#poetry शीर्षक : " तुम्हारा तो कुछ नही जाता... "
तुम्हारा तो कुछ नहीं जाता,
हमारी खुशी छीन जाती है...
दिलों के अरमां टूटते हैं,
जवानी जख्म बनती है । तुम्हारा..
मोहब्बत असल करता है,
वही जो दीन होता है....
अमीरी चम चमाती बिस्तरों पर,
तुम खुद से बिछती हो,
भरे दौलत के कमरे मे यकीनन,
तुम तो जचती हो । तुम्हारा....
शहर के हर अमीरों के नजर मे ,
तुम तो बसती हो,
कोई बाहों मे भर ले छु ले तुमको
कुछ ना कहती हो,
पाकर तुझको जाने कितनो की
रातें रंगीन हो जाती हैं । तुम्हारा...
मोहब्बत खेल समझती हो,
कभी भी खेल जाती हो,
चंद रुपयों मे बदन को बेच आती हो,
बड़े अरमान पाले हैं तुम्हारे चाहने वाले,
जतन तो कर जवानी की ,गयी
तो फिर ना मिलती है । तुम्हारा....
किसी को किस्मत से मिलते हैं सचे,
दिल मे रखने वाले,
गौर कर ले जरा ना गुरुर कर हुश्न पर,
चंद पैसों मे दिल की जमीन जाती है...
तुम्हारा तो कुछ नही जाता, हमारी
खुशी छीन जाती है । तुम्हारा....
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#hindi #writer #virals #PostViral #poem #poemchallenge #poet