Meaning of हवा in English
- That may be inflated.
- The fluid which we breathe, and which surrounds the earth; the atmosphere. It is invisible, inodorous, insipid, transparent, compressible, elastic, and ponderable.
- Symbolically: Something unsubstantial, light, or volatile.
- A particular state of the atmosphere, as respects heat, cold, moisture, etc., or as affecting the sensations; as, a smoky air, a damp air, the morning air, etc.
- Any aeriform body; a gas; as, oxygen was formerly called vital air.
- Air in motion; a light breeze; a gentle wind.
- Odoriferous or contaminated air.
- That which surrounds and influences.
- Utterance abroad; publicity; vent.
- Intelligence; information.
- A musical idea, or motive, rhythmically developed in consecutive single tones, so as to form a symmetrical and balanced whole, which may be sung by a single voice to the stanzas of a hymn or song, or even to plain prose, or played upon an instrument; a melody; a tune; an aria.
- In harmonized chorals, psalmody, part songs, etc., the part which bears the tune or melody -- in modern harmony usually the upper part -- is sometimes called the air.
- The peculiar look, appearance, and bearing of a person; mien; demeanor; as, the air of a youth; a heavy air; a lofty air.
- Peculiar appearance; apparent character; semblance; manner; style.
- An artificial or affected manner; show of pride or vanity; haughtiness; as, it is said of a person, he puts on airs.
- The representation or reproduction of the effect of the atmospheric medium through which every object in nature is viewed.
- Carriage; attitude; action; movement; as, the head of that portrait has a good air.
- The artificial motion or carriage of a horse.
- To expose to the air for the purpose of cooling, refreshing, or purifying; to ventilate; as, to air a room.
- To expose for the sake of public notice; to display ostentatiously; as, to air one's opinion.
- To expose to heat, for the purpose of expelling dampness, or of warming; as, to air linen; to air liquors.
Meaning of हवा in English
Articles Related to ‘हवा’
- महामारी
- आबो हवा
- #lyrics पिरीतिया लुटा गईल रे......
देखलस एतना सुनर चीज,
हाय रे मोरी अखियाँ...
बीच में चाँद ओकरा आजु बाजू
रहली ओकर सखियाँ...
खुशबु छिटाईल हवा इतरा गईल रे..
दिल, दिल से टकरा गईल रे....
ओकरे पs पिरीतिया लुटा गईल रे..
हम तs नादान इश्क़ चढ़ल परवान हो,
उनके अदा से हम तs भईनी जवान हो... २
लागे होठवा गुलाब, कजरारी अखियाँ,
चलावेले बान जान, हमरी मारी अखियाँ,
ओकरा चलले पs केतना ख़तरा भईल रे.....
दिल, दिल से टकरा गईल रे....
ओकरे पs पिरीतिया लुटा गईल रे.....
देखी सुघरायी हरिहर भईल मिजाज़ हो,
मन तs करता लव यू कह दिहिं आज हो.... २
बोले दिलवा ई का- का ,बातायी बतिया,
कटे दिनवा ना कईसे , बितायी रतिया,
ओकरा मुश्की पs केतना जातरा भईल रे....
दिल, दिल से टकरा गईल रे....
ओकरे पs पिरीतिया लुटा गईल रे..
~ मुन्ना प्रजापति
#post #virals #PostViral #love #shilpiraj #song #pawansingh999 #songlyrics #songwriter #bhojpuri #bhojpuri_song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics सीने से लग कर रोयेंगे 🎵🎶
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग के रोयेंगे...
सदियों गुजरे है कबसे,
सोई ना अखियाँ.... तुम्हारे
गोद में सर रख कर सोयेंगे... ।।
ये कैसा दस्तूर है दुनिया का,
करीब रखो तो दूर हो जाते हैं...
लम्हा बड़ी शख्त गुजरता है,
तन्हा रातों को हुजूर याद आतें हैं... ।
जो और फासले हुए गर तुमसे,
हम खुद को खोयेंगे....
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
गए जब से तुम नये शहर,
राह तकती है तेरी ये नजर...
कब लौट आओगे मेरे हमसफर,
टूटने को है अब मेरा सबर..... ।
उठाकर देख लेना कफन तनसे,
किसी और का ना होएंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
ढाया है वक़्त ने मुझपर,
सारे जहाँ का कहर.. ...
आती है हवा चिलमनो से भीतर,
बढ़ाती है सांसों का असर.....
हम शर्मिंदा हैं खुदसे,
अब उल्फत मे गम ना बोयेंगे...
मिले जो तुम गर हमसे,
सीने से लग कर रोयेंगे.... ।।
नोट: कोई अपनी आवाज देना चाहे, दे सकता है ।
हमे सूचित करके ।
Author Munna Prajapati
#post #virals #sad #love #new #writing #songlyrics #song #hindi #ghazals
- #poetry शिर्षक:" वो सबक थी मेरी जिंदगी का "
एक खूबसूरत, रंग बिरंगी तितली,
फूलों से उड़कर, मेरे जिशम् को
छुकर, उड़ गयी ।
जाने किस तरह, मेरी निगाहों से,
मेरे दिल में उतरकर, मुझसे,
मेरे सपनों से जुड़ गयी ।
खूब हसाती, बिलखाती, प्यार जताती,
हर पल, मेरे दिल के बाग़ीचे मे बिहार करती ।
मुझे लगा, फल है मेरी ,किसी बंदगी का,
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है,
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
जाने क्या हुआ, जलता चराग़ धुआ हुआ,
जाने कैसी हवा लगी,
किस मौसम ने उसको छुआ ,
एक पल मे कोई अपना, सपना हुआ,
जाने कहाँ छिप गयी जाकर, एक उम्र तक
मेरी नजरों को तड़पना हुआ ।
कोई बहकाया या बहक गयी,
किसी और के बाग़ीचे मे जाकर, चेहेक गयी ।
रंग उतर गया मेरे चेहरे से, आशिकी का
मुझे लगा ये मेरी मोहब्बत है...
लेकिन वो सबक थी मेरी जिंदगी का ।।
मै अकेले अंधेरों मे, खामोश रहा,
उसकी वेदना मे मदहोश रहा ।
मैने सदिओं बाद, कलम कागज से साथ की,
दिल की हर बात लिखा, और फिर
खुद से बात की ।
अभी तक कोई इश्क़ का पैग़ाम नही आया,
वो मिटा ही नही, जो रंग दिल मे समाया,
दर्द, खामोशी, सबर, चिखना, सिसकना,
मैने बहोत कुछ सिखा...
जो कुछ भी मेरे हिस्से मे आया ।
मुझे लगा, वो मौजूदगी है मेरी, गैर मौजूदगी का
मुझे लगा, वो मेरी खुदा की इबादत है...
लेकिन नहीं.....
वो सबक थी मेरी जिंदगी का... ।।
Author Munna Prajapati #love #life #sadlife #sad #post #poetrylovers #poem #poetrychallenge #viralpage #writing #writes
- झलक
- त्रासदी
- सत्यदीप
Browse Other Words By Clicking On Letters