shabd-logo

School and friends। स्कूल और दोस्त

3 September 2022

37 Viewed 37
सब लोग सो रहे हे

मोहसिन और फैजान भी अपनी दादी के कमरे में सो रहे हे तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आती हे।

दादी ने फैजान को दरवाजा खोलने को कहा दरवाजे के बाहर यास्मीन(मां) थे जो स्कूल का टाइम होने पर दोनो भाइयों को जगाने आए थे।

दो महीनो कि छुट्टी के बाद आज स्कूल खुलने वाली थी।

यास्मीन : फैजान मोहसिन चलो उठो बेटा स्कूल का टाइम हो गया हे (प्यार से)

मोहसिन : (निंदमे) हा मम्मी हमे पता हे आज स्कूल जाना हे

फैजान : मम्मी मेरे लिए चाय रोटी और पापड़ 

यास्मीन : हा बेटा पहले तुम दोनो भाई ब्रश करलो और नहालो

दोनो भाई नहाने चले जाते हे 

यास्मीन जी कीचन में नाश्ता बना रहे हे।

दादी : बहु मेरे लिए भी नाश्ता बना दो में भी अभी उठ गई हूं (प्यार से)

यास्मीन जी : हां मां

दोनो भाई नहा के किचन में नाश्ता करते हुवे

फैजान मोहसिन से : भाई इस बार पढ़ाई में ध्यान दे देना खाली स्कूल जाने से कुछ नही होता, जो पढ़ाई किए हो उसको दिमाग में भी लेना परता हे और एग्जाम में कुछ लिखना पढ़ता है,वो तो अच्छा हे की सब लोग तुमसे इतना प्यार करते हे इसलिए चलता हे अगर फेल भी हो जाओतो।

मोहसिन फैजान से : भाई मेरी फिकर मत करो अपनी दसवीं पे ध्यान दो अगर फेल होगायेना तो कोई मजदूरी का काम भी नही मिलेगा।

फैजान : भाई तू अगर फेल होगया तो में तूझे काम पर रखलूंगा (चिढ़ाते हुवे)

मोहसिन : ऐसी नोबत नही आयेगी भाई

चलो अभी नाश्ता कर लो स्कूल का टाइम हो गया हे (यास्मीन जी दोनो को शांत कराते हुवे)

तब ही पीछे से दादी भी दोनो की बातें सुनते हुवे "किसी को नोकरी करने की जरूरत नहीं ही तुम दोनो भाई खुदका अपना कुछ अच्छा ही देखलोगे बस पढ़ाई पे ध्यान देना।

तुम दोनो भाई एक दूसरे की जान हो तुम हे ऐसा जगरना नही चाहिए चलो मोहसिन अपने बड़े भाई से माफी मांगो (दादी दोनो भाई को आदेश देते हुवे)

मोहसिन अपने भाई को गले लगाते हुवे : मुझे माफ करदो भाई लेकिन में तुम्हे मजदूरी करते हुवे देख नही पाऊंगा (हंसते हुए)

दोनो भाई मुस्कुराते हुवे स्कूल के लिए रवाना हो गए।

***************

यास्मीन जी  मेहबूब जी को जागते हुवे : आप भी उठ जाइए आप का दुकान जाने का टाइम हो गया हे।

मेहबूब जी : उन दोनो को स्कूल भेज दिया 

यास्मीन जी : हां 

मेहबूब जी : स्कूल से आने के बाद दोनो में से किसी एक को दुकान पे भेज देना क्योंकि होली का टाइम हे और ग्राहक बहोत ज्यादा हे तो किसी को भेज देना।यहीं तीन महीने तो थोड़ा धंधा अच्छा चलता हे बाद में तो बारिश के टाइम पे तो थोड़ा धंधा कम होजता हे।

यास्मीन जी : हा, में भेज दूंगी मुझे पता हे आप को  कितना टेंशन रहता है बच्चो की स्कूल की फीस घर के खर्च.

मेहबूब जी ; ऐसा कुछ नही है ऊपर वाला यहां तक लाया हे तो आगे भी वही लेके जायेगा (ऊपरवाले का शुक्रिया करते हुवे)

यास्मीन जी : आप का नाश्ता लगा दु?

मेहबूब जी : हां

************************

फैजान के दोस्त

फैजान के तीन दोस्त थे जिनका नाम *** ताहिर, सरजील, तासीन

***ताहिर की कहानी***

ताहिर फैजान का बहोत ही अच्छा दोस्त था वो उससे है के काफी मजाकिया था।

ताहिर के पापा की सामान उठाने वाली गाड़ी थी जिससे वो अपना परिवार चलाते थे।

ताहिर भी पढ़ने में काफी होशियार था लेकिन उसे स्कूल के सब बच्चो को देखकर मन ही मन ईर्षा होती थी क्योंकि उसके पिता भी मिडिल क्लास थे वो दूसरे बच्चो से हमेशा अपने आप को कंपेयर करता।

ताहिर भी फैजान की तरह किराए के मकान में रहता था लेकिन उसकी मां का परिवार बोहोत ही खुशाल और अमीर था।

फैजान स्कूल के लंच टाइम पे ताहिर के साथ उसके घर लंच करने चले जाता।

ताहिर का घर तो बड़ा नही था लेकिन उसके मां बाप का दिल बहत बड़ा था।

______________

***सरजिल की कहानी**

सरजिल भी फैजान का बेहत अच्छा दोस्त था वो बेहत शांत और शर्मिला था।

सरजील के पापा एक कंपनी में काम करते थे उनकी तनख़ा बेहत अच्छी थी और वो बड़े ईमानदार आदमी थे।

सरजील का खुद का घर था।

सरजिल पढ़ाई में होशियार था लेकिन वो कभी न कभी अपने मन में किसी चीज को लेकर परेशान सा रहता था,उसको भी ताहिर की तरह सब एक्सपेंसिव चिज़ो का शोख था,

शायद वो मन ही मन फैजान से नाराज़ था

***तासिन की कहानी***

तासिन् भी फैजान का अच्छा दोस्त था वो अपने स्कूल का सबसे माचो मैन था।

तासिन के पापा कपड़ो के टेलर थे उनकी टेलर की दुकान थी।

लेकिन तासिन महंगे महंगे कपड़े और बाइक लेके स्कूल आता था।


तो क्या हे सब का राज जानने के लिए आगे पढ़े।

धन्यवाद।





More Books by Chauhan faizan

2
Articles
Journey of life
0.0
सबसे पहले में आप को इस कहानी के लोगो से परिचय करवाता हूं। **फैजान चौहान** इस घर का सबसे बड़ा बेटा हे।फैजान को अकेला रहना और चुपचाप रहना पसंद हे वो बोहत ही शर्मिला लड़का हे. **मोहसिन चौहान** इस घर का छोटा बेटा हे।वो थोड़ा शरारती और काफी डिमांडिंग सा लड़का हे। **सरफराज चौहान** इस घर का सबसे छोटा एवं मां का लाडला बेटा हे। **मेहबूब चौहान** इनके पिता (बेहत ईमानदार और सबका खयाल रखने वाले) **यास्मीन चौहान** मां आगे और भी लोगो का परिचय में कहानी में करूंगा **फैजान पढ़ाई में बेहोत होशियार हे और वोह अभी पढ़ाई कर रहा हे फैजान अभी 10वी की पढ़ाई कर रहा हे और 6महीनो बाद उसका exam हे। **मेहबूब चौहान जो की अपनी कोल्डड्रिंक्स की शॉप चला ते हे और अपने परिवार का पेट पालते है। **यास्मीन चौहान हाउसवाइफ हे और अपने परिवार का अच्छे से खयाल रखती हे। **मोहसिन पढ़ाई में थोड़ा कमजोर हे वो अभी 8वी की पढ़ाई कर रहा हे। दोनो भाइयों की काफी अच्छी बनती है। उन दोनो भाई की एक दादी हे जिनका नाम बूनमा हे वो भी अपने सभी बेटो के बच्चो में से सबसे ज्यादा मेहबूब चौहान के बच्चो को प्यार करते हे, उनके 5लड़के हे और मेहबूब चौहान 4था सबसे छोटा बेटा हे। **बुनमा के हसबैंड के गुजर ने के बाद उन्होंने अपने बेटे मेहबूब के साथ ही रहने का फैसला किया।मेहबूब भी अपनी मां से बहोत ही प्यार करता था। वो लोग पुराने घर में रहते थे जो बुनमां के हसबैंड ने किराए पे लिया था वो लोग उसका किराया देते थे। मेहबूब जी के साथ उनका छोटा भाई भी अपनी बीवी और दो बच्चो के साथ रहता था। मेहबूब की एक छोटी बहन थी फरीदा जिसकी शादी हो चुकी थी। अब आप सब लोगो से परिचित हो चुके होंगे तो हम हमारी कहानी की शुरुवात करते हे।