Meaning of कल्पना in English
- The act of assuming, or taking to or upon one's self; the act of taking up or adopting.
- The act of taking for granted, or supposing a thing without proof; supposition; unwarrantable claim.
- The thing supposed; a postulate, or proposition assumed; a supposition.
- The minor or second proposition in a categorical syllogism.
- The taking of a person up into heaven.
- A festival in honor of the ascent of the Virgin Mary into heaven.
- A monster represented as vomiting flames, and as having the head of a lion, the body of a goat, and the tail of a dragon.
- A vain, foolish, or incongruous fancy, or creature of the imagination; as, the chimera of an author.
- of Conceive
- The faculty by which the mind forms an image or a representation of anything perceived before; the power of combining and modifying such objects into new pictures or images; the power of readily and happily creating and recalling such objects for the purpose of amusement, wit, or embellishment; imagination.
- An image or representation of anything formed in the mind; conception; thought; idea; conceit.
- An opinion or notion formed without much reflection; caprice; whim; impression.
- Inclination; liking, formed by caprice rather than reason; as, to strike one's fancy; hence, the object of inclination or liking.
- That which pleases or entertains the taste or caprice without much use or value.
- A sort of love song or light impromptu ballad.
- To figure to one's self; to believe or imagine something without proof.
- To love.
- To form a conception of; to portray in the mind; to imagine.
- To have a fancy for; to like; to be pleased with, particularly on account of external appearance or manners.
- To believe without sufficient evidence; to imagine (something which is unreal).
- Adapted to please the fancy or taste; ornamental; as, fancy goods.
- Extravagant; above real value.
- A continuous composition, not divided into what are called movements, or governed by the ordinary rules of musical design, but in which the author's fancy roves unrestricted by set form.
- The work of one who makes images or visible representation of objects; imitation work; images in general, or in mass.
- Fig.: Unreal show; imitation; appearance.
- The work of the imagination or fancy; false ideas; imaginary phantasms.
- Rhetorical decoration in writing or speaking; vivid descriptions presenting or suggesting images of sensible objects; figures in discourse.
- The imagine-making power of the mind; the power to create or reproduce ideally an object of sense previously perceived; the power to call up mental imagines.
- The representative power; the power to reconstruct or recombine the materials furnished by direct apprehension; the complex faculty usually termed the plastic or creative power; the fancy.
- The power to recombine the materials furnished by experience or memory, for the accomplishment of an elevated purpose; the power of conceiving and expressing the ideal.
- A mental image formed by the action of the imagination as a faculty; a conception; a notion.
- of Imagine
- The quality or state of being unreal; want of reality.
- A variety of the domestic pigeon, so called from the shape of the tail.
- Any bird of the Australian genus Rhipidura, in which the tail is spread in the form of a fan during flight. They belong to the family of flycatchers.
- Filled with fancies or imaginations.
- of Fantasy
- The transcript, image, or picture of a visible object, that is formed by the mind; also, a similar image of any object whatever, whether sensible or spiritual.
- A general notion, or a conception formed by generalization.
- Hence: Any object apprehended, conceived, or thought of, by the mind; a notion, conception, or thought; the real object that is conceived or thought of.
- A belief, option, or doctrine; a characteristic or controlling principle; as, an essential idea; the idea of development.
- A plan or purpose of action; intention; design.
- A rational conception; the complete conception of an object when thought of in all its essential elements or constituents; the necessary metaphysical or constituent attributes and relations, when conceived in the abstract.
- A fiction object or picture created by the imagination; the same when proposed as a pattern to be copied, or a standard to be reached; one of the archetypes or patterns of created things, conceived by the Platonists to have excited objectively from eternity in the mind of the Deity.
- of Idea
- Alt. of Ideate
- The faculty or capacity of the mind for forming ideas; the exercise of this capacity; the act of the mind by which objects of sense are apprehended and retained as objects of thought.
- Same as Ideogram.
- of Imago
- Mental apprehension of whatever may be known or imagined; an idea; a conception; more properly, a general or universal conception, as distinguishable or definable by marks or notae.
- A sentiment; an opinion.
- Sense; mind.
- An invention; an ingenious device; a knickknack; as, Yankee notions.
- Inclination; intention; disposition; as, I have a notion to do it.
- Notional.
Meaning of कल्पना in English
Articles Related to ‘कल्पना’
- अनादि
- चले आओ
- कलयुग में रामराज्य की कल्पना।(@दैनिक)
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- समय बहोत कीमती है, समझो :-
आज मैं आपसे एक ऐसी बात करूंगा जो शायद आपको चुभेगी, पर सच है। समय की कीमत न समझने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आपके पास समय नही है यह पढ़ने के लिए मै जानता हूँ । नृत्य कलाओ (अर्धनग्न) को देख कर आँखे तृप्त होती हैं न आपकी, यही जीवन है और शायद आप यही तक सीमित रह जायेंगे । क्या आवश्यकता है कुछ करने की, कुछ सोचने की, जीवन तो कट ही रहा है और कट भी जायेगा ।
(१) कल्पना करो एक ऐसे शख्स की, जो हर रोज सोचता है - कल से सुबह जल्दी उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा। पर वो कल कभी नहीं आता। धीरे-धीरे वो मोटा होता जाता है, बीमार पड़ता है। और एक दिन डॉक्टर कहता है - अब बहुत देर हो गई।
(२) फिर सोचो उस लड़की/ लड़का के बारे में, जो हर दिन अपने पिता से कहती / कहता है - पापा, कल आपके साथ पार्क चलूंगी/ चलूँगा। पर वो कल कभी नहीं आता। एक दिन पिता चल बसते हैं, और वो लड़की पछताती रह जाती है।
(३) सोचो उस पति के बारे में, जो हर रोज अपनी पत्नी से कहता है - बस कुछ दिन और, फिर तुम्हारे साथ वक्त बिताऊंगा। पर वो दिन कभी नहीं आते। और एक दिन पत्नी किसी और के साथ चली जाती है, और वो अकेला रह जाता है।
ये सब कहानियां अलग-अलग लग सकती हैं, पर इनमें एक बात कॉमन है - समय की कीमत न समझना। समय हम सबके लिए कीमती है, अलग-अलग है परंतु है ।
हम क्या करते हैं ? हर पल को अगले पल के लिए जीते हैं। स्कूल में सोचते हैं कॉलेज के बारे में। कॉलेज में जॉब के बारे में। जॉब में रिटायरमेंट के बारे में। और फिर ? फिर वक्त खत्म हो जाता है।
समय किसी का इंतजार नहीं करता। वो बस बीतता जाता है, चुपचाप, लगातार। और एक दिन हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि जिंदगी कब बीत गई, पता ही नहीं चला। वक़्त गुजर जाने के बाद पछतावा होता है कि काश मै वो कर लिया होता!
याद रखो, जिंदगी सिर्फ सांसों की गिनती नहीं है। ये उन पलों की गिनती है जो तुम्हारी सांस रोक दें। जो तुम्हें जीवंत महसूस कराएं।
तो क्या करें ???? 🤔
अभी जियो। हां, भविष्य के लिए प्लान करो, पर वर्तमान को मत भूलो। रोज कुछ ऐसा करो जो तुम्हें खुशी दे। खुशी मे सिर्फ खुद की खुशी नही होती कुछ अपनों की भी खुशी शामिल होती है । चाहे वो 5 मिनट ही क्यों न हो।
अपनों के साथ वक्त बिताओ। फोन रखो और उनसे बात करो। याद रखो, रिश्ते वक्त मांगते हैं, पैसे नहीं। और कोई रिश्ते ऐसे हैं भी जो सिर्फ पैसे मांगते है तो उन्हे वह भी देकर खुश रखो, उसमे क्या जाता है! परंतु एक सीमा मे ।
और सबसे जरूरी, खुद के लिए वक्त निकालो। वो किताब पढ़ो जो तुम पढ़ना चाहते थे। वो जगह घूमो जहां तुम जाना चाहते थे। हर व्यक्ति की खुशी किसी ना किसी एक चीज की जरूर होती है । शौक होती है कुछ खुद के लिए, अपने मन की खुशी के लिए करने की, वो जीवन जो तुम स्वतंत्रता से जीना चाहते हो । जियो, इन सबके लिए कुछ पल निकालो और जियो ।
क्योंकि अंत में, जब तुम पीछे मुड़कर देखोगे, तो तुम उन पलों को याद करोगे जो तुमने जिए, न कि उन पलों को जो तुमने टाले।
बहोत कीमती है इस जीवन का हर एक पल, कभी कोई एक पल भी बेवजह मत गुजरने दो । संभालो , संभलो और चलते रहो । कभी थकना नही, जो एक पल के लिए रुके, तुम मिलों दूर हो जाओगे । खयाल रहे ।
तो आज से, अभी से, इसी पल से जीना शुरू करो। क्योंकि कल किसने देखा है !
✍️ Author Munna Prajapati
- आंसू
Browse Other Words By Clicking On Letters