#lyrics #hindi गुजर जिंदगी से....
गुजर जिंदगी से...
जब तु गुजर रहा है तो मै भी गुजर जाऊंगा,
ये ना सोचना के तेरे बगैर मर जाऊंगा,
बस खसारा है कुछ पल का जो तेरे साथ गुजरा...
ये खता ना होगी दोबारा अब मै सुधर जाऊंगा... ।
भले ही कश्ती बीच भवर मे है ,
ना कोई सहारा है ना कोई किनारा है..
तकलीफ तो होगी जरा सी जीने मे,
इश्क़ ने किया रुस्वाई का इशारा है... ।
ये ना सोचना के मै बिखर जाऊंगा...
बस खसारा है कुछ पल का जो तेरे साथ गुजरा..
ये खता ना होगी दोबारा अब मै सुधर जाऊंगा.... ।
हुआ सो हुआ अब ना होगा प्यार,
सब था तुझसे अब सब कुछ टूट गया..
हो गया अंजाना कहीं कोई दीवाना,
मेरा हाथ जो तेरे हाथों से छुट गया... ।
इश्क़ ऐतबार मुह पे मुकर जाऊंगा...
बस खसारा है कुछ पल का जो तेरे साथ गुजरा..
ये खता ना होगी दोबारा अब मै सुधर जाऊंगा... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#love #hindi #virals #writer #post #songwriter #pawansingh999 #songlyrics #sad
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद , हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५