#poetry शिर्षक : " तुम बस राम राम चिल्लाते हो "
बड़ी राम - राम चिल्लाते हो,
क्या तुम राम का मतलब भी जानते हो ।
वो क्यु इस जग में पूजे जातें हैं,
क्यु वो पूर्षोत्तम कहलातें हैं ।
श्री हरि का रूप होकर भी,
साधारण मनुष्य का जीवन जीते है ,
वन में सिया, अनुज के संग,
कुए का पानी भी पीते हैं ।
तुम सब कुछ भूल जाओगे,
एक पल जो तुम पर आ जाए,
प्रत्येक क्षण जो उन पर बीतें हैं ।
उन्होंने पिता के वचन का सम्मान किया,
राज्य छोड़, चौदह वर्ष का वनवास लिया,
उन्होंने उसका भी आदर, सम्मान किया,
जिसने उनका अपमान किया ।
वन - वन भटके, दर - दर भटके,
जाने कितनों का उद्धार किया ,
जो भटके थे अपने कर्तव्यों से,
उनके चरित्र मे सुधार किया ,
और अंततः रावण को मारा
सारे जग का उद्धार किया ।
कुछ तो सीखो कुछ तो समझो,
किस तरह हमको चलना है,
धीर, वीर, गंभीर हृदय से,
किस तरह जग मे संभलना है ।
कर्तव्यों पर अपने तुम अडिग रहना,
छाए चाहे घटा घनघोर,
रघुकुल को कीर्ति, यश, सम्मान मिला,
जग को एक पुरषोत्तम राम मिला,
और धीरे- धीरे एक - एक करके
चारो भाई चल दिये, सरयू की ओर ।
तुम बस राम- राम चिल्लाते हो,
क्या तुम श्री राम जस बन पाते हो,
क्या कभी पिता का पैर दबाते हो,
कभी भी प्रेम भाई को,
लक्ष्मण सा जताते हो,
क्या तुम भीलनी का झूठा खाते हो,
तुम बस राम राम चिल्लाते हो,
क्या तुम राम का मतलब भी जानते हो ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #poem #poetrylovers #poetrychallenge #virals #viewers #RamMandirAyodhya #RamTemple #ramlala #rammandir #bhakti #bhaktichallenge #writing
नोट:- please don't copy, share direct 🙏
🙏🙏जय श्री राम🙏🙏