Meaning of गहरा in English
- Extending far below the surface; of great perpendicular dimension (measured from the surface downward, and distinguished from high, which is measured upward); far to the bottom; having a certain depth; as, a deep sea.
- Extending far back from the front or outer part; of great horizontal dimension (measured backward from the front or nearer part, mouth, etc.); as, a deep cave or recess or wound; a gallery ten seats deep; a company of soldiers six files deep.
- Low in situation; lying far below the general surface; as, a deep valley.
- Hard to penetrate or comprehend; profound; -- opposed to shallow or superficial; intricate; mysterious; not obvious; obscure; as, a deep subject or plot.
- Of penetrating or far-reaching intellect; not superficial; thoroughly skilled; sagacious; cunning.
- Profound; thorough; complete; unmixed; intense; heavy; heartfelt; as, deep distress; deep melancholy; deep horror.
- Strongly colored; dark; intense; not light or thin; as, deep blue or crimson.
- Of low tone; full-toned; not high or sharp; grave; heavy.
- Muddy; boggy; sandy; -- said of roads.
- To a great depth; with depth; far down; profoundly; deeply.
- That which is deep, especially deep water, as the sea or ocean; an abyss; a great depth.
- That which is profound, not easily fathomed, or incomprehensible; a moral or spiritual depth or abyss.
- To make deep or deeper; to increase the depth of; to sink lower; as, to deepen a well or a channel.
- To make darker or more intense; to darken; as, the event deepened the prevailing gloom.
- To make more poignant or affecting; to increase in degree; as, to deepen grief or sorrow.
- To make more grave or low in tone; as, to deepen the tones of an organ.
- To become deeper; as, the water deepens at every cast of the lead; the plot deepens.
- of Deepen
- At or to a great depth; far below the surface; as, to sink deeply.
- Profoundly; thoroughly; not superficially; in a high degree; intensely; as, deeply skilled in ethics.
- Very; with a tendency to darkness of color.
- Gravely; with low or deep tone; as, a deeply toned instrument.
- With profound skill; with art or intricacy; as, a deeply laid plot or intrigue.
Meaning of गहरा in English
Articles Related to ‘गहरा’
- किताबें पढने के लिए वक़्त कहाँ है किसी के पास, पूरी दुनिया तो परदे पर दिखायी जाने वाली काल्पनिक चलचित्रों के पीछे दौड़ रही है और अपने आप को अंधकार में लेकर जा रही है । जो जो वास्तवीक ज्ञान पुस्तकों में है वो चलचित्रों मे नही । आप एक मिनट से कम समय की वीडियो देखतें हैं और प्रत्येक मिनट के बाद दूसरी वीडियो देखतें हैं इनके बीच आप अपने मस्तिस्क की स्थिरता को बड़ी तेजी से बदलतें है ।
लगातार एक प्रभाव, दूसरा प्रभाव फिर तुरंत तीसरा प्रभाव, ऐसे ही लगातार स्थिरता, अपनी सोच, उद्देश्य, लक्ष्य आदि को बदलतें हैं जिसके वजह से आप अपने जीवन मे किसी एक लक्ष्य पर स्थिर नहीं रह पाएंगे । स्वभाविक सी बात है इस तरह की क्रियाएँ आपकी स्थिरता को भंग करती है और आप खुद को रोक नही पाते । जब कोई चीज थोड़ी सी ज्यादा समय लेती है या फिर समझ में नही आती तो आप उसे तुरंत छोड़ देते हैं । परंतु आप उसे समझने या किसी एक ही विषय पर गहरा अध्ययन करने की कोशिश नही करते । इंसान की यह सबसे बड़ी दुर्बलता है । जिससे कि वह अपने लक्ष्य को पाने मे चुक जाता है ।
कोई भी बड़ी चीज क्षणिक सोचने से या क्षणिक अध्ययन से पूर्ण नही होती उसके लिए वक़्त चाहिए होता है । और यह तो हमारे मस्तिस्क से निकल चुका है । एक मिनट से अधिक हम किसी एक विषय पर तो सोच ही नही सकते ।
हम जब तक रिल्स देख रहे होते हैं हमारा मस्तिस्क उसके विषय में सोचता है, जो हम देख रहे होतें हैं । परंतु किताबें, जिसमे प्रत्येक शब्द लिखे हुए हैं, उसे आप बार-बार पढ़ सकते हैं । उसे सोच सकते हैं । उसके अनुसार आप अपने जीवन को सक्रिय कर सकते हैं । यह जो मोबाइल फोन का दौर है, यह हमे उस अंधकार के तरफ ले कर जा रहा है जहाँ चारो तरफ कोई भी चराग़ नही । पुस्तकें मनुष्य का मार्गदर्शक हैं । ऐसा नहीं की मै पुस्तकें लिख रहा हूँ तो ही ये सारी बातें कर रहा हूँ! यदि आप इस बात का विचार करना चाहे तो भी नही कर सकते । और नाही यहा तक पहुँच सकतें है जहाँ तक हमने यह कल्पना की है । हम आधुनिक दौर मे जरूर जा रहे हैं परंतु यह भी सत्य है की हम अपने आप को कहीं खो रहें है ।
चलिए जरा सा सोच कर देखिये –
यदि गूगल बंद हो जाय ! यदि इंटरनेट काम ना करे तो हमारा क्या अवस्था हो जायेगा ।
जब मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) समाप्त होता है तो इसके बगैर हम इक दिन नही रह पाते, कैसे भी हमे रिचार्ज करवाना ही है । इसका अर्थ यह है की हम किसी के अधीन होते जा रहें हैं । हमारी मानसिकता , हमारे मस्तिस्क पर किसी और का अधिकार हो रहा है । हम मानसिक रूप से किसी और का गुलाम होते जा रहें हैं । आप अपनी आँखें खोलिए और देखिये । हम 1947 मे आजाद हुए थे सत्य है मगर अब फिर हम खुद को गुलामी की तरफ ले जा रहें हैं , आधुनिकता समझकर ।
✍️😰✅🤔 Author Munna Prajapati
#PostViral #healthy #Risky #life #lifestyle #bad #harmful #mobiles #network
#virals
- हिन्दू धर्म वाले शादियों में हल्दी एवं मेहंदी का महत्व
- आधुनिक सोनेट का अनुपम किताब
- सावन
- वो सर्द रात- 13
Browse Other Words By Clicking On Letters