छत्तीसगढ़ फेमस सेलेब्रिटी और दिग्गज कलाकार ममता चंद्राकर और तुलेंद्र यादव जी ने छत्तीसगढ़ कला संस्कृति को गौरवान्वित किया है अरपा पैरी के धार छत्तीसगढ़ राजकीय गीत है जिसकी रचना नरेंद्र वर्मा जी ने किया है अरपा पैरी के धार गीत को नरेंद्र वर्मा जी ने बड़े ही सूझबूझ और शानदार तरीके से अपनी मन की अभिलाषा को मां छत्तीसगढ़ मां धरती को समर्पित किया है इस गीत को छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर कही जाने वाली गायिका ममता चंद्राकर जी ने स्वर दिया है और तुलेंद्र यादव जी रंगमंच रामलीला के महानायक है तुलेंद्र यादव जी ने रामलीला में युवराज अंगद का पात्र निभाया है जो रामायण में बहुत लोकप्रिय है तुलेद्र यादव जी ने बहुत से नाटक में भी अभिनय करके छत्तीसगढ़ में अपना नाम अंकित किया है 
