Meaning of पिछला in English
- The female of the red deer, of which the male is the stag.
- A spotted food fish of the genus Epinephelus, as E. apua of Bermuda, and E. Drummond-hayi of Florida; -- called also coney, John Paw, spotted hind.
- A domestic; a servant.
- A peasant; a rustic; a farm servant.
- In the rear; -- opposed to front; of or pertaining to the part or end which follows or is behind, in opposition to the part which leads or is before; as, the hind legs or hind feet of a quadruped; the hind man in a procession.
- Going before in time; being or happening before something else; antecedent; prior; as, previous arrangements; a previous illness.
Meaning of पिछला in English
Articles Related to ‘पिछला’
- शीर्षक:"बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ "
बड़ी पुरानी डायरी है ,
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।
भुला नही हूँ, याद है मुझे,
यह वही है जगह जहाँ,
से मै फिसला हूँ ।।
बर्षों हो गए उससे बिछड़े,
हर रात यह सोच कर सोया,
और नींद नही आयी,
अर्षों बाद जब उसे देखा,
तो याद आया मुझको,
वो तो मेरे जेहेन मे है ,
मै उससे नही बिछड़ा हूँ ।।
मै गिरा भी तो इस कदर
गिरा उसकी चाहत में,
उम्र गुजर गया पर
अभी तक सम्भला ही नही,
बसाकर हृदय में उसको
गली गली ढूंढा , पर वो
अपना मिला ही नही,
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
मैंने उसे अपना सब कुछ बना बैठा,
बिना सोचे उसे मैंने,
अपनी सांसों मे सना बैठा,
बड़ी लंबी कतार थी
उसके आशिकों की ,
जाकर अंत में मालूम हुआ,
के मै तो पिछला हूँ...
बड़ी पुरानी डायरी है
जिसे मै लेकर निकला हूँ ।।
✍️ मुन्ना प्रजापति
उत्तर प्रदेश, कुशीनगर
Browse Other Words By Clicking On Letters