Meaning of संगत in English
- That which accompanies; something that attends as a circumstance, or which is added to give greater completeness to the principal thing, or by way of ornament, or for the sake of symmetry.
- A part performed by instruments, accompanying another part or parts performed by voices; the subordinate part, or parts, accompanying the voice or a principal instrument; also, the harmony of a figured bass.
- Capable of existing in harmony; congruous; suitable; not repugnant; -- usually followed by with.
- Possessing firmness or fixedness; firm; hard; solid.
- Having agreement with itself or with something else; having harmony among its parts; possesing unity; accordant; harmonious; congruous; compatible; uniform; not contradictory.
- Living or acting in conformity with one's belief or professions.
- Sufferable; tolerable; endurable.
Meaning of संगत in English
Articles Related to ‘संगत’
- #lyrics हमरे ला बनवले तोहरा के कुदरत..
M- तोहार सूरत दिल मे बसल बा,
जन्मो जनम के सपना सजल बा... २
बसालs हमके तु आपना दिल मे... २
हमरे ला बनवले तोहरा के कुदरत..
F- ना शकल ना सूरत ,नाहीं बाटे,
तोहार कवनो जरूरत... २
छोड़ी द रहतीय मानs मोरी बतिया...२
हद से ज्यादा बाड़s तु उड़त.....
ना शकल ना सूरत, नाही बाटे,
तोहार कवनो जरूरत....
M- बानालs हमके आपन संगतिया.. २
हो गईल बा तोहसे साची पिरीतिया...
भहुआ धनुहिया कारी रे केसिया... २
कमर कमान लागे नटराज मुरत
F- ना शकल ना सूरत, नाहीं बाटे,
तोहार कवनो जरूरत... २
छोड़ी द रहतिया मानs मोरी बतिया.. २
हद से ज्यादा बाड़s तु उड़त......
M- जियब ना तोहरा बिन जाने जाना.. २
हो गईल बा दिल तोहरा उल्फत मे दिवाना...
तोहार बहिया बिन कटी ना रहिया... २
हद से ज्यादा बाटे तोहसे मोहब्बत..
F- ना चाहि शकल ना सूरत , हमके
तs बाटे तहरे जरूरत...
थाम लs बहिया ए हो मोर सईया... २
तोहरे संगत से बा सफर ई पुरत...
~ मुन्ना प्रजापति
#writer #feeling #virals #life #bhojpuri #songwriter #songlyrics #song #pawansingh999
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏
- गलत लोगों का साथ रहना, बहोत हानिकारक है, ख्याल करें :-
मैं आपसे दिल की बात करूंगा। वो बात जो शायद आप सुनना नहीं चाहते, पर जो सच है।
जानते हो, जिंदगी एक सफर है। और इस सफर में हमारे साथी कौन हैं, ये बहुत मायने रखता है।
मुझे याद है, मेरा एक दोस्त था - अमन ( कल्पनिक नाम)। कितना होशियार था वो। लेकिन फिर क्या हुआ? गलत दोस्तों के चक्कर में फंस गया। धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ गया। आज जब उसे देखता हूं तो दिल दुखता है। वो चमकती आंखें अब खाली सी हो गई हैं।
फिर सोनू की कहानी है ( मैने कहीं पढ़ा है )। प्यार में अंधा होकर एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो उसे समझती ही नहीं थी। आज वो घर में रहता है, पर अकेला महसूस करता है। उसकी मुस्कुराहट कहीं खो गई है।
और रीना (यह उदाहरण ली गई है )? उसने अपने माता-पिता की बात मानकर एक ऐसे शख्स से शादी कर ली जो उसे पसंद ही नहीं था। आज वो जिंदा है, पर जी नहीं रही।
मैं ये सब देखकर सोचता हूं - क्यों हम अपनी जिंदगी को इतना कम आंकते हैं? क्यों हम गलत लोगों को इतनी अहमियत देते हैं?
दोस्तो, समझो। गलत लोग सिर्फ हमारा वक्त ही नहीं बर्बाद करते, वे हमारी रूह को भी तोड़ देते हैं। वे हमारे सपनों को कुचल देते हैं। हमारी हंसी छीन लेते हैं।
लेकिन याद रखो, अभी भी देर नहीं हुई है। अगर आप गलत लोगों से घिरे हुए हैं, तो बाहर निकलने की हिम्मत जुटाओ। हां, मुश्किल होगा। दर्द होगा। लेकिन ये दर्द उस दर्द से कम होगा जो आप अपनी पूरी जिंदगी गलत लोगों के साथ रहकर झेलोगे।
अपने आप से प्यार करो। अपने सपनों को अहमियत दो। सही लोगों को अपनी जिंदगी में जगह दो। वो लोग जो आपको ऊपर उठाएं, आपको प्रेरित करें, आपकी खुशियों में खुश हों।
क्योंकि अंत में, जिंदगी बहुत छोटी है। इसे उन लोगों के साथ जियो जो इसे खूबसूरत बनाते हैं, न कि बर्बाद करते हैं।
माँ बाप को भी अपने बच्चों के प्रति विचार करने का आग्रह करता हूँ । जो अपने बच्चों को पुराने उसूलों पर चलाते हैं और अपने अनुसार उनके भविष्य को निश्चित करना चाहते हैं ।
नही ऐसा क्यूँ होगा कोई, हर एक इंसान अलग अलग खूबियों से सुसज्जित है उसे अपने खूबियों पर काम करने दीजिये, वो एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा ।
अगर आप मे काबिलियत है और आप उस जगह पर नहीं हैं तो क्यूँ नही हो! सोचो तुम्हे वही पर होना है, अगर तुम कहीं और हो तो क्यूँ!
तुम कभी सफल नही होंगे । जीवन भर संघर्ष ही संघर्ष रहेगा । कभी दिल को खुशी नही मिल सकती ।
ख्याल करो, सोचो और जो हुनर तुम मे है उसके साथ आगे बढ़ो । जो लगे की तुम्हारे लिए सही नही है, उससे खुद को किनारा कर लो । दूर हो जाओ । संगत का प्रभाव इंसान को ले डूबता है कहीं का नही छोड़ता । ये मेरी बातें कहीं लिख लेना और जीवन भर याद रखना ।
मै उतना बड़ा ज्ञानी तो नही परंतु जो मन में आया मैने समझाने की कोशिश की है अब आगे आपकी इच्छा । धन्यवाद🙏
✍️ Author Munna Prajapati
Browse Other Words By Clicking On Letters