shabd-logo

About Madhuri Raghuwanshi

मास्टर एप्टीट्यूड ? आखिर हमारे जीवन में किस तरह इसकी भूमिका होती समझते हैं इसे.... जब सभी बातें कोरी धुंधली सी लगने लगे और कोई मोटिवेशन काम न आए तब स्वयं को आत्म अभिप्रेरित रखना ही मास्टर एप्टीट्यूड है। मास्टर एप्टीट्यूड का सामान्य अर्थ समझे तो एक सकारात्मक सोच के साथ व्यक्ति स्वयं को अभिप्रेरित रखते हुए अपने जीवन में उन सभी आयामों को प्राप्त कर सकता है जिन्हें वो प्राप्त करना चाहता है। कोई भी व्यक्ति जब तक स्वयं को नहीं जान लेता की वो क्या करना चाहता है किसी भी क्षेत्र में या जीवन में भी,, तब तक वह भटकाव का अनुसरण करता रहता ये हम सबकी जिंदगी का एक हिस्सा है इससे कोई नहीं छूटता,,,,, फिर भी जो इन कमियों को देखकर समझकर अपनी रुचियों,आपसी संबंधों ,,,संतुलित जीवनशैली को समन्वय करके रखता है वही व्यक्ति जीवन में सही पथ का अनुसरण करता है। कहा भी जाता है आशावाद को एक चिंगाड़ी की लौ भी सूरज का तेज नजर आती हैं। इसलिए केवल सबको दिखाने के लिए नहीं ख़ुद के लिए भी पलों को जीना सीखिए। जीवन की गाड़ी जितनी तेज है भागोगे तो गिरने का भय जीने नहीं देगा और संभलकर चलोगे तो हल पल खुशनुमा एहसास कराएगा।। एक कोशिश जो इस पर लिखने की करे आप सभी के सानिध्य में कुछ त्रुटी नजर आए तो क्षमा करना इसमें कुछ सुधार लगे तो आप कमेंट में बता सकते हैं। धन्यवाद 🙏 माधुरी 🛶

Other Language Profiles

Awards and Certificates

prize-icon
दैनिक लेखन प्रतियोगिता2022-05-11
prize-icon
दैनिक लेखन प्रतियोगिता2021-12-28
prize-icon
दैनिक लेखन प्रतियोगिता2021-12-15

Articles of Madhuri Raghuwanshi

no articles);
No Article Found
---