एक समय पहले की बात है एक गांव में एक लड़की और एक लड़का रहता था। वो दोनो एक ही स्कूल में पढ़ने जाते थे । कुछ दिनों बाद दोनों की एक दूसरे से दोस्ती हो गयी । उनकी दोस्ती सच्ची और अच्छी थी उनके बीच कोई ग़लत काम जैसी बात ही नहीं थी ।कुछ दिनों के बाद दोनों ने 12वी की परीक्षा पास कर ली थी अब उनका admission college में होना था लेकिन लड़के की कुछ मजबूरियों के कारण वो उस college में admission ना ले सका। और वो दोनों अलग हो गये लड़का उस दिन बहुत रोया और कभी लड़की से नहीं मिल पाया और जब मिला तब तक बहुत देर हो चुकी थी लड़की किसी और से प्यार करने लगी। लड़का अपने दिल की बात बताने ही वाला था। परन्तु लड़की ने उसकी एक न सुनी । कुछ समय बीतने के बाद लड़की की शादी हो गई ।और लड़के ने उसके बियोग में अपनी जान देदी।जब लड़की को पता लगा वो बहुतरोयी क्योंकि लड़की भी उसे बहुत चाहती थी।