shabd-logo

Student Motivated peom..

23 July 2022

14 Viewed 14

भूखा पेट , खाली जेब , सच्ची पढ़ाई।
विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाती है। ।

अर्थात – एक अभावग्रस्त शिक्षार्थी अपने जीवन में वह मौकाम पा लेता है , जो एक साधन संपन्न के लिए भी संभव नहीं होता। क्योंकि उस शिक्षार्थी को मालूम है मेरे पास पाने के लिए बहुत कुछ है , और खोने के लिए कुछ भी नहीं।विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता।
हारता वही है जो दिल से लड़ा नहीं होता। ”


अर्थात – विद्यार्थी जो चाहता है उसे वह निश्चय ही प्राप्त कर लेता है। जरूरत है एकाग्र चित्त और एक निष्ठा कार्य करने की ” शिक्षा तेरी अच्छी है तो , सफलता तेरी दासी है।
नियत तेरी अच्छी है तो , घर में तेरे मथुरा-काशी है। । “

अर्थात – जिस व्यक्ति की शिक्षा चाहे वह पाठ्य पुस्तक की हो या चरित्र की अच्छी होती है , उसको सफलता अवश्य मिलती है। और नियत एवं इरादे जिसके सच्चे होते हैं उसी के घर मथुरा काशी है।शिक्षार्थी को चाहिए कि वह अपनी शिक्षा अच्छे से ग्रहण करें , सफलता उसको निश्चित ही मिलेगा। अपनी नियत साफ रखें किसी भगवान के दरबार जाने की जरूरत नहीं है , दरबार स्वयं आपका घर ही हो जाएगा। का। इसके बिना वह लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।

More Books by Motivational story