हाजिर हूं मैं एक नई और कहानी लेकर जिसमें इस बार भी सब कुछ अलग है ।तो पढ़ते रहिए गा मेरी कहानी
यह कहानी है रुद्र और आशिता की की कहानी ह
चलिए जानते हैं आशिता राणावत के बारे में और उसकी फैमिली के बारे में।
कमलजीत राणावत : यह आशिता के दादाजी है।
शांति राणावत :यह आशिता की दादी जी है।
रुचिका राणावत : यह आशिता की चाची जी हैं।
दिनेश राणावत: यह आशिता के चाचा जी।
पूनम शेखावत: यह है आशिता की बुआ जी ।
पवन शेखावत : यह है आशिता के फूफा जी।
श्रेया शेखावत: यह है आश्रिता की बुआ की बेटी।
आशिता राणावत हमारी कहानी की नायिका और इस कहानी का मेन किरदार तो जानते हैं।
इनके बारे में आशिता: एक सरल और सुलझी हुई लड़की है ।बहुत खूबसूरत है। वह कमर तक आते और लंबे स्ट्रेट बाल ,बड़ी -बड़ी आंखें , गुलाब की पंखुड़ी जैसे होंठ, आकर्षक कद काठी ,लंबाई 5 फीट 2 इंच ,रंग गोरा।
आशिता की जिंदगी बहुत ज्यादा मुश्किल रही है। बचपन में ही मां और पापा का एक कार एक्सीडेंट में उनकी डेथ हो चुकी थी । और उसके बाद वह अपने चाचा चाची फूफा बुआ और दादा जी और दादी मां के साथ रहती थी। आशिता के चाचा जी और चाची जी की मजबूरी थी कि वह आशिता को अपने साथ रखें। वरना वह दोनों तो आशिता को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। उन्हें आशिता एक नजर भी नहीं भाती थी। और दूसरी तरफ उसकी बुआ फूफा और दादा जी दादी जी थे जो उस पर जान छिड़कने थे। श्रेया भी उसे अपनी बड़ी बहन मानती थी और उसकी उसके साथ बहुत बनती थी। और आशिता इसी बात से खुश थी।
वह अपने चाचा चाची की बातों को नजरअंदाज ही करा करती थी । उसके चाचा चाची ने उसे अपने साथ इसलिए रखा था कि बस दौलत पा सके। और कुछ नहीं आप जानते हैं आशिता किसी से प्यार करती थी आज तक उसने यह बात किसी को भी नहीं बताया बार किसी मजबूरी की वजह से उसे रूद्र से शादी करनी पड़ती है और आशिता जिससे प्यार करती है वह भी उसे शायद धोखा दे रहा था।
रूद्र राजवंश के बारे में और उसकी फैमिली के बारे में।
रुद्र के दादा जी : अमर राजवंश ।
यह रुद्र की दादी मां: लता राजवंश
प्रीति राजवंश : यह रुद्र की मां है।
आदित्य राजवंश: यह रूद्र के पापा है ।
अशोक राजवंश : यह रूद्र के चाचा जी हैं।
रितिका राजवंश: यह रूद्र के चाची जी है।
शिवानी राजवंश : यह रूद्र की लाडली और छोटी बहन है।
अभिमन्यु राजवंश : रुद्र का छोटा भाई है।
तो अब जानते हैं। रूद्र राजवंश के बारे में हाइट 5 फिट 6 इंच ,रंग सफेद गोरा ,बाल काले और सलीके से सेट किए हुए, आंखें गहरी ब्राउन रंग की, और जीम में घंटों बिताए हुए बनाई हुई ।बॉडी अच्छी खासी कद काठी के मालिक थे रूद्र।
रूद्र का स्वभाव बहुत गुस्सैल था। वह छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करता था। उससे ऑफिस में हर इंसान डरता था रूद्र।
इंडियास नंबर वन बिजनेस टायकून रूद्र राजवंश एंड इंडियास नंबर वन बैचलर बिजनेसमैन था रूद्र। अपने फैमिली से बहुत खुश था। उसकी फैमिली उससे बहुत प्यार करती है । बट कुछ ऐसा होता है जिससे रूद्र उनके एक फैसले से थोड़ा नाराज हो जाता है । और वह फैसला था उसके शादी का और वह भी आशिता के साथ । क्योंकि वह किसी और से प्यार करता था। उसने उसे धोखा दिया था।
और वह किसी को भी अपने साथ खेलने नहीं चाहता था ।इसी वजह ।
1. क्या रुद्र और आशिता करेंगे यह शादी??
2. कौन सी मजबूरी थी आशिता की यह शादी करने के लिए ??
3. क्या निभा पाएंगे रूद्र और आशिता यह शादी??
4. कौन है वह इंसान जिससे आश्रिता प्यार करती थी ??
5. कौन है वह लड़की जिसने रूद्र जैसे लड़के को धोखा दिया था??
6. क्या आशिता और रूद्र कभी एक दूसरे से प्यार कर पाएंगे??
7. एक दूसरे को समझ पाएंगे ??
जाने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी शादी :एक प्यार भरी मजबूरी♥️♥️
@💙 miss complicated 💙
अपनी समीक्षा और रेटिंग्स जरूर दीजिएगा। इस कहानी पर यह कहानी मेरे लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है ।पहली बार किसी कंपटीशन में भाग लिया है ।तो मेरी कहानी को जितना हो सके उतना शेयर कीजिएगा ।और जितना हो सके उतना पढिए गा ।थैंक्स फॉर द सपोर्ट।😍😍🤗