जयपुर का रहने वाला समीर यादव एक सिंगर बनना चाहता है लेकिन समीर को ऐसा लगता है कि उसकी आवाज़ मै वह जादू नहीं है जो लोगों के दिलों मै जगह बना सके लेकिन समीर जिस लड़की दीपा से प्यार करता है वह लड़की दीपा समीर को इस बात को यकीन दिलवाती है कि समीर एक बहुत अच्छा सिंगर बन सकता है दीपा के विश्वास के लिए समीर जयपुर से मुंबई जाता है और एक सिंगिंग कंपीटिशन मै हिस्सा लेता है दीपा के प्यार और विश्वास की जीत होती है और समीर बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड और 25 lac रुपए जीत जाता है लेकिन फिर किस्मत समीर के साथ ऐसा खेल खेलती है कि इतना फेमस सिंगर बनने के बाद भी समीर एक संन्यासी बन जाता है