Meaning of साँस लेनेवाला in English
- One who inhales.
- An apparatus for inhaling any vapor or volatile substance, as ether or chloroform, for medicinal purposes.
- A contrivance to filter, as air, in order to protect the lungs from inhaling damp or cold air, noxious gases, dust, etc.; also, the respiratory apparatus for divers.
Meaning of साँस लेनेवाला in English
English usage of साँस लेनेवाला
Synonyms of ‘साँस लेनेवाला’
Antonyms of ‘साँस लेनेवाला’
Articles Related to ‘साँस लेनेवाला’
- #poetry शीर्षक : "बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफ़ायी भी "
बड़ी अजीब है ये तेरी रुस्वायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है,
क्या होती है प्रीतम की जुदायी भी,
जब बिछड़े तो समझ आयी है,
चाहे कोई किसी को कितना भी,
ये मोहब्बत काहा किसी को नजर आयी है,
ना मिला मुकम्मल इश्क़ मुझे भी,
उम्र गुजरी तब इस दिल को सबर आयी है,
पुकारता है कोई इश्क़ का मारा आज भी,
जहाँ निगाहें दीदार को तरस आयी है ,
किसी का प्यार इंतजार ही रहा,
नही आया वो ये आँखें बरस आयी है,
सच्चे इश्क़ के बदले आँशु दे गया,
क्या कीमत मेरे प्रीत की लगायी है,
मै लबों से गुनगुना भी नही सकता,
जो प्रेम गीत तुने मुझसे लिखवायी है,
आखिरी साँस तक मेरी होकर रहेगी,
तुझसे अच्छी तो ये तन्हायी है,
अब ये जुदा नही है मुझसे,
तेरे बाद मैने इसे ही अपनायी है ,
बड़ी अजीब है ये तेरी बेवफायी भी,
जितना भूलना चाहा याद उतनी आयी है ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#life #virals #writer #hindi #poem #poetrylovers #poets #poetrycommunity #writing #feeling
- #lyrics #bhojpuri याद एह दिल मे रह जाई...
ए सोना तु चली जईबु लेकिन ,तोहार
याद एह दिल मे रह जाई,
घुमी दर बदर बनके आवारा, नजारा
एह नजरिया के ना भाई,
बस गईल बाडू तु साँस मे, जिनगी
बितायीब हम अब तोहरे ही आस मे..
गुजरी जिनगी कसहुँ बाकी, जान
ई धड़कन कवनो अउरी गीत ना गुनगुनायि....
ए सोना तु चली जईबु लेकिन ,तोहार
याद एह दिल मे रह जाई.. ।
तु जवन कहलु उहे हम तs कहनी सनम,
हर पल तोहरे होके हम रहनी सनम,
खो जईबु तु कहीं केहु औरि मे जाके..
तोहरा गईला के बाद हमपे हँसी जमाना सनम.. ।
जागी रतिया के नैना, सागर भर
लोर ढरकायी....
ए सोना तु चली जईबु लेकिन, तोहार
याद एह दिल मे रह जाई.... ।
हो जाई खुद से बेकरार दिलवा ,
होई खुद खुशी करे पs लाचार दिलवा,
नाही पायी जब तोहके अखिया के सोझा....
होई बेचैन कईसे पायी करार दिलवा.. ।
फिरी आवारा मारा मारा, हाल पगला
के होई जायी.....
ए सोना तु चली जईबु लेकिन, तोहार
याद एह दिल मे रह जाई... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#PostViral #feeling #virals #songwriter #pawansingh999 #life #sadness #love #song
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics #hindi आओ चलें कहीं दूर...
M- F- आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ
हम हो तुम हो... और कोई दुजा ना मिले...
बड़ी मुश्किल से आया है प्यार का सावन...
बरस जाने दो.. के हम मिले.. दो फुल खिले...
आओ चलें कहीं दूर चले.. जहाँ...
हम हो तुम हो.. और कोई दूजा ना मिले......
F- आ तो सही देख जरा, मौसम है कितना सुहाना,
तेरे मेरे प्यार का अब तो, बन गया अफसाना,
M- आजा मै तुझे ,अपनी बाहों मे भर लूँ..
दिल है बेचैन, जी भर के प्यार तुझे कर लूँ...
F- हम हैं प्यार के पंछी सजन, चलते रहेंगे सदा,
यूही दिलों के शीलशीले...
M- F - आओ चलें कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले... ..
M- हम चल रहें हैं वहाँ, जहाँ
बस इश्क़ की बात हो,
बसायें एक नयी दुनिया,खिले वो गुल
जहाँ, हमारी मुलाकात हो,
F- एक तेरे प्यार की खातीर सजना,
मैंने छोड़ा है जमाना...
कहीं बिछड़ ना जाये हमसे हमदम,
आखिरी साँस तक साथ निभाना..
M- तु है रूह से जुड़ी, ये उम्र है तेरी,
सजनी.. गर मिले जिंदगी तेरे संग मिले...
F-M- आओ चले कहीं दूर चलें.. जहाँ..
हम हो तुम हो.. और कोई दुजा ना मिले....
✍️ Author Munna Prajapati
#virals #songwriter #songlyrics #songs #post #love #himeshreshammiya #viralpost2024
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
Browse Other Words By Clicking On Letters