Meaning of सहायक in English
- of Accessary
- Accompanying, as a subordinate; additional; accessory; esp., uniting in, or contributing to, a crime, but not as chief actor. See Accessory.
- One who, not being present, contributes as an assistant or instigator to the commission of an offense.
- Accompanying as a subordinate; aiding in a secondary way; additional; connected as an incident or subordinate to a principal; contributing or contributory; said of persons and things, and, when of persons, usually in a bad sense; as, he was accessory to the riot; accessory sounds in music.
- That which belongs to something else deemed the principal; something additional and subordinate.
- Same as Accessary, n.
- Anything that enters into a work of art without being indispensably necessary, as mere ornamental parts.
- Of or pertaining to an accessory; as, accessorial agency, accessorial guilt.
- Conjoined; attending; consequent.
- Something joined or added to another thing, but not essentially a part of it.
- A person joined to another in some duty or service; a colleague; an associate.
- A word or words added to quality or amplify the force of other words; as, the History of the American Revolution, where the words in italics are the adjunct or adjuncts of "History."
- A quality or property of the body or the mind, whether natural or acquired; as, color, in the body, judgment in the mind.
- A key or scale closely related to another as principal; a relative or attendant key. [R.] See Attendant keys, under Attendant, a.
- A substance added to an immunogenic agent to enhance the production of antibodies.
- A substance added to a formulation of a drug which enhances the effect of the active ingredient.
- Helping; helpful; assisting.
- An assistant.
- An ingredient, in a prescription, which aids or modifies the action of the principal ingredient.
- Helping; lending aid or support; auxiliary.
- Of the second grade in the staff of the army; as, an assistant surgeon.
- One who, or that which, assists; a helper; an auxiliary; a means of help.
- An attendant; one who is present.
- Lending aid, helping.
- of Auxiliary
- Conferring aid or help; helping; aiding; assisting; subsidiary; as auxiliary troops.
- A helper; an assistant; a confederate in some action or enterprise.
- Foreign troops in the service of a nation at war; (rarely in sing.), a member of the allied or subsidiary force.
- A verb which helps to form the voices, modes, and tenses of other verbs; -- called, also, an auxiliary verb; as, have, be, may, can, do, must, shall, and will, in English; etre and avoir, in French; avere and essere, in Italian; estar and haber, in Spanish.
- A quantity introduced for the purpose of simplifying or facilitating some operation, as in equations or trigonometrical formulae.
- Tending to further, advance, or promote; helpful; advantageous.
- One who, or that which, helps, aids, assists, or relieves; as, a lay helper in a parish.
- A helper; a companion; specifically, a wife.
- Acting as an instrument; serving as a means; contributing to promote; conductive; helpful; serviceable; as, he was instrumental in conducting the business.
- Pertaining to, made by, or prepared for, an instrument, esp. a musical instrument; as, instrumental music, distinguished from vocal music.
- Applied to a case expressing means or agency; as, the instrumental case. This is found in Sanskrit as a separate case, but in Greek it was merged into the dative, and in Latin into the ablative. In Old English it was a separate case, but has disappeared, leaving only a few anomalous forms.
- Furnishing aid; assisting; auxiliary; helping; tributary; especially, aiding in an inferior position or capacity; as, a subsidiary stream.
- Of or pertaining to a subsidy; constituting a subsidy; being a part of, or of the nature of, a subsidy; as, subsidiary payments to an ally.
- One who, or that which, contributes aid or additional supplies; an assistant; an auxiliary.
- of Support
- Serving to help or assist; helping.
Meaning of सहायक in English
Articles Related to ‘सहायक’
- Thou First Step (Rigveda 1. 1. 3)
- कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक सब्जियां
- AI : Artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमता) :-
एक फिल्म है " #robot " रजनीकांत और ऐश्वर्या राय का, जिसमे उनका नाम डॉ वशिकरण और सना है ।
डॉ वशिकरण एक रोबोट वैज्ञानिक रहते हैं । उन्होंने उस फिल्म मे एक रोबोट बनाया था जिसका नाम चिट्टी था । उन्होंने बहोत ही शानदार तरीके से उसे बनाया था जो की बिना थके, बिना रुके, एक शक्तिशाली मनुष्य के अपेक्षा कहीं अत्यधिक गति से काम करता था । वह बहोत ही सहायक था हमारे जीवन में परंतु मशीन तो मशीन ही होता है ।
एक बार शहर के एक बड़े इमारत में आग लग गयी । बहोत ऊचा इमारत था । आबको उस अग्नि से बचाना संभव ही नही था । रेस्क्यू टीम लगी हुयी थी । मीडिया लगातार खबरें टीवी पर दिखा रही थी । और यह खबर डॉ वशिकरण ने देखा और उन्होंने रोबोट चिट्टी को कहा - जाओ इमारत में फसे सभी व्यक्ति को बचाओ, बाहर लेकर आओ । चिट्टी अपने प्रोग्रामिंग के दम पर सभी बड़े, बूढ़े, बच्चे.. सबको बचाया क्योंकि वो आग से नही जल सकता और ना ही उसे दर्द होगा ।
ऐसे ही लोगो को बचाने के दौरान एक जवान लड़की नहा रही थी और आग मे फस गयी । चिट्टी उसके पास पहुंचा, लड़की चिल्लाती रही - मेरे पास मत आओ, मेरे कपड़े नही हैं, मैंने कपड़े नही पहने हैं । मै नहा रही थी और आग लग गयी । सब कुछ जल चुका है परंतु चिट्टी तो एक मशीन था । उसे क्या मालूम के एक लड़की बिना कपड़े, किसी के निगाहों के सामने नही रखी जाती । उसे वैसे ही उठा कर लोगों के बीच लाकर रख दिया । वहाँ मौजूद तमाम मीडिया, न्यूज़, टीवी, सब कुछ कैमरे में कैद । सब कुछ प्रसारित होने लगा । हजारों लोगो के बीच वह लड़की वस्त्र बिहिन अपने आप को पाकर, मानो उसकी जान ही निकल गयी । लड़की ने शर्म के मारे एका एक दौड़ा और जाकर चलती वाहन से टकरा गयी और अपनी जान दे दी । यह देखकर वशिकरण को बहोत दुख हुआ । उनकी आँखें भर गयी । लोग उनकी योग्यता की तारीफ करते- करते शर्मिंदा हो गए ।
इतना सब होने के बाद वशिकरण कई दिनों तक सोचते रहे । निष्कर्ष निकला यह की - यदि हम इसमे मनुष्य की तरह सोचने और समझने की शक्ति दे दी जाय तथा प्रत्येक चीज को एहसास करने की सेंस मिल जाय तो इस तरह की कोई घटना नही होगी ।
इन्होंने इस पर भी कार्य करना शुरू किया और कुछ ही दिनों बाद रोबोट चिट्टी को पूरी तरह से सेंसिटिव बना डाला । बिल्कुल मनुष्य की तरह । सब कुछ सही से चलता रहा.. ऐसे ही मे एक दिन ऐसा हुआ की रोबोट......
वशिकरण की प्रेमिका शना ने खुशी- खुशी में चिट्टी को चूम लिया और उसके बाद, उसके वजह से चिट्टी का एहसास जागृत हो उठा । चिट्टी को शना से प्यार हो गया । अब वो उसे किसी भी हद तक हाशिल करना चाहा । चिट्टी ने कहा शना मेरी है, इसकी शादी वशिकरण से नही मुझसे होगी । . मै शना से प्यार करता हूँ । जरा सोचिये एक मशीन की शादी शना से कैसे हो सकती है! जो की वशिकरण की प्रेमिका है । शना और वशिकरण ने चिट्टी बहोत समझाने की कोशिश की परंतु, प्रेम का एहसास चिट्टी के मेमोरी में एक्टिव हो चुका था, वो कैसे मानता । ऐसे ही बातों बातों में मामला गंभीर हो गया । बात मिटने मिटाने पर आ गयी । अन्त में डॉ वशिकरण ने देखा की इसका अंजाम सही नही होगा । यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है ।
वशिकरण ने चिट्टी को मिटाकर, सारे प्रोग्राम मिटाकर नष्ट कर दिया । लेकिन प्रत्येक कहानी में एक विलन जरूर होता है । इस कहानी में भी एक विलन था जो हमेशा से वशिकरण के विपक्ष मे कार्य करता था । उसने उस रोबोट के पार्ट को लाकर फिर से उसका निर्माण कर दिया । वह भी वशिकरण के जैसा ही एक रोबोट वैज्ञानिक था ।
कुछ दिनों बाद वह रोबोट चिट्टी ही अपने जैसे रोबोट तैयार करने लगा क्युकी उसके अंदर उसके मेमोरी में डॉ वशिकरण था । कुछ दिनों बाद उस विलन को मारकर उसने खुद का एक समूह तैयार कर लिया । जिसमे सब के सब रोबोट ही थे । सब उसके इशारों पर चलते थे । चिट्टी के मन में यह विचार उत्पन्न हुआ की हमे अपनी खुद की दुनिया बनानी है , जिसमे मनुष्य ना हो और यदि हो तो वो हमारा गुलाम हो । और इसी मुकाम की तरफ निकल पड़ा । 24/7 रोबोट बनाता रहा । एक एक करके मनुष्यों का विनाश करता रहा । उसकी चाहत बन गयी थी, शना...
अपने बल पूर्वक शना को भी छीन लिया था वशिकरण से । यह सब देखकर वशिकरण दंग रह गए । हमारी बनायी हुयी मशीन, हमारा ही विनाश करने पर तुल गयी ।
बहोत ही सघर्ष के बाद, तकनिकीओं के इस्तेमाल के बाद, बहोत कुछ खोने के बाद इस मशीन पर डॉ वशिकरण ने कामयाबी हाशिल की । चिट्टी का जीवन नष्ट कर पाए । नही तो हमारा विनाश निश्चित था ।
मैंने यह कहानी एक उदाहरण के तौर पर दिया है आपको । ठीक इसी प्रकार आप सोच सकतें हैं, समझ सकते हैं ।
यह तो फिल्म है, कल्पनिक बातें है परंतु अभी के समय में, हमारे जीवन मे, हमारे बीच जो AI tool (Artificial intelligence) आया है । या जिसने भी बनाया है इसको, व्यापार के तौर पर, आधुनिकता के नाम पर, यह सही साबित नही होगा हमारे लिए ।
विगत समय में आपने देखा ही होगा की साउथ की सुप्रसिद्ध नायिका ' #rashmikamandanna ' का एक वीडियो चलचित्रों मे आया था जो की AI का कमाल था । वह वीडियो वास्तवीक नही था । इसी प्रकार ना जाने किस किस रूप मे हमे इसके घातक प्रभाव देखने को मिलेगा ।
यदि आपने #movies #robot नही देखी तो देख लीजिये आपको सब समझ में आ जायेगा की किस तरह से हम अपने विनाश का बीज खुद ही बो रहें हैं । आधुनिकता के नाम पर । AI tools भी हमारे जीवन में ठीक उसी प्रकार कार्य करेगा जिस प्रकार रोबोट चिट्टी ने किया था ।
नोट :- आप सभी पाठक से अनुरोध है की आप चलचित्रों पर, मोबाइल फोन पर दिखायी जाने वाली तस्वीरों, वीडियो आदि पर यकीन कभी मत करना । आपके वास्तवीक जीवन में जो हो रहा है, जो आप प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं , अपनी आखों से , और जो महसूस कर रहे है वही सत्य है । बाकी सब झूठ है, दिखावा है । अब आने वाले समय में यह कंप्यूटर कुछ भी कर सकता है ।
प्रार्थना :- मै न्यायाधीश को भी द
- पीएचडी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
- जीडीए नर्सिंग क्या होती है?
Browse Other Words By Clicking On Letters