Meaning of दूरी in English
- The space between two objects; the length of a line, especially the shortest line joining two points or things that are separate; measure of separation in place.
- Remoteness of place; a remote place.
- A space marked out in the last part of a race course.
- Relative space, between troops in ranks, measured from front to rear; -- contrasted with interval, which is measured from right to left.
- Space between two antagonists in fencing.
- The part of a picture which contains the representation of those objects which are the farthest away, esp. in a landscape.
- Ideal disjunction; discrepancy; contrariety.
- Length or interval of time; period, past or future, between two eras or events.
- The remoteness or reserve which respect requires; hence, respect; ceremoniousness.
- A withholding of intimacy; alienation; coldness; disagreement; variance; restraint; reserve.
- Remoteness in succession or relation; as, the distance between a descendant and his ancestor.
- The interval between two notes; as, the distance of a fourth or seventh.
- To place at a distance or remotely.
- To cause to appear as if at a distance; to make seem remote.
- To outstrip by as much as a distance (see Distance, n., 3); to leave far behind; to surpass greatly.
- of Distance
- The state of being far off; distance; remoteness.
- of Space
Meaning of दूरी in English
Articles Related to ‘दूरी’
- वो सर्द रात- 2
- #poetry शिर्षक "गुजर रहा है अब मोहब्बत का जमाना "
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई....
झूठा साबित हो रहा है, अब तो प्रेम का पैमाना,
अब रिश्तों मे बगैर मुनाफे के,
कोई सीन नही करेगा कोई ।।
ये पीढ़ी आखिरी थी, दिल को दुखा लिया हमने,
अपने आखों के आँशु, आँखों मे ही सुखा लिया हमने,
अब तो लोग जिश्म से खेलेंगे और चलते बनेंगे...
जो जल रहा था चराग़, आशियाने मे,
अब तो उसे भी बुझा लिया हमने ।
गर जिंदा रहा तो देखूंगा, तुम्हारे बच्चों का कारनामा.. ...
यकीन मानो मर्द का,हर रात रंगीन करेगा कोई....
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
तुम देखना कुछ ही सालों मे,
कोई आये - जाए नही रह पायेगा मलालों मे,
हर रोज दूसरा होगा, निगाहों के इन खयालों मे,
तुम ढुंढोगे पुस्तक के पन्नों मे,
जबाब रहेगा पूछे गए शवालों मे ।
तुम डाटते रह जाओगे,
तुम सिखाते रह जाओगे..
कुछ असर नहीं करेगा तुम्हारा ताना ...
यकीन मानो तुम्हारे उसूलों का तौहीन करेगा कोई...
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
इश्क़ नही, जिश्म की चाहत पूरी की जायेगी,
नये जमाने के नाम पर, हर कहानी अधूरी की जायेगी,
अपनापन मिट जायेगा, रिश्तों की अहमियत मे दूरी की जायेगी,
ना चाहते हुए भी, कुछ अजीब
चरित्रों की मंजूरी दी जायेगी ।
खत्म होगा मोहब्बत करने और निभाने का अफसाना...
यकीन मानो उम्र से पहले मिलकर,
खुद को हसीन करेगा कोई....
अब तो गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नहीं करेगा कोई.. ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #love #life #view #virals #Real #truth #new #future #writes #writing
- प्रज्ञान
- आश्रित
Browse Other Words By Clicking On Letters