Meaning of मद in English
- Also; as an additional article.
- An article; a separate particular in an account; as, the items in a bill.
- A hint; an innuendo.
- A short article in a newspaper; a paragraph; as, an item concerning the weather.
- To make a note or memorandum of.
Articles Related to ‘मद’
- #lyrics मै हूँ इश्क़ का रोगी...
इन नजरों ने देखा, ये खूबसूरत चांद सा चेहरा,
अब और कुछ करता नहीं,
कर रहा है आपके हुश्न का पेहरा.... २
ये दिल तो अब आपसे प्यार कर रहा है,
इंतजार है मुझे, आप कब करोगी.....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी...... ।
आप ही को मन अपना मान बैठा,
है ये सपना या सच मै अंजान बैठा,
आ रहा है मजा ना है कोई खबर...
बांध लिया दिल ने प्रीत की पगड़ी मुरैठा ।
मोहब्बत का तूफान अब आसमान चढ़ रहा है,
ऐतबार है मुझे, तुम कब समझोगी....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी..... ।
बेपनाह मोहब्बत ये नादाँ कर रहा है,
आपके नाम ये दोनो जहाँ कर रहा है,
समझो ना इस दिल की माशुमियत को...
खामोश मद भरी निगाहों से बयाँ कर रहा है ।
पढ़ो ना ऐसे जैसे कोई तुम्हे पढ़ रहा है,
सच्चा प्यार है मुझे, तुम कब करोगी....
मै तो हूँ एक इश्क़ का रोगी..... ।
✍️ Author Munna Prajapati
#writer #life #love #PostViral #public #song #songlyrics #songwriter #view
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें हैं परंतु हमारी अनुमति लेकर, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- #lyrics देख ली मैने भी एक दफा
सारा शहर भरी निगाह तकता रहा,
मन ही मन हुशन को चखता रहा,
देख ली मैने भी एक दफा,
चाँद इतराने लगा..
हुयी मद होश फ़िज़ा..
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने भी एक दफा.... ।
पलकें झुकाई जब उसने मुस्काते हुए,
मै उसका हो गया नजरें मिलाते हुए ।
मैने खोया खुद से, खुद को उसमे ढूंढ ना पाया,
जाने कैसे उसने, मुझको अपने अखियों मे समाया ।
सारी सारी रात खयालों मे उसके,
मै जगने लगा.......
चाँद इतराने लगा... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा
जो देख ली मैने एक दफा.........
है खबर उसको फिर भी, क्यूँ है बेखबर,
ढूढ़ती है अब तो हर पल, उसको मेरी नजर ।
बस एक ही मुलाकात मे,
मुझको दीवाना कर दिया,
अपने इश्क़ का रंग, मेरे रग रग मे भर दिया ।
देखकर उसका शोख़ बदन, लब हुआ खामोश
दिल हुआ फिदा......
चांद इतराने लगा..... हुयी मदहोश फ़िज़ा...
बलखाने लगी कमसिन अदा...
जो देख ली मैने उसे.. एक दफा...... ।।
Author Munna Prajapati
#view #life #virals #love #viralpage #singers #writing #song #songlyrics #songwriter #songwriting #pawansingh #himeshreshammiyaofficial #hindi #hindisong
नोट:- आप यदि व्यापारिक तौर पर इस गीत को रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकतें है परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद । अनुमति अनिवार्य है 🙏। 078978 68625
Browse Other Words By Clicking On Letters