Meaning of गली in English
- A narrow passage; especially a walk or passage in a garden or park, bordered by rows of trees or bushes; a bordered way.
- A narrow passage or way in a city, as distinct from a public street.
- A passageway between rows of pews in a church.
- Any passage having the entrance represented as wider than the exit, so as to give the appearance of length.
- The space between two rows of compositors' stands in a printing office.
- A choice taw or marble.
- An alley.
- Alone.
- A passageway between fences or hedges which is not traveled as a highroad; an alley between buildings; a narrow way among trees, rocks, and other natural obstructions; hence, in a general sense, a narrow passageway; as, a lane between lines of men, or through a field of ice.
Meaning of गली in English
Articles Related to ‘गली’
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
- गली जीवन की
- कैद
- ग़ज़ल
Browse Other Words By Clicking On Letters