सब कुछ ठीक था जब तक उसने ये नहीं कहा कि "क्या तुम्हें अंग्रेजी आती ? नहीं आती तो तुम कुछ नहीं हो" । क्या भाषा ही किसी की एकमात्र पहचान है ? ये मैं तो बिलकुल नहीं मानता, भाषा के अलावा भी लाखों तरह की पहचान हैं और सबसे अच्छा पहचान का माध्यम व्यक्ति के गुण ओर उसका व्यवहार हैं । ये दोनों ही इस बात पर निर्भर करते हैं की उसे कैसे संस्कार मिले हैं, उसकी संस्कृति कैसी है तथा वह किन परिस्थितियों में से निकला है । उम्मीद है सभी पाठकों को इसे पढ़ने के बाद मेरे विचार समझ आयेंगे । अगर कोई तरुटी हो तो कृपया सही करने का प्रयास करें । धन्यवाद