or steadfast; freedom from change; stability; fixedness; immutability; as, the constancy of God in his nature and attributes.
- Fixedness or firmness of mind; persevering resolution; especially, firmness of mind under sufferings, steadiness in attachments, or perseverance in enterprise; stability; fidelity.
- Greediness; voracity; ravenousness; rapacity.
- The quality or state of being set; formality; obstinacy.
- The quality or state of being stationary; fixity.
- Government by the state, or by political power, in distinction from government by ecclesiastical power.
- The quality or state of being steadfast; firmness; fixedness; constancy.
- The state or quality of being stolid; dullness of intellect; obtuseness; stupidity.
- The quality or state of being substantive.
Meaning of स्थिरता in English
Articles Related to ‘स्थिरता’
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- Maltodextrin वाले आहार डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत नुकसानदायक है
Browse Other Words By Clicking On Letters