Meaning of ज़ोर देकर in English
Meaning of ज़ोर देकर in English
English usage of ज़ोर देकर
Articles Related to ‘ज़ोर देकर’
- कड़कती बिजलियां...
- मिलन की घड़ी...
- never trouble a poor
- Shri Ram
- #lyrics #bhojpuri जवनिया के भार...
सखी कब होई सजन से मुलाकात.. २
ना सहाला जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला जवनिया के भार..... ।
रहीं हक बके तकिया के धके,
सापाना मे सेजिया साजायीं...
कुछउ ना मिले हम तड़पीले,
कईसे आ केसे हम बतायीं....
जगले बीत जाला रोज आधी रात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.....।
एहि रे सवानावा चढ़ल सतराहावा,
कर नाहीं पायीं हम पढ़ायी....
टूटता बदन अउरी छछनता मन,
बा नेहिया के जोर केहु करे ना चढ़ायी..
केहु ले लिहित् उमरिया उधार... २
ना सहाला अब जवनिया के भार..
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #virals #life #writer #PostViral #songlyrics #song #heart #hottrend #trendingsongs
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #devigeet आवs तारी देवी मईया...
F- आईल नवरतन आवs, तारी देवी मईया... २
निमिया झुमेला तबा तोर...
ए सईया तु हूँ...पियरी पहिर् लs.... २
सुनाला जयकारा माई के, चारु ओर... २
M- झुलुहा लगायी दिहि, निमिया के छईंया... २
धरs तुहुं चुनरी के कोर....
पउआ पाखारsब माई के, झुलुहा झुलाईब्... २
मान्गब वर दुनु कर जोर..... २
F- घरे-घरे गावे-गावे , पुजेला शहरिया
भगती के धुन में तs, झुमेला नगरिया...
ए राजा गंगाजल से तू ,भर लs गगरिया
मानवा धेयान् राह, ताकेला नजरिया..
दिहे आशीष मईया, होईहे सहईया... २
होई जायीब हमहुँ लरकोर.....
ए सईया तु हूँ.. पियरी पहिर लs.... २
सुनाला जयकारा माई के, चारु ओर... २
M- माई के मुरती जईसे, साचो मे बुझाला,
किरपा करेली उहावा, अजोर होई बरसेला...
लिलारा के बिंदिया माई के, सुरूज बुझाला,
मन मे बसावते दुखवा, दूर होई जाला...
देरी जनि करs तु लिपाई लs अंगनावा.... २
जनी करs धनी मन थोर......
F- ए सईया तु हूँ.. पियरी पहिर् लs.. २
सुनाला जयकारा माई के, चारु ओर...
M- आईल नवरातर आवs, तारी मोरी मईया.. २
निमिया झुमेला तबा तोर....
F- ए सईया......... सुनाला.......
~ मुन्ना प्रजापति
#Respect #writer #PostViral #songs #songwriter #songlyrics #bhojpuri #bhojpuriya #bhojpuriviral #bhojpuri_song #bhaktisongs #bhakti #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625
- कृष्ण कथा
- दिल है तुम्हारा...
- #lyrics परछायीयों से तस्वीर बनाते हो.. 😥👌👇👇
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
एक बात थी मन में, पूछनी थी तुमसे,
हिल जाए कागज, गर जो अपने तल से,
तो फिर उसे खिच चुकी लकीरों से
कैसे मिलाते हो .....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
चलो बन जाती है तस्वीर, किसी की,
क्या तुम बता पाओगे, गर पूछी जाए,
बातें उसी की,
जरा बताओ आँखों की इन, धारियों
को कैसे मिलाते हो....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
दिल, जिगर, भीतर के जज्बात तो
नही बन पाते होंगे,
कौन, कहाँ और किधर, किसका क्या है
हालात, तो नही जान पातें होंगे,
जरा बताओ हमे, दिल का दर्द
कैसे बनाते हो....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो ।
अभी सूरज है, साया है,
दिन के उजालों में,
रैन बसेरों मे, उठते शबेरों मे,
एक जो साया देखा था खयालों मे,
क्या तुमने कभी कोई,
चेहरा शुबसुरत बनाया है प्यालों मे,
पूछना था तुमसे के तुम,
चेहरे की मायुशी कैसे बनाते हो....
क्या गजब का हुनर दिखाते हो,
परछाईयों से तस्वीर बनाते हो.... ।।
Note :- please don't copy, share direct 🙏
कोई गायक इस गीत को अपनी आवाज दे सकता है, अनुमति है, हमे सूचना देकर ।
#shilpiraj #shilpirajbhojpurisong #pawansingh #pawansingh999 #songs #ghazal #love #sad #KhesariLalYadav #ankushrajaofficial #ankushraja #singers #bollywood #bollywoodsongs #hindisong
- #lyrics #hindi जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है..
जो बीत गया ,, वो क्यूँ याद रखा है,
जो दिख रहा है.. वो प्यार नही है
ये लबों की हंसी, ऐ मेरे हमनशीं..
और कितनो को, हमारे बाद रखा है ...
जो बीत गया.....
देखो तो जरा ,इन झूठी अखियोन मे,
छुपी है फरेब इसकी, हर बतियों मे...
कहा था हमसे, हम तो बस तुम्हारे हैं,
झाक कर जो देखा दिल मे उसके,
आशिक़ों की लंबी कतारें हैं.... ।
आशियाना लूट कर खुद को, आबाद रखा है...
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
ना पेह्चान सके हम, फिसल गए उस
हंसिन चेहरे पर,
ना रोक पाया हमने , लगाया खुद को
उसके पेहरे पर....
कहा था हमसे, बस तुम हो एकलौते,
इस दिल के हक़दार,
बनाया उसने मुझे, अपने हुश्न का
पहरेदार... ।
जाने कितनों का लूट कर ,जायदाद रखा है.....
और कितनों को, हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है......
किसी से कुछ कह भी नही सकते,
कितना रोतें हैं अंदर ही अंदर मे...
मेरा मेहबूब मेरा ना निकला,
कस्ती हमारी डूब गयी समंदर में.. ..
समंदर भी ना रख सका अपने अंदर,
किनारों पर छोड़ गया जिश्म से जान लेकर...
लूट गया एक बंदा होकर इश्क़ मे अंधा,
क्यूँ बदनाम करूँ मै उसको, बेवफ़ा नाम देकर.... ।
हमने तो प्यार के पंछी को आजाद रखा है.....
और कितनों को हमारे बाद रखा है,
जो बीत गया,, वो क्यूँ याद रखा है...
✍️ Author Munna Prajapati
#post #view #life #virals #sadness #sad #song #songwriter #songlyrics #love
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकार्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- आज कल न इस जगत में सब कुछ उल्टा हो रहा है /-
कोई नीति जब बनती है तो लगता है की यह सही है, हितकर है परंतु कुछ समय बाद पता चलता है की उस पर लागू नहीं होती जिसने उसे बनाया है । तो फिर.... 🥺
नदियों को माता कहा जाता है और देखें तो औसत रूप से नदियों को गंदा और दूषित करने मे हमारा ही हाथ है । तो फिर... 🥺
ये धरती हमारी माँ है । हम इसकी पूजा भी करते हैं और इस धरती पर सबसे ज्यादा दुष्कर्म ,हम ही कर रहें हैं । तो फिर...... 🥺
हमेशा प्रकृति के प्रतिकूल काम कर रहें हैं । और फिर कह रहें हैं की प्रकृति बदल रही है । नहीं....
उसे बदलने पर हम मजबूर कर रहें हैं । तो फिर..... 🥺
कोई चोर यु ही नही बनता है खुद से, गुनहगार खुशी से कोई गुनाह नही करता । उसके सामने हम ऐसे हालात खड़ा कर देते हैं की वह चोरी करता है या कोई गुनाह कर बैठता है । तो फिर.... 🥺
सामने वाला हमे इज्जत, सम्मान, प्यार जरूर देता और मुख्य रूप से देता भी है परंतु हम ही उसे बेशर्म और क्रूर बनने पर मजबूर कर देते हैं, उसे प्रतिउत्तर मे अपमान परोशकर । हम सामने वाले को अपने धन का, पद, प्रतिष्ठा का ,शक्ति का प्रताडन देकर । तो फिर... 🥺
प्रेम प्राकृतिक है । यही सृष्टि का एक मात्र आधार है । यह समाप्त हो गया अगर तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । मोहब्बत करो और करने दो एक दूसरे से , मगर ...
तुम तो नफ़रत दिलों में पाल रहे हो । तो फिर.... 🥺
संत ने कहा, यह दुनिया मोह माया से घिरी हुयी है । दूर निकलो इन भावनाओं से, और तुम निकल गए । क्यूँ नही सोचा उसके बारे में, जिसने तुम्हे जन्म दिया और इस सोच के काबिल बनाया । वह स्त्री जिसको तुमने व्याह कर लाया । वह शिशु जो तुम्हारे नाम से इस धरा पर आया । तो फिर..... 🥺
✍️ Author Munna Prajapati #PostViral #post #realtalk #reallife #thoughts #writer #india #culture
- समय बहोत कीमती है, समझो :-
आज मैं आपसे एक ऐसी बात करूंगा जो शायद आपको चुभेगी, पर सच है। समय की कीमत न समझने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आपके पास समय नही है यह पढ़ने के लिए मै जानता हूँ । नृत्य कलाओ (अर्धनग्न) को देख कर आँखे तृप्त होती हैं न आपकी, यही जीवन है और शायद आप यही तक सीमित रह जायेंगे । क्या आवश्यकता है कुछ करने की, कुछ सोचने की, जीवन तो कट ही रहा है और कट भी जायेगा ।
(१) कल्पना करो एक ऐसे शख्स की, जो हर रोज सोचता है - कल से सुबह जल्दी उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा। पर वो कल कभी नहीं आता। धीरे-धीरे वो मोटा होता जाता है, बीमार पड़ता है। और एक दिन डॉक्टर कहता है - अब बहुत देर हो गई।
(२) फिर सोचो उस लड़की/ लड़का के बारे में, जो हर दिन अपने पिता से कहती / कहता है - पापा, कल आपके साथ पार्क चलूंगी/ चलूँगा। पर वो कल कभी नहीं आता। एक दिन पिता चल बसते हैं, और वो लड़की पछताती रह जाती है।
(३) सोचो उस पति के बारे में, जो हर रोज अपनी पत्नी से कहता है - बस कुछ दिन और, फिर तुम्हारे साथ वक्त बिताऊंगा। पर वो दिन कभी नहीं आते। और एक दिन पत्नी किसी और के साथ चली जाती है, और वो अकेला रह जाता है।
ये सब कहानियां अलग-अलग लग सकती हैं, पर इनमें एक बात कॉमन है - समय की कीमत न समझना। समय हम सबके लिए कीमती है, अलग-अलग है परंतु है ।
हम क्या करते हैं ? हर पल को अगले पल के लिए जीते हैं। स्कूल में सोचते हैं कॉलेज के बारे में। कॉलेज में जॉब के बारे में। जॉब में रिटायरमेंट के बारे में। और फिर ? फिर वक्त खत्म हो जाता है।
समय किसी का इंतजार नहीं करता। वो बस बीतता जाता है, चुपचाप, लगातार। और एक दिन हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि जिंदगी कब बीत गई, पता ही नहीं चला। वक़्त गुजर जाने के बाद पछतावा होता है कि काश मै वो कर लिया होता!
याद रखो, जिंदगी सिर्फ सांसों की गिनती नहीं है। ये उन पलों की गिनती है जो तुम्हारी सांस रोक दें। जो तुम्हें जीवंत महसूस कराएं।
तो क्या करें ???? 🤔
अभी जियो। हां, भविष्य के लिए प्लान करो, पर वर्तमान को मत भूलो। रोज कुछ ऐसा करो जो तुम्हें खुशी दे। खुशी मे सिर्फ खुद की खुशी नही होती कुछ अपनों की भी खुशी शामिल होती है । चाहे वो 5 मिनट ही क्यों न हो।
अपनों के साथ वक्त बिताओ। फोन रखो और उनसे बात करो। याद रखो, रिश्ते वक्त मांगते हैं, पैसे नहीं। और कोई रिश्ते ऐसे हैं भी जो सिर्फ पैसे मांगते है तो उन्हे वह भी देकर खुश रखो, उसमे क्या जाता है! परंतु एक सीमा मे ।
और सबसे जरूरी, खुद के लिए वक्त निकालो। वो किताब पढ़ो जो तुम पढ़ना चाहते थे। वो जगह घूमो जहां तुम जाना चाहते थे। हर व्यक्ति की खुशी किसी ना किसी एक चीज की जरूर होती है । शौक होती है कुछ खुद के लिए, अपने मन की खुशी के लिए करने की, वो जीवन जो तुम स्वतंत्रता से जीना चाहते हो । जियो, इन सबके लिए कुछ पल निकालो और जियो ।
क्योंकि अंत में, जब तुम पीछे मुड़कर देखोगे, तो तुम उन पलों को याद करोगे जो तुमने जिए, न कि उन पलों को जो तुमने टाले।
बहोत कीमती है इस जीवन का हर एक पल, कभी कोई एक पल भी बेवजह मत गुजरने दो । संभालो , संभलो और चलते रहो । कभी थकना नही, जो एक पल के लिए रुके, तुम मिलों दूर हो जाओगे । खयाल रहे ।
तो आज से, अभी से, इसी पल से जीना शुरू करो। क्योंकि कल किसने देखा है !
✍️ Author Munna Prajapati
- एक ही मिला
- बापू बहुत याद आते हो
- साबुन से तन धोने वालो, मन को तन से धो डालो...
Browse Other Words By Clicking On Letters