Meaning of SAAN in English
Meaning of SAAN in English
Articles Related to ‘SAAN’
- #poetry शीर्षक : "बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफ़ायी भी "
बड़ी अजीब है ये तेरी रुस्वायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है,
क्या होती है प्रीतम की जुदायी भी,
जब बिछड़े तो समझ आयी है,
चाहे कोई किसी को कितना भी,
ये मोहब्बत काहा किसी को नजर आयी है,
ना मिला मुकम्मल इश्क़ मुझे भी,
उम्र गुजरी तब इस दिल को सबर आयी है,
पुकारता है कोई इश्क़ का मारा आज भी,
जहाँ निगाहें दीदार को तरस आयी है ,
किसी का प्यार इंतजार ही रहा,
नही आया वो ये आँखें बरस आयी है,
सच्चे इश्क़ के बदले आँशु दे गया,
क्या कीमत मेरे प्रीत की लगायी है,
मै लबों से गुनगुना भी नही सकता,
जो प्रेम गीत तुने मुझसे लिखवायी है,
आखिरी साँस तक मेरी होकर रहेगी,
तुझसे अच्छी तो ये तन्हायी है,
अब ये जुदा नही है मुझसे,
तेरे बाद मैने इसे ही अपनायी है ,
बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #writer #hindi #poem #poetrylovers #poets #poetrycommunity #writing #feeling
- #hindi #lyrics खुमारी है जिश्म का...
टूट जाते हैं दिल, सुख जातीं हैं आखों में पानी,
लोग बदल जाते हैं , रह जाती है अधूरी कहानी,
मै तो बेहेक गया , तुम ना बेहेक जाना,
बुरी एक बीमारी है ...इश्क़ का ,
बस एक खुमारी है...जिश्म का..... ।
बिन अब उसके, मै जी ना सकूँगा,
तन्हा अकेला गम के आँशु, मै पी ना सकूँगा ।
चाह कर भी, कुछ कर नही पाता,
ये कैसी लाचारी है.. इश्क़ का,
बुरी एक बीमारी है... इश्क़ का
बस एक खुमारी है... जिश्म का....।
सांस तो चल रही है, पर जिंदा लाश बन गया हूँ,
जो बीत जाती है, हाय वो काश हो गया हूँ ।
क्यूँ कोई हाथ थामकर, नही निभाता,
ये कैसी रिश्तेदारी है.. इश्क़ का,
बुरी एक बीमारी है.. इश्क़ का..
बस एक खुमारी है.. जिश्म का.... . ।
टूट जाते हैं दिल, सुख जातीं हैं आखों में पानी,
लोग बदल जाते हैं , रह जाती है अधूरी कहानी...
मै तो बेहेक गया.....
✍️ Author Munna Prajapati
#life #virals #love #PostViral #writer #songs #songlyrics #hit #singer #post
नोट :- यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- #lyrics #bhojpuri अथाह प्रेम छुपल् हs.......
समझीहS बाप के डांट मे, अथाह प्रेम छुपल हS... २
गलती पS मारल आ हिक भर गरियावल,
पाछे पछ्ताके उनके रोअल समझावल,
जिमवारी आ जज्बात के जूझल हS......
समझीहS बाप के डांट मे, अथाह प्रेम छुपल हS... २
ना देखले धुप छाँव ,दुनिया के बोझा उठवले हो... २
एक एक रुपिया तोहरा ला बाबू जोगवले हो...
देहिया ई उनके तर तर, पसेना मे डूबल हS....
भूल जयीहS दुनिया बाकी उनके ना छोडिहS...
समझीहS बाप के डाँट मे, अथाह प्रेम छुपल् हS..... २
चुनी चुनी तिनका बाबू, खोतवा बनवले हो... २
रुसला प तोहरा बड़ी ,प्यार से मनवले हो...
तोहरे उजियार मे, दियावा ई बुझल हS...
जईसे भी होखे उनके अंतिम सांस तक पूजिहs...
समझीहS बाप के डांट मे, अथाह प्रेम छुपल् हS.... २
अरमान भुलईले अपने, तोहके जवान कईले हो.. २
फटले कमीजीया पहिरी, तोहरा के सजईले हो..
देखलS दुनिया तोहार,जिनगी उनकरे दिहल हS...
गलती कईलS बचपन मे तु बुढारी मे माफ करिहS...
समझीहS बाप के डाँट मे, अथाह प्रेम छुपल् हS..... २
~ मुन्ना प्रजापति
#life #virals #love #feeling #writer #pawansingh999 #post #PostViral #shilpiraj #parents
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #bhojpuri याद एह दिल मे रह जाई...
ए सोना तु चली जईबु लेकिन ,तोहार
याद एह दिल मे रह जाई,
घुमी दर बदर बनके आवारा, नजारा
एह नजरिया के ना भाई,
बस गईल बाडू तु साँस मे, जिनगी
बितायीब हम अब तोहरे ही आस मे..
गुजरी जिनगी कसहुँ बाकी, जान
ई धड़कन कवनो अउरी गीत ना गुनगुनायि....
ए सोना तु चली जईबु लेकिन ,तोहार
याद एह दिल मे रह जाई.. ।
तु जवन कहलु उहे हम तs कहनी सनम,
हर पल तोहरे होके हम रहनी सनम,
खो जईबु तु कहीं केहु औरि मे जाके..
तोहरा गईला के बाद हमपे हँसी जमाना सनम.. ।
जागी रतिया के नैना, सागर भर
लोर ढरकायी....
ए सोना तु चली जईबु लेकिन, तोहार
याद एह दिल मे रह जाई.... ।
हो जाई खुद से बेकरार दिलवा ,
होई खुद खुशी करे पs लाचार दिलवा,
नाही पायी जब तोहके अखिया के सोझा....
होई बेचैन कईसे पायी करार दिलवा.. ।
फिरी आवारा मारा मारा, हाल पगला
के होई जायी.....
ए सोना तु चली जईबु लेकिन, तोहार
याद एह दिल मे रह जाई... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#PostViral #feeling #virals #songwriter #pawansingh999 #life #sadness #love #song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #hindi आओ चलें कहीं दूर...
M- F- आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ
हम हो तुम हो... और कोई दुजा ना मिले...
बड़ी मुश्किल से आया है प्यार का सावन...
बरस जाने दो.. के हम मिले.. दो फुल खिले...
आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ...
हम हो तुम हो.. और कोई दूजा ना मिले......
F- आ तो सही देख जरा, मौसम है कितना सुहाना,
तेरे मेरे प्यार का अब तो, बन गया अफसाना,
M- आजा मै तुझे ,अपनी बाहों मे भर लूँ..
दिल है बेचैन, जी भर के प्यार तुझे कर लूँ...
F- हम हैं प्यार के पंछी सजन, चलते रहेंगे सदा,
यूही दिलों के शीलशीले...
M- F - आओ चलें कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले... ..
M- हम चल रहें हैं वहाँ, जहाँ
बस इश्क़ की बात हो,
बसायें एक नयी दुनिया,खिले वो गुल
जहाँ, हमारी मुलाकात हो,
F- एक तेरे प्यार की खातीर सजना,
मैंने छोड़ा है जमाना...
कहीं बिछड़ ना जाये हमसे हमदम,
आखिरी साँस तक साथ निभाना..
M- तु है रूह से जुड़ी, ये उम्र है तेरी,
सजनी.. गर मिले जिंदगी तेरे संग मिले...
F-M- आओ चले कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले....
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #songwriter #songlyrics #songs #post #love #himeshreshammiya #viralpost2024
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- समय बहोत कीमती है, समझो :-
आज मैं आपसे एक ऐसी बात करूंगा जो शायद आपको चुभेगी, पर सच है। समय की कीमत न समझने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आपके पास समय नही है यह पढ़ने के लिए मै जानता हूँ । नृत्य कलाओ (अर्धनग्न) को देख कर आँखे तृप्त होती हैं न आपकी, यही जीवन है और शायद आप यही तक सीमित रह जायेंगे । क्या आवश्यकता है कुछ करने की, कुछ सोचने की, जीवन तो कट ही रहा है और कट भी जायेगा ।
(१) कल्पना करो एक ऐसे शख्स की, जो हर रोज सोचता है - कल से सुबह जल्दी उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा। पर वो कल कभी नहीं आता। धीरे-धीरे वो मोटा होता जाता है, बीमार पड़ता है। और एक दिन डॉक्टर कहता है - अब बहुत देर हो गई।
(२) फिर सोचो उस लड़की/ लड़का के बारे में, जो हर दिन अपने पिता से कहती / कहता है - पापा, कल आपके साथ पार्क चलूंगी/ चलूँगा। पर वो कल कभी नहीं आता। एक दिन पिता चल बसते हैं, और वो लड़की पछताती रह जाती है।
(३) सोचो उस पति के बारे में, जो हर रोज अपनी पत्नी से कहता है - बस कुछ दिन और, फिर तुम्हारे साथ वक्त बिताऊंगा। पर वो दिन कभी नहीं आते। और एक दिन पत्नी किसी और के साथ चली जाती है, और वो अकेला रह जाता है।
ये सब कहानियां अलग-अलग लग सकती हैं, पर इनमें एक बात कॉमन है - समय की कीमत न समझना। समय हम सबके लिए कीमती है, अलग-अलग है परंतु है ।
हम क्या करते हैं ? हर पल को अगले पल के लिए जीते हैं। स्कूल में सोचते हैं कॉलेज के बारे में। कॉलेज में जॉब के बारे में। जॉब में रिटायरमेंट के बारे में। और फिर ? फिर वक्त खत्म हो जाता है।
समय किसी का इंतजार नहीं करता। वो बस बीतता जाता है, चुपचाप, लगातार। और एक दिन हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि जिंदगी कब बीत गई, पता ही नहीं चला। वक़्त गुजर जाने के बाद पछतावा होता है कि काश मै वो कर लिया होता!
याद रखो, जिंदगी सिर्फ सांसों की गिनती नहीं है। ये उन पलों की गिनती है जो तुम्हारी सांस रोक दें। जो तुम्हें जीवंत महसूस कराएं।
तो क्या करें ???? 🤔
अभी जियो। हां, भविष्य के लिए प्लान करो, पर वर्तमान को मत भूलो। रोज कुछ ऐसा करो जो तुम्हें खुशी दे। खुशी मे सिर्फ खुद की खुशी नही होती कुछ अपनों की भी खुशी शामिल होती है । चाहे वो 5 मिनट ही क्यों न हो।
अपनों के साथ वक्त बिताओ। फोन रखो और उनसे बात करो। याद रखो, रिश्ते वक्त मांगते हैं, पैसे नहीं। और कोई रिश्ते ऐसे हैं भी जो सिर्फ पैसे मांगते है तो उन्हे वह भी देकर खुश रखो, उसमे क्या जाता है! परंतु एक सीमा मे ।
और सबसे जरूरी, खुद के लिए वक्त निकालो। वो किताब पढ़ो जो तुम पढ़ना चाहते थे। वो जगह घूमो जहां तुम जाना चाहते थे। हर व्यक्ति की खुशी किसी ना किसी एक चीज की जरूर होती है । शौक होती है कुछ खुद के लिए, अपने मन की खुशी के लिए करने की, वो जीवन जो तुम स्वतंत्रता से जीना चाहते हो । जियो, इन सबके लिए कुछ पल निकालो और जियो ।
क्योंकि अंत में, जब तुम पीछे मुड़कर देखोगे, तो तुम उन पलों को याद करोगे जो तुमने जिए, न कि उन पलों को जो तुमने टाले।
बहोत कीमती है इस जीवन का हर एक पल, कभी कोई एक पल भी बेवजह मत गुजरने दो । संभालो , संभलो और चलते रहो । कभी थकना नही, जो एक पल के लिए रुके, तुम मिलों दूर हो जाओगे । खयाल रहे ।
तो आज से, अभी से, इसी पल से जीना शुरू करो। क्योंकि कल किसने देखा है !
✍️ Author Munna Prajapati
Browse Other Words By Clicking On Letters