shabd-logo

दिल तो है दिल

29 September 2023

37 Viewed 37
आधुनिक भागती दौड़ती जिंदगी में लाइफस्टाइल को मेंटेन करने के लिए अपने शरीर की देखभाल के प्रति लोग जागरुक नहीं हैं,जिसके कारण आंतरिक बीमारियां हमारे भीतर धीरे धीरे पनप कर हमको कमजोर बना रही हैं।आधुनिक जीवन शैली का सबसे अधिक दुष्प्रभाव हमारे हृदय पर पड़ता है,हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 29 सितंबर सन 2000 को विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरुआत की गई।
विश्व में हर वर्ष एक करोड़ लोग दिल के दौरे के कारण मृत्यु के शिकार हो जाते हैं । आधुनिक लाइफस्टाइल हृदय को अनदेखा कर रहा है ,हम आधुनिक जीवन शैली में बाहरी दिखावे को हम ज्यादा महत्व देने लगे हैं और अपनी अनदेखी करते हैं हम अपने शरीर को उसकी जरूरत के विपरीत आचरण करके स्वयं को ही कमजोर बना रहे हैं ।धूम्रपान करना ,शराब पीना,सोने और जागने का समय निर्धारित न होना,गलत समय पर उठना,देर रात तक जागना,सूर्योदय के बहुत बाद में बिस्तर छोड़ने की आदत,गरिष्ठ भोजन खाना ,अपने बढ़ते हुए मोटापे की तरफ ध्यान ना देना।
वसायुक्त भोजन खाने से हमारे शरीर के अंग धीरे-धीरे कमजोर होने के साथ-साथ बीमार होने लगते हैं ,शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में मुख्य हृदय का कमजोर होना हमारे लिए घातक सिद्ध हो सकता है ,अपने को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वस्थ दिनचर्या का पालन करना चाहिए । 
सुबह और शाम 15 से 30 मिनट की वॉक हमारे तन मन को स्वस्थ रखने के लिए अचूक औषधि है । 
हमारे शरीर के‌ लिए बढ़ता कोलेस्ट्रॉल बहुत ही हानिकारक है,भोजन में नमक और बसा की मात्रा कम करके हम कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रख सकते हैं । 
आधुनिक जीवन शैली में तनाव में रहना न्हमारे हृदय के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है,इसलिए हमें तनाव से दूर रहना चाहिए और सकारात्मक सोच को विकसित करना चाहिए । 
हृदय को स्वस्थ रखने के लिए समय पर सो कर पर्याप्त नींद लेना हमें स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक है।
आज की जीवन शैली में जंक फूड शरीर के लिए धीमे जहर के समान है,इसलिए इसको छोड़कर अपने देसी खान-पान को प्राथमिकता देनी चाहिए । 
हमारे शरीर में पानी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें भरपूर पानी पीना चाहिए जिसके द्वारा हमारे शरीर के भीतर के विषाणु पसीने और यूरिन के रास्ते शरीर के बाहर निकलते रहते हैं। 
अधिक मीठा जहाँ हमारी किडनी के लिए नुकसान दायक है, वहीं ज्यादा नमक हमारे ह्रदय के लिए नुकसान दायक है, 
किडनी और ह्रदय हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए नमक और चीनी की मात्रा सीमित रखकर हम स्वस्थ जीवन की और बढते कदम को मजबूत कर सकते हैं। 

1

प्राकृतिक आपदाओं का कारण और हम) 

5 June 2023
0
0
0

(प्राकृतिक आपदाओं का कारण और हम) भारत आज विकसित देशों से हाथ मिला रहा है ,और विकसित देश भी भारत के विकास में सहायता कर रहे हैं। पर भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या ,समस्याओं से जूझ रही है ।हम अंग्र

2

दूरियों का खूंटा

30 August 2023
0
1
0

दूरियों का खूंटा रक्षाबंधन पर अपने बड़े भाई को राखी बांध का शाहदरा से शकुंतला ने रोहिणी जाने के लिए मेट्रो से जाना ज्यादा ठीक समझा । भीड़ कम होने पर आसानी से मेट्रो में जगह मिल गई, बैठने के लिए ज

3

हिन्दी की दशा और दिशा

13 September 2023
0
0
0

(हिन्दी की दशा और दिशा)भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी को याद करने का दिवस (हिन्दीभारत दिवस) सितंबर माह में सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, न्यायालयों और बैंकों में हिन्दी सप्ताह या हिन्दी पखवाडा मना

4

दिल तो है दिल

29 September 2023
1
0
0

आधुनिक भागती दौड़ती जिंदगी में लाइफस्टाइल को मेंटेन करने के लिए अपने शरीर की देखभाल के प्रति लोग जागरुक नहीं हैं,जिसके कारण आंतरिक बीमारियां हमारे भीतर धीरे धीरे पनप कर हमको कमजोर बना रही हैं।आधुनिक ज

5

मनमीत हो तुम मेरे

30 August 2024
2
0
0

मनमीत हो तुम मेरेआंखों में सजी कुछ इंतजार की घड़ियांइस तरह जैसे पत्तों पर टंगी ओस की बूंदे झिलमिलाते सितारों की तरह ।अचानक मनमीत की मीठी सी आवाज ने हौले से कान में गुनगुनाया ह

6

दीपावली की लोककथा

30 October 2024
1
1
0

दीपावली की लोककथाकार्तिक कृष्ण अमावस्या को दीपमाला करने से दरिद्रता का विनाश हो जाता है इस संबंध में हमारे घरों में दिवाली पर सुनाई जाने वाली कहानी को मैं कह रही हूं , थुरसैन देश में सत्य शर्मा

---