बहन जिंदगी तबाह हो जाती है :
जब किसी लड़की की शादी होती है तो उसे अपने पति और उस घर का होकर रहना चाहिए । एक विवाहित लड़की के लिए वह घर वो लोग ही सब कुछ होते हैं । जिंदगी वहीं पर सवरति है ना की पिता के घर । चाहे आपका मायका कितना भी धनी क्यूँ ना हो, या दिले इंसान ही क्यूँ ना हो । किसी लड़की को उम्र भर नाही उसका पिता साथ दे सकता है और नाही उसका भाई ।
उसके पति का घर - परिवार चाहे जैसा भी हो एक लड़की को उनके अनुसार ढलकर अपने आप को और उस परिवार को सवारना चाहिए । यही एक विवाहित लड़की का धर्म होता है । कहने वाले लाखों तरह की बातें करतें हैं मगर असल जिंदगी मे कोई साथ नही देता । कोई भी पति अपनी पत्नी को कुछ भी कहता है तो पत्नी को सुनना चाहिए और उसका अनुसरण भी करना चाहिए क्युकी वो आपको कभी गलत नही कहेगा.. । उसने आपके साथ अपना भविष्य सोचा है । आपके साथ जीने मरने का वचन दिया है ।
लड़की जब ससुराल जाती है शादी करके तो उसे वो लोग अच्छे नही लगते और उन्हे कभी बहू बुरी लगने लगती है कब तक..?
जब तक आप एक दूसरे को समझ नही जाते है तब तक.. । इसी दौरान कोई कोई लड़की परेशान होकर अपने घर भाग जातीं हैं वापस, हजारों गिले शिकवे कहने लगती हैं ।
कभी कभी तो कुछ लोगो के बहकावे मे आकर पति और पति के घरवालों पर मुकदमा भी दर्ज करा देती है पोलिस थाने मे । अब वो बेचारे फस जाते हैं क्युकी लड़की का तो सब कोई सुनेगा । है ना.... ! कुछ दिनों के लिए लड़की को बड़ा मजा आता है । कुछ लोग उसकी बड़ी सराहना करते है । ससुराल वाले परेशान होते हैं, कोर्ट - थाने, पुलिस- वकील इत्यादि.। कुछ दिनों बाद मामला खतम होता है, लड़का फिर से दूसरी शादी कर लेता है और अपना वैवाहिक जीवन शुरू करता है । और वो लड़की जो घर भाग गयी थी उम्र के पडाव मे धीरे धीरे उसके अपने लोग गैर होने लगते हैं । वो जो चार बदन के चाहने वाले थे वो भी ढलती शाम खिसकने लगतें हैं । और उस लड़की की जिंदगी मे अंधेरा छा जाता है । किसी के नजरों मे नही रह पाती । कोई उसे देखना नही चाहता । उसका खूबसूरत चेहरा मनहुश हो जाता है । जिंदगी तबाह हो जाती है । यदि उस लड़की की दूसरी शादी होती भी है तो उस वो प्यार कभी नही मिल सकता जो उस उसका पहला पति देने वाला था ।
तत्पश्चात उसे समझ आता है, उन अंधेरों मे के कौन मेरा था और कौन नही । मै गलत थी या वो जिसे मैने बेवजह परेशान किया । उसके दिल को चोट पहुचायी जिसने मुझे अपने दिल मे जगह दी थी ।
लड़कियों ये बहकाने वाले तो सिर्फ बहकातें हैं, तुम्हे उचाईयों पर चढ़ाते हैं । वहाँ तुम्हे पहुँचने के बाद वो भी दूर हो जायेगा तुमसे जो तुम्हारे बहुत करीब था । किसी भी दिशा में तुम्हे कोई भी नजर नही आयेगा । तुम्हारी आँखें सिर्फ आँशु बहायेंगी तुम्हारा दिल सिर्फ पछताएगा । जीवन मे अंधेरा होगा और जिंदगी नर्क बन जायेगी । इसलिए मेरी प्यारी बहन किसी के बहकावे में आकर अपना वैवाहिक जीवन नष्ट ना करें । जिस हाल मे हो आप अपने पति का साथ दो और सुख - दुख हर पल एक साथ गुजारो ।
" जीवन मोहब्बत में मशरूफ है,
बुझ जायेगा चराग़ बस करनी जरा सी चूक है "
लेखक : मुन्ना प्रजापति
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, 274409