#ghazal जवां है दो दिल.....
लबों को लबों से मिलने दो,
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो ।
नजर मिलाने से पहले तुम नजर दिखाते हो,
खुश है कोई किसी मे दिखने दो...
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो ...
तलाश थी सदियों से आज मिला है कोई,
दिल डूबा है किसी मे ग़ज़ल लिखने दो..
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो ...
बड़ी मासूम है मन क्यु धड़कने बढ़ाते हो,
सीखनी है इश्क़ मुझे सिखने दो..
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो...
हो जायेगा जखम सुई क्यु चुभाते हो,
है दरार ए लीवाज़ मुझे सिलने दो..
जवां है दो दिल एक फुल खिलने दो...
ठहरे हुए पानी मे पत्थर क्यों मारते हो,
है मुकद्दर नदियों का समंदर मिलने दो.. ..
जवां हैं दो दिल एक फुल खिलने दो...
गुजारिश है शाख पे बैठे परिंदो को मत मारो,
है जिंदगी उनकी भी मुन्ना जी लेने दो...
जवां है दिल एक फुल खिलने दो... ।
~ मुन्ना प्रजापति (उ. प्र.)
#PostViral #hindi #writer #songwriter #songlyrics #gajal #song #lyrics #lyricschallenge #indian #singer #poetrylovers
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 078978 68625