Meaning of हर जगह पर होना in English
- Existence everywhere, or in places, at the same time; omnipresence; as, the ubiquity of God is not disputed by those who admit his existence.
- The doctrine, as formulated by Luther, that Christ's glorified body is omnipresent.
Meaning of हर जगह पर होना in English
English usage of हर जगह पर होना
Synonyms of ‘हर जगह पर होना’
Antonyms of ‘हर जगह पर होना’
Articles Related to ‘हर जगह पर होना’
- कड़कती बिजलियां...
- उफ़ बेचारा...
- मिलन की घड़ी...
- मुर्दों की आवाज़...
- विशेष दिवस
- काली पहाड़ी की चुड़ैल...
- हर रातों को पूनम कह दूँ
- हारे हुए को और क्या हरा ओगे
- रंगभूमि
- भाग-4 "जानती थी वो "
- अनोखा रिश्ता
- त्रिया चरित्र की प्रिया।।
- दीपावली की लोककथा
- निशब्द
- आप सब को नवरात्र शुभकामनाएं
- मैं पुरखों के घर आया था
- वो 5 साल की बच्ची का बाल सुलभ दुस्साहस
- इंसानियत
- Ek aur kahani
- लॉकडाउन में पड़ोसन टीचर को चोदा- 2
- Chapter 1
- बेटे:- पिता के राजकुमार
- दूरियों का खूंटा
- मन में जैसा घटेगा
- बेटियाँ
- "अद्वितीय परिप्रेक्ष्य: अपने तरीके से परिवर्तन नेविगेट करना"
- मत कहो
- धार्मिक अज्ञान
- कितनी मासूम होती है बेटियां
- कुछ ग़ज़ल सी
- भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
- Love shayari..
- हर इंसान सोने लगा है
- #poetry शीर्षक : " एक पल तो गुजारा है तूने "
चलो उम्र ना सही,
मेरा एक लम्हा तो सवारा है तूने,
वादा किए आखिरी सास तक की,
पर होते ही उड़ गए...
चलो जिंदगी का,
एक पल तो गुजारा है तूने ।
तबाह कर गया मुझको,
लब्जों मे बया भी नही कर सकता,
किया कितना खसारा है तूने,
पतझड़ का मौसम हो गयी है जिंदगी,
मेरा छीना एक - एक सहारा है तूने ।
मेरी मुश्किलें... उम्र के साथ
बढ़ती जा रही है,
कैसे कह दूँ...
दर्दों से मुझको उबारा है तूने,
जो तुम चल दिये..
अपनी यादों को भी लेकर जाते,
खुद को बसाकर...
अपने दिल से मुझको, नकारा है तूने ।
ये हवाएँ... ये फिजायें...
खुशबु नही लाती... अब...
पहले की तरह,
लगता है गुलशन को भी
बदन से उतारा है तूने,
वो लबों की मुश्कान तेरी...
ख्वाबों मे भी दिल को चिर जाती है,
जाने क्यूँ... और कैसे...
मेरी मोहब्बत को, किया किनारा है तूने ।
वफा, एहतराम.. जो कुछ भी है,
तेरे - मेरे दरमियाँ.. इश्क़ में
सारा का सारा.. हमारा है,
ऐ साथी , साथ छोड़ जाना तेरा,
हर शाम गुजारती है मयखाना मेरा,
संभलना कहीं तुझे भी
कोई छोड़ ना जाए...
किया गलत इशारा है तूने ।
वादा किये आखिरी सास तक की
पर होते ही उड़ गए,
चलो जिंदगी का....
एक पल तो गुजारा है तूने..... ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #virals #love #sadness #new #sad #sadlife
- दोहे- दर्शन
- ancestors' house
- वो सर्द रात- 2
- जिंदगी मेरी कहानी
- कारगिल युद्ध के दौरान लिखी मेरी कविता
- अभी अभी
- एक कप चाय
- भूखे लकड़बग्घे...
- जता दीजिये
- सत्य होता सामने
- नव धारायें
- अनादि
- no division
- धाराओं में बदलाव
- सौगंध से अंजाम तक
- उनका व्यापार
- माँ
- स्वार्थ
- जीवन की दिशा
- मेरा पहला शेर शब्द पर
- कविता
- यही सच है
- Hindi diwas
- इसरो का आदित्य
- श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। {2}
- जीवन
- टूट गई एक कली
- छोर
- "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय शैक्षिक डिग्री को मान्यता देने की जटिलताओं को नेविगेट करना"
- शुरू होना नही रहना है
- माँ शारदे
- Ek Ladki Ki Kahani
- लौह पुरुष
- कैसा दौर
- #डिजिटलीकरण---
- शतरंज की बिसात
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव। "{1}
- किस्मत
- "श्रीमदभागवत गीता पर स्व के भाव" {००}
- हकीकत
- “जानती थी वो”
- "'"🧑🍳 मूंग दाल के चिले की सब्जी ""🫕
- भारतीय हूं गर्व मुझे खुद पर 15 October 2021
- वो सर्द रात...
- आशा
- भारत में डाक टिकट
- जरा संभल कर
- साथ दो कदम
- भाग्य से कर्म तक
- विश्वामित्र-मेनका
- ट्रान्सफर
- भारत में कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य 2024: चुनौतियाँ, समाधान और आगे की राह
- देखना कुछ लिखा है मैने, चाहत के उन पन्नों पर,
#poetrychallenge #viral #writer ...
- कैसे विश्वास करूँ मै तुझ पर ✍️✍️👍🙏🙏✅💔#post #love #viral #painting #motivation #sad #writer
- #lyrics #bhojpuri ए हो बेशरम.. जातारु...
का तू कहबु हो, काहे हामार होके तु रहबु हो,
चल दिहलू दूर हमसे, काहे दिल लगईलू हमसे,
कईसे मिटईबु प्यार के रंग कईसे निभईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह मशुम दिल पर सितम...... ।
जब - जब उ तोहके सातायी देखिह,
बरसी नैना तड़पबु याद हामार आयी ।
केहु केतनो करी प्यार बाकी ,
हमारा जस, नाही रूह मे बासायी....
पईबु धन दौलतीय बाकी ,
हमारा जस मन नाहीं पईबु हो...
लाख खुशी दी केहु पर, हमसा
अर्पन नाही पईबु हो...
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो...
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम..... ।
पिरीतिया के मोल गोरी नाही चुकईलू हो,
खाईल किरिया कसम एके पल मे भुलईलू हो ,
पूछे रचित ए जग मे ,कईसे बची
प्रीत रीत, जे तू ना बचईलू हो.... ।
होई घनघोर घटा मगर,
बरसात नाहीं पईबु हो,
करबु केतनों मुलाकात मगर, उ
जज्बात नाही पाईबु हो,
पईबु हजार बाकी हमके भूल नाहीं पईबु हो....
ए हो बेशरम जातारु कईके,
एह माशुम दिल पर सितम...... ।
~ मुन्ना प्रजापति
#song #songwriter #songlyrics #writing #writer #singer #post #sad #life #virals #pawansingh999 #shilpiraj #love
नोट : यदि आप इस गीत को व्यापारिक तौर पर रिकॉर्ड करके रिलीज करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं परंतु हमारी अनुमति लेने के बाद, हमारी अनुमति अनिवार्य है । धन्यवाद🙏 +९१७८९७८६८६२५
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- आप बस अपने परवरिश पर
भरोशा रखना पापा...
आपके बच्चे वह कभी नहीं करेंगे
जो गलत है ... 🙏
~ मुन्ना प्रजापति
#Respect #and #love #for #my #father
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- #lyrics #songs श्री राम आने वाले हैं 🎤 Author Munna Prajapati : शुभ दीपावली 🙏 : प्रभु आप सब पर कृपा बनाये रखे । आपका परिवार धन धान्य तथा खुशियोँ से परिपूर्ण रहे 🙏🙏
- Get certificate for compelling the book named "दिल का लगाव " By Blue Star Publication, आप भी यह पुस्तक पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकतें हैं amazon पर मिल जायेगा । बहोत सुंदर कहानियाँ प्रस्तुत की गयी है ।
- #poetry शिर्षक "गुजर रहा है अब मोहब्बत का जमाना "
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई....
झूठा साबित हो रहा है, अब तो प्रेम का पैमाना,
अब रिश्तों मे बगैर मुनाफे के,
कोई सीन नही करेगा कोई ।।
ये पीढ़ी आखिरी थी, दिल को दुखा लिया हमने,
अपने आखों के आँशु, आँखों मे ही सुखा लिया हमने,
अब तो लोग जिश्म से खेलेंगे और चलते बनेंगे...
जो जल रहा था चराग़, आशियाने मे,
अब तो उसे भी बुझा लिया हमने ।
गर जिंदा रहा तो देखूंगा, तुम्हारे बच्चों का कारनामा.. ...
यकीन मानो मर्द का,हर रात रंगीन करेगा कोई....
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
तुम देखना कुछ ही सालों मे,
कोई आये - जाए नही रह पायेगा मलालों मे,
हर रोज दूसरा होगा, निगाहों के इन खयालों मे,
तुम ढुंढोगे पुस्तक के पन्नों मे,
जबाब रहेगा पूछे गए शवालों मे ।
तुम डाटते रह जाओगे,
तुम सिखाते रह जाओगे..
कुछ असर नहीं करेगा तुम्हारा ताना ...
यकीन मानो तुम्हारे उसूलों का तौहीन करेगा कोई...
अब गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नही करेगा कोई.. ।।
इश्क़ नही, जिश्म की चाहत पूरी की जायेगी,
नये जमाने के नाम पर, हर कहानी अधूरी की जायेगी,
अपनापन मिट जायेगा, रिश्तों की अहमियत मे दूरी की जायेगी,
ना चाहते हुए भी, कुछ अजीब
चरित्रों की मंजूरी दी जायेगी ।
खत्म होगा मोहब्बत करने और निभाने का अफसाना...
यकीन मानो उम्र से पहले मिलकर,
खुद को हसीन करेगा कोई....
अब तो गुजर रहा है वो जमाना,
अब किसी पर भी यकीन नहीं करेगा कोई.. ।।
✍️ Author Munna Prajapati
#post #love #life #view #virals #Real #truth #new #future #writes #writing
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- चाह परवाज़ की
- दिव्य दर्शन के द्वारा,दीपावली के शुभ अवसर पर.. प्राप्त सम्मान पत्र.. "दीपोत्सव साहित्य सम्मान 2023 " के लिए विजय शर्मा जी को दिल से धन्यवाद... 🙏💕.. शुभ दीपावली...
Author Munna Prajapati #success #successful #filling #viral #post #trend #viralpage
- फोन पे पैसे कट जाए तो क्या करें PhonePe ऐसी स्थिति में गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment‚9589-675-378 फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें: 24 ÷7/ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें!..फोन पे पैसे कट जाए
- जातिगत जनगणना भारत में जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग हमेशा से रही है. जनगणना से अलग-अलग जातियों की संख्या के आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश रहती है. लोगों के बीच असमानताओं को दूर करने के लिए जातिगत जनगणना की जरूरत होती
Browse Other Words By Clicking On Letters