Meaning of मुलाक़ात in English
- A species of lyric poetry so composed as to contain a refrain or repetition which recurs according to a fixed law, and a limited number of rhymes recurring also by rule.
- See Rondo, 1.
Meaning of मुलाक़ात in English
English usage of मुलाक़ात
Articles Related to ‘मुलाक़ात’
- एक अजाने मुसाफिर से मुलाकात
- पहली मुलाकात।
- हमारी पहली मुलाकात.. 🤔😢😢💔💔 #love #sadlife #sad #view #memory #author #viral #fillingsad
- क्या खयाल है मुलाकात की 🥰🌹✍️💕✍️✍️#love #filling #poetrychallenge
- #lyrics #hindisong #new #dute
M-F- तुमने कही हर बात मगर,
चुप ही रहें हैं हम.....
हमने सुनी हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम....... ।
M- जाने वो कैसी बात थी,
मिलन की पेहली रात थी..... 2
F- घबरा रहा था मन मेरा,
टूट रहा था तन मेरा..... ।
तुम तो किये हर बात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
तुमने कही........ चुप ही.......
M- हमने सुनी.......... चुप........ ।
M- कैसे कहूँ तु कितनी खास है,
हर लम्हा तु दिल के पास है..... 2
F- सजन बढ़ने ना देना दूरियाँ,
चाहे कोई भी हो मजबूरियाँ... ।
M- होठों ने की मुलाकात मगर,
चुप ही रहे हैं हम.....
F- तुमने कही......... चुप ही......
M- हमने सुनी........ चुप ही...... ।
~ Author Munna Prajapati #lyricist #viral #post #newpost #song #bollywood #songs #writer #poet
नोट:- यदि कोई इस गीत को अपनी आवाज मे व्यापारिक तौर पर रिलीज करना चाहता है तो कर सकता है परंतु हमारी अनुमति लेकर । हमारा अनुमति लेना अनिवार्य है । धन्यवाद 🙏
- #lyrics #bhojpuri जवनिया के भार...
सखी कब होई सजन से मुलाकात.. २
ना सहाला जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला जवनिया के भार..... ।
रहीं हक बके तकिया के धके,
सापाना मे सेजिया साजायीं...
कुछउ ना मिले हम तड़पीले,
कईसे आ केसे हम बतायीं....
जगले बीत जाला रोज आधी रात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार....
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.....।
एहि रे सवानावा चढ़ल सतराहावा,
कर नाहीं पायीं हम पढ़ायी....
टूटता बदन अउरी छछनता मन,
बा नेहिया के जोर केहु करे ना चढ़ायी..
केहु ले लिहित् उमरिया उधार... २
ना सहाला अब जवनिया के भार..
हाय केहु करे ना बियाहवा के बात.. २
ना सहाला अब जवनिया के भार.... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#love #virals #life #writer #PostViral #songlyrics #song #heart #hottrend #trendingsongs
नोट: यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #poetry " कोई गीत या प्रीत, ऐसे ही नही बनते "
रिश्ते निभाने के लिए, दो हाथ लगतें हैं,
और आपको ये आसान बात लगतें हैं ।
व्यक्तित्व उसमे नहीं जिसमे,
आपके आत्म सम्मान लगतें हैं ।।
धन कमाना है जीने के लिए सच है मगर,
खयाल यह भी रहे, करम मरने के बाद लगतें हैं ।
बस आज ही तो है, कल कहाँ है ,
अंतिम चरण में सिर्फ शमशान लगतें हैं ।।
सबकी दौड़ जारी है, एक दूसरे के पीछे,
कोई हमसे आगे ना निकल जाय...!
ये इंसान नहीं, बेईमानों के जात लगतें हैं ।
कुछ इंसान, यहाँ सर्वज्ञानि हैं, खुद में,
हमे तो ,ये सब , नादान लगतें हैं ।।
मै समय हूँ मुझे, खुद पर कोई रोक नहीं,
प्रत्येक अवस्था नये मुलाकात लगतें हैं ।
समझो, जीवन का सच जानने के लिए,
एक सच्चे और अच्छे, ईमान लगतें हैं ।।
कोई गीत या प्रीत , ऐसे ही नहीं बनते,
रचित, उनमे हमारे जज्बात लगतें हैं ।
युगों - युगों तक जीवित रहने के लिए,
तन मन से, महाबीर और वर्धमान लगतें हैं ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #poetry #poem #life #realtalk #Real #writer #writing #virals #motivation #hindi #imotional
- #poetry शीर्षक: "अपने हुश्न के व्यापार में... सफल हो गया कोई "
बड़ी मजा आता है खामोश रहकर,
किसी की होशियारी को देखने में ।
प्यार बढ़ता है किसी को ,
ना बताकर प्यार करने में ।
बड़ा अच्छा लगता है,
किसी के खातिर खुद को तबाह करने में ।
खुशी होती है बहोत खुद को,
किसी के लिए सवारने में ।
बहोत अच्छी बात है, एक से अधिक
लोगों को बचाकर, खुद एक को मारने में ।
मोहब्बत में मुलाकात वही है,
जो हो.. दो जीश्म एक जान करने में ।
किसी को मन का जख्म मत देना,
एक उम्र लगती है भरने में ।
ये इश्क़ आग का दरिया है, सच मे
कोई जल गया है इसको पार करने में ।
मेरा इश्क़ मुकम्मल ना हो सका,
मैने देर कर दिया इजहार करने में ।
ये तुम कभी भूलकर भी मत करना,
मै बिखर गया प्यार करने में ।
मेरी दौलत लूट गयी,
किसी का श्रृंगार करने में ।
सफल हो गया कोई, दिल के बाजार में,
मुझसे मोहब्बत के आड़ में,
अपने हुश्न के व्यापार मे.. सफल हो गया कोई ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#safar #virals #love #sadness #hindi #viralpage #poem #poetrylovers #poetrychallenge
- #ghazal झुटा है हर सवाब यहाँ....
किससे तालुक रखे,किससे दिल लगाएं कोई,
झुटा है हर सवाब,फरेब छुपाये हुए सोए कोई ।
हम तो वफा करते मगर ,आपने ही दफा किये.. ३
बेजूबा हुए हमको बुलाये कोई....
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई...
जला है घर अपना, धुआँ भी कहीं नजर नहीं आता... ३
जले दरख़्त आरे बुझाए कोई...
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई....
हम भूल बैठे के अपना, नहीं है यहाँ अपना कोई.... ३
लूट गए कितना समझाए कोई....
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई....
काश वो मुलाकात ,उनसे फिर एक बार हो जाए... ३
काश सच से अवगत कराये कोई...
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई.....
सूझ बुझ से जरा थम के, कोई भी रिश्ता बनाना साथी... ३
लुभायेंगी बड़ी अदा - ए कोई....
झुटा है हर सवाब, फरेब छुपाए हुए सोए कोई
किससे तालुक रखे, किससे दिल लगाए कोई..... ।
~ मुन्ना प्रजापति
सवाब = पुण्य
#life #virals #songwriter #songlyrics #singer #pawansingh999 #hindi #hindisong #writing
नोट :- यदि आप इस गीत गजल को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics तोहरा से प्यार हो गईल....
ए हो दिलरुबा,सुनs हामार महबूबा.. २
तोहरे के सोचतानी, देखतानी शामो सुबा...
तोहरे के सोचतानी तोहरे के देखतानी
तोहरे ही रटतानी धुन...
की तोहरा से प्यार हो गईल हो...
तोहरा से प्यार हो गईल.... ।
हयी जी फुर्फुरी हो गईल,
तोहार प्यार जरूरी हो गईल,
दिलवा बेचैन रहता,
हॉनी करार जरूरी हो गईल,
बिसरे ना तोहरी सुरतिया,
ऐतबार जरूरी हो गईल,
सजवनी सपना जाने हम केतना,
साकार जरूरी हो गईल ।
कबो नाही सोचनी कबो नाही जननी
होला प्यार एतना रंगीन....
की तोहरा से प्यार हो गईल हो...
तोहरा से प्यार हो गईल... ।
जानु हम चाहिले जेतना ,
केहु ना चाहि हो ओतना ,
हमारा प्यार के गेहराई बा,
समंदर में पानी के एतना,
हम खुश किस्मत बानी हो,
तू आसमान के सुनर तारा,
तोहरे ही इश्क़ में जाना,
हम हो गईनी आवारा... ।
कब तोहसे बात होई कब मुलाकात होई
कब होई दुगो चुन - मून.....
की तोहरा से प्यार हो गईल हो....
तोहरा से प्यार हो गईल... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#post #PostViral #song #songlyrics #songwriter #pawansingh999 #shilpiraj #virals #writing
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics देख ली मैने भी एक दफा
सारा शहर भरी निगाह तकता रहा,
मन ही मन हुशन को चखता रहा,
देख ली मैने भी एक दफा,
चाँद इतराने लगा..
हुयी मद होश फ़िज़ा..
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने भी एक दफा.... ।
पलकें झुकाई जब उसने मुस्काते हुए,
मै उसका हो गया नजरें मिलाते हुए ।
मैने खोया खुद से, खुद को उसमे ढूंढ ना पाया,
जाने कैसे उसने, मुझको अपने अखियों मे समाया ।
सारी सारी रात खयालों मे उसके,
मै जगने लगा.......
चाँद इतराने लगा... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने एक दफा.........
है खबर उसको फिर भी, क्यूँ है बेखबर,
ढूढ़ती है अब तो हर पल, उसको मेरी नजर ।
बस एक ही मुलाकात मे,
मुझको दीवाना कर दिया,
अपने इश्क़ का रंग, मेरे रग रग मे भर दिया ।
देखकर उसका शोख़ बदन, लब हुआ खामोश
दिल हुआ फिदा......
चांद इतराने लगा..... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा...
जो देख ली मैने उसे.. एक दफा...... ।।
Author Munna Prajapati
#view #life #virals #love #viralpage #singers #writing #song #songlyrics #songwriter #songwriting #pawansingh #himeshreshammiyaofficial #hindi #hindisong
नोट:- आप यदि व्यापारिक तौर पर इस गीत को रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । अनुमति अनिवार्य है 🙏। 078978 68625
- #lyrics #bhojpuri ए हो बेशरम.. जातारु...
का तू कहबु हो, काहे हामार होके तु रहबु हो,
चल दिहलू दूर हमसे, काहे दिल लगईलू हमसे,
कईसे मिटईबु प्यार के रंग कईसे निभईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह मशुम दिल पर सितम...... ।
जब - जब उ तोहके सातायी देखिह,
बरसी नैना तड़पबु याद हामार आयी ।
केहु केतनो करी प्यार बाकी ,
हमारा जस, नाही रूह मे बासायी....
पईबु धन दौलतीय बाकी ,
हमारा जस मन नाहीं पईबु हो...
लाख खुशी दी केहु पर, हमसा
अर्पन नाही पईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम..... ।
पिरीतिया के मोल गोरी नाही चुकईलू हो,
खाईल किरिया कसम एके पल मे भुलईलू हो ,
पूछे रचित ए जग मे ,कईसे बची
प्रीत रीत, जे तू ना बचईलू हो.... ।
होई घनघोर घटा मगर,
बरसात नाहीं पईबु हो,
करबु केतनों मुलाकात मगर, उ
जज्बात नाही पाईबु हो,
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो....
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम...... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#song #songwriter #songlyrics #writing #writer #singer #post #sad #life #virals #pawansingh999 #shilpiraj #love
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #hindi आओ चलें कहीं दूर...
M- F- आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ
हम हो तुम हो... और कोई दुजा ना मिले...
बड़ी मुश्किल से आया है प्यार का सावन...
बरस जाने दो.. के हम मिले.. दो फुल खिले...
आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ...
हम हो तुम हो.. और कोई दूजा ना मिले......
F- आ तो सही देख जरा, मौसम है कितना सुहाना,
तेरे मेरे प्यार का अब तो, बन गया अफसाना,
M- आजा मै तुझे ,अपनी बाहों मे भर लूँ..
दिल है बेचैन, जी भर के प्यार तुझे कर लूँ...
F- हम हैं प्यार के पंछी सजन, चलते रहेंगे सदा,
यूही दिलों के शीलशीले...
M- F - आओ चलें कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले... ..
M- हम चल रहें हैं वहाँ, जहाँ
बस इश्क़ की बात हो,
बसायें एक नयी दुनिया,खिले वो गुल
जहाँ, हमारी मुलाकात हो,
F- एक तेरे प्यार की खातीर सजना,
मैंने छोड़ा है जमाना...
कहीं बिछड़ ना जाये हमसे हमदम,
आखिरी साँस तक साथ निभाना..
M- तु है रूह से जुड़ी, ये उम्र है तेरी,
सजनी.. गर मिले जिंदगी तेरे संग मिले...
F-M- आओ चले कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले....
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #songwriter #songlyrics #songs #post #love #himeshreshammiya #viralpost2024
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
Browse Other Words By Clicking On Letters